Class 7

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1

प्रश्न 1.
अपनी कक्षा के किन्हीं दस (10) विद्यार्थियों की ऊँचाइयों का परिसर ज्ञात कीजिए।
हल :
माना कक्षा के किन्हीं दस (10) विद्यार्थियों की ऊँचाई (सेमी में)
148, 150, 146, 152, 155, 140, 160, 158, 147 और 142 है।
आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर
140, 142, 146, 147, 148, 150, 152, 155, 158 और 160
विद्यार्थियों की ऊँचाइयों का परिसर
= 160 – 140 = 20 सेमी।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1

प्रश्न 2.
कक्षा के एक मूल्यांकन में प्राप्त किए गए निम्नलिखित अंकों को एक सारणीबद्ध रूप में संगठित कीजिए :
4, 6, 7, 5, 3, 5, 4, 5, 2, 6
2, 5, 1, 9, 6, 5, 8, 4, 6, 7
(i) सबसे बड़ा अंक कौन-सा है?
(ii) सबसे छोटा अंक कौन-सा है?
(iii) इन आँकड़ों का परिसर क्या है ?
(iv) अंकगणितीय माध्य ज्ञात कीजिए।
हल :
अंकों को सारणीबद्ध रूप में लिखने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1 - 1
(i) सबसे बड़ा अंक = 9
(ii) सबसे छोटा अंक = 1
(iii) परिसर = 9 – 1 = 8
(iv) माध्य = \(\frac{\Sigma f_{i} x_{i}}{\Sigma f_{i}}=\frac{100}{20}\) = 5

प्रश्न 3.
प्रथम 5 पूर्ण संख्याओं का माध्य ज्ञात कीजिए।
हल :
प्रथम 5 पूर्ण संख्याएँ 0, 1, 2, 3 और 4 हैं।
माध्य = \(\frac{0+1+2+3+4}{5}=\frac{10}{2}\) = 5 उत्तर

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1

प्रश्न 4.
एक क्रिकेट खिलाड़ी ने 8 पारियों में निम्नलिखित रन बनाए :
58, 76, 40, 35, 46, 50, 0, 100
उनका माध्य स्कोर या रन ज्ञात कीजिए।
हल:
कुल स्कोर = 58 + 76 + 40 + 35 + 46 + 50 + 0 + 100
= 405
प्रेक्षणों की संख्या – 8
माध्य = \(\frac {1}{2}\) उत्तर

प्रश्न 5.
निम्नलिखित सारणी प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा चार खेलों में अर्जित किए गए अंकों को दर्शाती है:

खिलाड़ी खेल
1
खेल
2
खेल
3
खेल
4
A 14 16 10 10
B 0 8 6 4
C 8 11 खेला नहीं 13

अब निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(i) प्रत्येक खेल में 4 द्वारा अर्जित औसत अंक ज्ञात करने के लिए माध्य ज्ञात कीजिए।
(ii) प्रत्येक खेल में C द्वारा अर्जित माध्य अंक ज्ञात करने के लिए आप कल अंकों को 3 से भाग देंगे या 4 से? क्यों ?
(iii) B ने सभी चार खेलों में भाग लिया है। आप उसके अंकों का माध्य किस प्रकार ज्ञात करेंगे?
(iv) किसका प्रदर्शन सबसे अच्छा है?
हल :
(i) A के प्रत्येक खेल के लिए माध्य
= \(\frac{14+16+10+10}{4}=\frac{50}{4}\) = 12.5

(ii) C के प्रत्येक खेल के लिए माध्य अंक
= \(\frac{8+11+0+13}{4}=\frac{32}{4}\) = 8
हम स्थिति की तुलना कर रहे हैं। इसलिए, C का माध्य ज्ञात करने के लिए 4 से भाग देंगे।

(iii) B के प्रत्येक खेल के लिए माध्य अंक
= \(\frac{0+8+6+4}{4}=\frac{18}{4}\) = 4.5

(iv) इसलिए 12.5 > 8 > 4.5
∴ A का प्रदर्शन सबसे अच्छा है।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1

प्रश्न 6.
विज्ञान की एक परीक्षा में, विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा (100 में से) प्राप्त किए गए अंक 85, 76, 90, 85, 39, 48, 56, 95, 81 और 75 हैं। ज्ञात कीजिए :
(i) विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त सबसे अधिक अंक और सबसे कम अंक।
(ii) प्राप्त अंकों का परिसर,
(iii) समूह द्वारा प्राप्त माध्य अंक।
हल :
विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा प्राप्त किए अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर,
39, 48, 56, 75, 76, 81, 85, 85, 90 और 95
(i) सबसे अधिक अंक = 95 और सबसे कम अंक = 39
(ii) प्राप्त अंकों का परिसर = 95 – 39 = 56
(iii) माध्य अंक = \(\frac{39+48+56+75+76+81+85+85+90+95}{10}\)
= \(\frac {730}{10}\) = 73 उत्तर

प्रश्न 7.
छः क्रमागत वर्षों में एक स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या निम्नलिखित थी:
1555, 1670, 1750, 2013, 2540, 2820
इस समय-काल में स्कूल के विद्यार्थियों की माध्य संख्या ज्ञात कीजिए।
हल :
छः क्रमागत वर्षों में विद्यार्थियों की संख्या का योग = 1555 + 1670 + 1750 + 2013 + 2540 + 2820
= 12348
माध्य = \(\frac {12348}{6}\) = 2058. उत्तर

प्रश्न 8.
एक नगर में किसी विशेष सप्ताहके 7 दिनों में हुई वर्धा (मिमी में) निम्नलिखित रूप से रिकॉर्ड की गई:

दिन वर्षा (मिमी)
सेमवार 0.0
मंगलवार 12.2
बुधवार 2.1
वृहस्पतिवार 0.0
शक्रवार 20.5
शनिवार 5.5
रविवार 1.0

(i) उपरोक्त आँकड़ों से वर्षा का परिसर ज्ञात कीजिए।
(ii) इस सप्ताह की माध्य वर्षा ज्ञात कीजिए।
(iii) कितने दिन वर्षा, माध्य वर्षा से कम रही ?
हल :
(i) 7 दिनों में हुई वर्षा को आरोही क्रम में रखने पर,
0.0, 0.0, 1.0, 2.1, 5.5, 12.2, 20.5
परिसर = 20.5 – 0.0 = 20.5

(ii) 7 दिनों की वर्षा का योग = 0.0 + 0.0 + 1.0 + 2.1 +5.5 + 12.2 + 20.5 = 41.3
माध्य = \(\frac {41.3}{7}\) = 5.9 मिमी

(iii) पाँच दिन वर्षा, माध्य वर्षा से कम रही।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 3 आँकड़ो का प्रबंधन Ex 3.1

प्रश्न 9.
10 लड़कियों की ऊँचाइयाँ सेमी में मापी गई और निम्नलिखित परिणाम प्राप्त हुए।
135, 150, 139, 128, 151, 132, 146, 149, 143, 141
(i) सबसे लम्बी लड़की की लम्बाई क्या है?
(ii) सबसे छोटी लड़की की लम्बाई क्या है ?
(iii) इन आंकड़ों का परिसर क्या है ?
(iv) लड़कियों की माध्य ऊँचाई (लम्बाई) क्या है?
(v) कितनी लड़कियों की लम्बाई, माध्य लम्बाई से अधिक है?
हल :
ऊँचाइयों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर,
128, 132, 135, 139, 141, 143, 146, 149, 150, 151
(i) सबसे लम्बी लड़की की ऊँचाई = 151 सेमी
(ii) सबसे छोटी लड़की की ऊँचाई = 128 सेमी
(iii) परिसर = (151 – 128) सेमी = 23 सेमी
(iv) माध्य ऊँचाई = \(\frac {कुल ऊँचाइयों का योग}{लड़कियों की संख्या}\)
= \(\frac{128+132+135+139+141+143+146+149+150+151}{10}\)
= \(\frac {1414}{10}\) = 141.4 सेमी।
(v) पाँच लड़कियों की लम्बाई माध्य लम्बाई से अधिक है।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

प्रयास कीजिए (पृष्ठ सं. 34)

प्रश्न 1.
हल कीजिए : 3 × \(\frac {8}{7}\) = ?, 4 × \(\frac {7}{5}\) = ?
हल:
3 × \(\frac{8}{7}=\frac{3 \times 8}{7}=\frac{24}{7}\)
4 × \(\frac{7}{5}=\frac{4 \times 7}{5}=\frac{28}{5}\)

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

पृष्ठ सं. 34

प्रश्न 2.
ज्ञात कीजिए:
(a) \(\frac {2}{7}\) × 3
(b) \(\frac {9}{7}\) × 6
(c) 3 × \(\frac {1}{8}\)
(d) \(\frac {13}{11}\) × 6
यदि गुणनफल एक विषम भिन्न है, तो इसे मिश्रित भिन्न के रूप में व्यक्त कीजिए।
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 1

प्रश्न 3.
2 × \(\frac{2}{5}=\frac{4}{5}\) = को सचित्र निरूपित कीजिए।
हल :
2 × \(\frac{2}{5}=\frac{4}{5}\) को निम्न प्रकार चित्र द्वारा व्यक्त कर सकते हैं :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 2

पृष्ठ सं. 34

प्रश्न 4.
ज्ञात कीजिए :
(i) 5 × 2 \(\frac {3}{7}\)
(ii) 1\(\frac {4}{9}\) × 6
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 3

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

पृष्ठ सं. 35

प्रश्न 1.
क्या आप बता सकते हैं कि:
(i) 10 का \(\frac {1}{2}\)
(ii) 16 का \(\frac {1}{4}\)
(iii) 25 का \(\frac {2}{5}\) क्या है?
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 4

पृष्ठ सं. 39

प्रश्न 1.
निम्नलिखित बक्सों को भरिए।
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 5

पृष्ठ सं. 40

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए :
\(\frac{2}{3} \times \frac{4}{5}\), \(\frac{2}{3} \times \frac{1}{5}\)
हल :
\(\frac{2}{3} \times \frac{4}{5}=\frac{2 \times 4}{3 \times 5}=\frac{8}{15}\)
\(\frac{2}{3} \times \frac{1}{5}=\frac{2 \times 1}{3 \times 5}=\frac{2}{15}\)

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

प्रश्न 2.
ज्ञात कीजिए :
\(\frac{8}{3} \times \frac{4}{7} ; \frac{3}{4} \times \frac{2}{3}\)
हल:
\(\frac{8}{3} \times \frac{4}{7}=\frac{8 \times 4}{3 \times 7}=\frac{32}{21}\)
\(\frac{3}{4} \times \frac{2}{3}=\frac{3 \times 2}{4 \times 3}=\frac{6}{12}\)

पृष्ठ सं. 45

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए :
(i) 7 ÷ \(\frac {2}{5}\)
(ii) 6 ÷ \(\frac {4}{7}\)
(iii) 2 ÷ \(\frac {8}{9}\)
हल :
हम जानते हैं कि किसी पूर्ण संख्या को एक भिन्न से भाग करने के लिए उस पूर्ण संख्या को उस भिन्न के व्युत्क्रम से गुणा करते हैं।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 6

प्रश्न 2.
ज्ञात कीजिए:
(i) 6 ÷ 5\(\frac {1}{3}\)
(ii) 7 ÷ 2\(\frac {4}{7}\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 7

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

पृष्ठ सं. 46

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए:
(i) \(\frac{3}{5} \div \frac{1}{2}\)
(ii) \(\frac{1}{2} \div \frac{3}{5}\)
(iii) 2\(\frac{1}{2} \div \frac{3}{5}\)
(iv) 5\(\frac{1}{6} \div \frac{9}{2}\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 8

पृष्ठ सं. 51

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए:
(i) 2.7 × 4
(ii) 1.8 × 1.2
(iii) 2.3 × 4.35
हल :
(i) 27 × 4 = 108
अतः 2.7 × 4 = 10.8
(ii) 18 × 12 =216
अत: 1.8 × 1.2 = 2.16
(iii) 23 × 435 = 10005
अत: 2.3 × 4.35 = 10.005
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 9

प्रश्न 2.
प्रश्न 1 में प्राप्त गुणनफलों को अवरोही क्रम में क्रमबद्ध कीजिए।
हल :
10.8, 2.16 और 10.005 को अवरोही क्रम में लिखने पर,
10.005 > 2.16 (∵ 10 > 2)
10.8 और 10.005 में,
10.8 > 10.005, (∵ 0.8 > 0.005)
अतः 10.8 > 10.005 > 2.16.

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

पृष्ठ सं. 52

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए:
(i) 0.3 × 10
(ii) 1.2 × 100
(iii) 56.3 × 1000
हल :
(i) 0.3 × 10 = 3
(ii) 1.2 × 100 = 120
(iii) 56.3 × 1000 = 56300

पृष्ठ सं. 53

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए:
(i) 235.4 ÷ 10
(ii) 235.4 ÷ 100
(iii) 235.4 ÷ 1000
हल :
(i) 235.4 ÷ 10 = 23.54
(ii) 235.4 ÷ 100 = 2.354
(iii) 235.4 ÷ 1000 = 0.2354

पृष्ठ सं. 54

प्रश्न 1.
(i) 35.7 ÷ 3 = ?
(ii) 25.5 ÷ 3 = ?
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 10

प्रश्न 2.
(i) 43.15 ÷ 5 = ?
(ii) 82.44 ÷ 6 = ?
हल:
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 11

पृष्ठ सं. 55

प्रश्न 1.
(i) 15.5 ÷ 5 = ?
(ii) 126.35 ÷ 7 = ?
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 12

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions

पृष्ठ सं. 56

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए:
(i) \(\frac{7.75}{0.25}\)
(ii) \(\frac{42.8}{0.02}\)
(iii) \(\frac{5.6}{1.4}\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 13
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव InText Questions 14

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3

प्रश्न 1.
किन्हीं दो आकृतियों के नाम बताइए, जिनमें रैखिक सममिति और क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति दोनों ही हों।
हल :
दो आकृतियाँ निम्न होंगी-

  1. समबाहु त्रिभुज
  2. एक वृत्त।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3

प्रश्न 2.
जहाँ सम्भव हो, निम्नलिखित की एक रफ आकृति खींचिए :
(i) एक त्रिभज, जिसमें रैखिक सममिति और क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति दोनों ही हों।
(ii) एक त्रिभुज, जिसमें केवल रैखिक सममिति और क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति न हो।
(iii) एक चतुर्भुज जिसमें क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति हो, परन्तु रैखिक सममिति न हो।
(iv) एक चतुर्भुज जिसमें केवल रैखिक सममिति हो और क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति न हो।
हल :
प्रत्येक स्थिति की एक आकृति निम्न है-
(i)
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 1
तीन रैखिक सममिति
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 2

(ii) एक रैखिक सममिति लेकिन कोई भी घूर्णन सममिति क्रम 1 से अधिक नहीं।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 3

(iii) कोई रैखिक सममिति नहीं लेकिन क्रम 2 की घूर्णन सममिति।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 4

(iv) एक रैखिक सममिति लेकिन कोई घूर्णन सममिति नहीं।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 5

प्रश्न 3.
यदि किसी आकृति की दो या अधिक सममित रेखाएँ हों, तो क्या यह आवश्यक है कि उसमें क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति होगी ?
हल :
जब किसी आकृति की दो या अधिक रैखिक सममिति होती हैं तो आकृति में क्रम 1 से अधिक घूर्णन सममिति होती है।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3

प्रश्न 4.
रिक्त स्थानों को भरिए :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 6
हल :
रिक्त स्थानों की पूर्ति करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3 7

प्रश्न 5.
ऐसे चतुर्भुजों के नाम बताइए, जिसमें रैखिक सममिति और क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति दोनों ही हों।
हल :
ऐसे चतुर्भुजों जिनमें रैखिक सममिति और क्रम 1 से अधिक घूर्णन सममिति दोनों ही हों, वह वर्ग होगा।

प्रश्न 6.
किसी आकृति को उसके केन्द्र के परितः 60° के कोण पर घुमाने पर, वह उसकी प्रारम्भिक स्थिति जैसी ही दिखाई देती है। इस आकृति के लिए ऐसे कौन-से अन्य कोणों के लिए भी हो सकता है ?
हल :
अन्य कोण निम्न होंगे :
120°, 180°, 240°, 300°, 360°.

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.3

प्रश्न 7.
क्या हमें कोई ऐसी क्रम 1 से अधिक की घूर्णन सममिति प्राप्त हो सकती है, जिसके घूर्णन के कोण निम्नलिखित हों ?
(i) 45°
(ii) 17°
हल :
(i) हाँ
(ii) नहीं।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2

प्रश्न 1.
निम्नलिखित आकृतियों में से किन आकृतियों में 1 से अधिक क्रम की घूर्णन सममिति है ?
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2 1
हल :
आकृति (a), (b), (d), (e) और (f) में क्रम 1 से अधिक घूर्णन सममिति है।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2

प्रश्न 2.
प्रत्येक आकृति के घूर्णन सममिति का क्रम बताइए।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2 2
हल :
माना प्रत्येक आकृति पर बिन्दु A और कोण जिस पर घूर्णन करेगा अंकित किया तथा घूर्णन निम्न प्रकार होगा-
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2 3
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 14 सममिति Ex 14.2 4

घूर्णन सममिति ज्ञात करना :
आकृति (a) में, इसमें दो घूर्णनों की आवश्यकता होती है। प्रत्येक घूर्णन 180° के कोण के द्वारा हो जो (X) के परितः घूमने पर प्रारम्भिक स्थिति में वापिस आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 2 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (b) में, इसमें दो घूर्णनों की आवश्यकता होती है। प्रत्येक घूर्णन 180° के कोण द्वारा हो जो (×) के परितः घूमने पर प्रारम्भिक स्थिति में वापिस आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 2 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (c) में, त्रिभुज में तीन घूर्णन प्रत्येक 120° के कोण की आवश्यकता होती है जो (×) के परितः घूमने पर प्रारम्भिक स्थिति में वापिस आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 3 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (d) में, आकृति में 4 घूर्णन प्रत्येक 90° के कोण की आवश्यकता होगी जो (×) के परितः घूमने पर प्रारम्भिक स्थिति में वापिस आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 4 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (e) में, आकृति में 4 घूर्णन प्रत्येक 90° के कोण की आवश्यकता होगी जो (×) के परितः घूमने पर प्रारम्भिक स्थिति में वापिस आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 4 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (f) में, समपंचभुज में 5 घूर्णन प्रत्येक 72° के कोण की आवश्कयता होगी जो (×) के परितः घूमने पर वापस प्रारम्भिक स्थिति में आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 5 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (g) में, आकृति में 6 घूर्णन प्रत्येक 60° के कोण की आवश्यकता होगी जो (×) के परितः घूमने पर वापिस अपनी प्रारम्भिक स्थिति में आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 6 की घूर्णन सममिति होगी।

आकृति (h) में, आकृति में 3 घूर्णन प्रत्येक 120° के कोण की आवश्यकता होगी जो (×) के परितः घूमने पर वापिस अपनी प्रारम्भिक स्थिति में आ जाएगा। अतः इसमें क्रम 3 की घूर्णन सममिति होगी।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5

प्रश्न 1.
कौन बड़ा है ?
(i) 0.5 अथवा 0.05
(ii) 0.7 अथवा 0.5
(iii) 7 अथवा 0.7
(iv) 1.37 अथवा 1.49
(v) 2.03 अथवा 2.30
(vi) 0.8 अथवा 0.88.
हल :
(i) 0.5 अथवा 0.05 की तुलना :
दोनों दशमलव संख्याओं में पूर्णांक शून्य है। अत: दोनों पूर्णांक बराबर हैं। अब दशमलव के बाद दाईं ओर की संख्याओं को देखते हैं। पहली संख्या में पहला अंक 5 तथा दूसरी संख्या में अंक 0 है।
∴ 5 > 0
अतः 0.5 > 0.05

(ii) 0.7 अथवा 0.5 की तुलना :
दोनों दशमलव संख्याओं में पूर्णाक शून्य समान है तथा दशमलव के बाद दाईं ओर पहली संख्या में 7 तथा दूसरी संख्या में 5 है।
∴ 7 > 5
अत: 0.7 > 0.5

(iii) 7 और 0.7 की तुलना:
पहली संख्या में पूर्णांक 7 तथा दूसरी संख्या में पूर्णांक 0 है।
∴ 7 > 0
अत: 7 > 0.7

(iv) 1.37 और 1.49 की तुलना :
दोनों दशमलव संख्याओं के पूर्णांक 1, 1 हैं। अत: ये समान हैं। अब दशमलव के बाद सबसे पहले दाईं ओर वाले अंक 3 व 4 हैं।
3 < 4
अत: 1.37 < 1.49

(v) 2.03 तथा 2.30 की तुलना :
यहाँ पूर्णांक वाले भाग समान हैं। अत: दशमलव के बाद सबसे पहले दाईं ओर वाले अंक 0 व 3 हैं। 0 < 3 अर्थात् 3 > 0
अत: 2.30 > 2.03

(vi) 0.8 और 0.88 की तुलना :
दोनों संख्याओं के पूर्णांक 0 हैं। अतः ये समान हैं और दशमलव के बाद सबसे पहले दाई ओर वाले अंक 8, 8 भी समान हैं। अत: दुसरे अगले अंक में 0 तथा 8 हैं।
∴ 8 > 0
अत: 0.88 > 0.8

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5

प्रश्न 2.
दशमलव का उपयोग करते हुए निम्नलिखित को रुपये के रूप में व्यक्त कीजिए:
(i) 7 पैसे
(ii) 7 रुपये 7 पैसे
(iii) 77 रुपये 77 पैसे
(iv) 50 पैसे
(v) 235 पैसे
हल :
(i) 7 पैसे = \(\frac {7}{100}\)रु. = 0.07 रु.
(∵ 100 पैसे = 1 रुपया)

(ii) 7 रु. 7 पैसे = 7 रु. + \(\frac {7}{100}\)रु.
(∵ 100 पैसे – 1 रु.)
= 7 रु. + 0.07 रु. = 7.07 रु.

(iii) 77 रु. 77 पैसे = 77 रु. + \(\frac {77}{100}\)रु.
(∵ 100 पैसे = 1 रु.)
= 77 रु. + 0.77 रु. = 77.77 रु.

(iv) 50 पैसे = \(\frac {50}{100}\) रु. (∵ 100 पैसे = 1 रु.)
= 0.50 रु.

(v) 235 पैसे = \(\frac {235}{100}\)रु. (∵ 100 पैसे = 1 रु.)
= 2.35 रु.

प्रश्न 3.
(i) 5 सेमी को मीटर एवं किमी में व्यक्त कीजिए।
(ii) 35 मिमी को सेमी,मीटर एवं किमी में व्यक्त कीजिए।
हल :
(i) 5 सेमी = \(\frac {5}{100}\) मीटर = 0.05 मीटर
(∵ 1 मीटर = 100 सेमी)
5 सेमी = \(\frac{5}{100 \times 1000}\) किमी,
(∵ 1000 मीटर =1 किमी) (1000 × 100 सेमी = 1 किमी )
= \(\frac {5}{100000}\)
= 0.00005 किमी।

(ii) 35 मिमी = \(\frac {35}{10}\) सेमी = 3.5 सेमी
35 मिमी = \(\frac{35}{10 \times 100}\) मीटर = \(\frac {35}{1000}\) मीटर
= 0.035 मीटर
35 मिमी = \(\frac{35}{10 \times 100 \times 1000}\) किमी
= \(\frac{35}{1000000}\) किमी
= 0.000035 किमी।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5

प्रश्न 4.
निम्नलिखित को किग्रा में व्यक्त कीजिए :
(i) 200 ग्राम
(ii) 3470 ग्राम
(iii) 4 किग्रा 8 ग्राम
हल :
(i) 200 ग्राम = \(\frac {200}{1000}\) किग्रा
(∵ 1000 ग्राम = 1 किग्रा)
= \(\frac {2}{10}\) किग्रा।

(ii) 3470 ग्राम = \(\frac {3470}{1000}\) किग्रा
(∵ 1000 ग्राम = 1 किग्रा)
= 3.47 किग्रा।

(iii) 4 किग्रा 8 ग्राम = 4 किग्रा +8 ग्राम
= 4 किग्रा + \(\frac {8}{1000}\)किग्रा
(∵ 1000 ग्राम = 1 किग्रा)
= 4 किग्ना + 0.008 किग्ना
= 4.008 किया।

प्रश्न 5.
निम्नलिखित दशमलव संख्याओं को विस्तारित रूप में लिखिए :
(i) 20.03
(ii) 2.03
(iii) 200.03
(iv) 2.034
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5 - 1

प्रश्न 6.
निम्नलिखित दशमलव संख्याओं में 2 का स्थानीय मान लिखिए :
(i) 2.56
(ii) 21.37
(iii) 10.25
(iv) 9.42
(v) 63.352
हल :
(i) 2 का स्थानीय मान संख्या 2.56 में 2 इकाई है।
(ii) 2 का स्थानीय मान संख्या 21.37 में 2 दहाई है।
(iii) 2 का स्थानीय मान संख्या 10.25 में 2 दसवाँ भाग है।
(iv) 2 का स्थानीय मान संख्या 9.42 में 2 सौवाँ भाग
(v) 2 का स्थानीय मान संख्या 63.352 में 2 हजारवाँ भाग है।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5

प्रश्न 7.
दिनेश स्थान A से स्थान B तक गया और वहाँ से स्थान C तक गया। 4 से B की दूरी 7.5 किमी और B से C की दूरी 12.7 किमी है। अयूब स्थान 4 से स्थान D तक गया और वहाँ से वह स्थान C को गया। 4 से 7 की दूरी 9.3 किमी और D से C की दूरी 11.8 किमी है। किसने ज्यादा दूरी तय की और वह दूरी कितनी अधिक थी ?
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5 - 2
हल :
दिनेश द्वारा तय की गई दूरी
= AB + BC
= 7.5 किमी + 12.7 किमी
= 20.2 किमी
अयूब द्वारा तय की गई दूरी
= AD + DC
= 9.3 किमी + 11.8 किमी
= 21.1 किमी
स्पष्ट है, 20.2 < 21.1 अतः अयूब ने अधिक दूरी तय की = 21.1 किमी – 20.2 किमी = 0.9 किमी। उत्तर प्रश्न 8. श्यामा ने 5 किग्रा 300 ग्राम सेब और 3 किग्रा 250 ग्राम आम खरीदे। सरला ने 4 किग्रा 800 ग्राम संतरे और 4 किग्रा 150 ग्राम केले खरीदे। किसने अधिक फल खरीदे? हल : श्यामा ने फल खरीदे = 5 किग्रा 300 ग्राम सेब +3 किग्रा 250 ग्राम आम = 8 किग्रा 550 ग्राम = 8.550 किग्रा और सरला ने फल खरीदे = 4 किग्रा 800 ग्राम संतरे + 4 किग्ना 150 ग्राम केले = 8 किग्रा 950 ग्राम । = 8.950 किग्रा स्पष्ट है, 8.950 > 8.550,
अतः सरला ने अधिक फल खरीदे।

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.5

प्रश्न 9.
28 किमी, 42.6 किमी से कितना कम है ?
हल:
अन्तर = 42.6 किमी. – 28.0 किमी
= 14.6 किमी
अत: 28 किमी, 42.6 से 14.6 किमी कम है। उत्तर

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.3

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.3

प्रश्न 1.
आपको कौन-सा अनुप्रस्थ-काट प्राप्त होती है, जब आप निम्नलिखित ठोसों को
(i) ऊर्ध्वाधर रूप से और
(ii) क्षैतिज रूप से काटते हैं ?
(a) एक ईंट
(b) एक गोल सेब
(c) एक पासा
(d) एक बेलनाकार पाइप
(e) एक आइसक्रीम शंकु
हल:

ठोस का नाम

अनुप्रस्थ-काट का नाम
ऊर्ध्वाधर रूप में काटने पर

क्षैतिज रूप में काटने पर

(a) एक ईंट

(b) एक गोल सेब

(c) एक पासा

(d) एक बेलनाकार पाइप वृत्त

(e) एक आइसक्रीम शंकु

आयत

वृत्त

वर्ग

वृत्त

त्रिभुज

आयत

वृत्त

वर्ग

आयत

वृत्त

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2

प्रश्न 1.
एक समदूरीक बिन्दुकित कागज का प्रयोग करते हुए, निम्नलिखित आकृतियों में से प्रत्येक का एक समदूरीक चित्र खींचिए :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 1
हल :
प्रत्येक आकार की एक समदूरीक आकृति निम्न प्रकार है
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 2

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2

प्रश्न 2.
किसी घनाभ की विमाएँ 5 सेमी, 3 सेमी और 2 सेमी हैं। इस घनाभ के तीन भिन्न-भिन्न समदूरीक चित्र खींचिए।
हल :
घनाभ जिसकी विमाएँ 5 सेमी, 3 सेमी और 2 सेमी हैं। इस घनाभ के तीन समदूरीक चित्र निम्न प्रकार हैं-
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 3

प्रश्न 3.
2 सेमी किनारों वाले तीन घनों को परस्पर सटाकर रखते हुए एक घनाभ बनाया गया है। इस घनाभ का एक तिर्यक अथवा एक समदूरीक चित्र खींचिए।
हल :
2 सेमी किनारे वाले घनों को परस्पर सटाकर रखते हुए एक समदूरीक घनाभ चित्र निम्न प्रकार बनाया जाता है-
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 4

प्रश्न 4.
निम्नलिखित समदूरीक आकारों में से प्रत्येक के लिए, एक तिर्यक चित्र खींचिए :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 5
हल :
तिर्यक चित्र निम्न प्रकार है-
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 6

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2

प्रश्न 5.
निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए, (i) एक तिर्यक चित्र और (ii) एक समदूरीक चित्र खींचिए-
(a) 5 सेमी, 3 सेमी और 2 सेमी विमाओं वाला एक घनाभ (क्या आपका चित्र अद्वितीय है ?)
(b) 4 सेमी लम्बे किनारे वाला एक घन।
हल :
(a) (i) 5 सेमी, 3 सेमी और 2 सेमी विमाओं वाले घनाभ का तिर्यक चित्र दर्शाया गया है।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 7
यह चित्र अद्वितीय नहीं है।

(ii) घनाभ का समदूरीक चित्र
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 8

(b) (i) 4 सेमी किनारे वाले घन का तिर्यक चित्र :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 9

(ii) घन का समदूरीक चित्र :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 15 ठोस आकारों का चित्रण Ex 15.2 10

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3

प्रश्न 1.
ज्ञात कीजिए :
(i) (a) \(\frac {1}{4}\) का \(\frac {1}{4}\)
(b) \(\frac {3}{5}\) का \(\frac {1}{4}\)
(c) \(\frac {4}{3}\) का \(\frac {1}{4}\)

(ii) (a) \(\frac {2}{9}\) का \(\frac {1}{7}\)
(b) \(\frac {6}{5}\) का \(\frac {1}{7}\)
(c) \(\frac {3}{10}\) का \(\frac {1}{7}\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 1

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3

प्रश्न 2.
गुणन कीजिए और न्यूनतम रूप में बदलिए (यदि सम्भव है):
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 2
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 3

प्रश्न 3.
निम्नलिखित भिनों को गुणा कीजिए :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 4
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 5
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 6

प्रश्न 4.
कौन बड़ा है ?
(i) \(\frac {22}{7}\) का \(\frac {22}{7}\) अथवा \(\frac {22}{7}\) का \(\frac {22}{7}\)
(ii) \(\frac {22}{7}\) का \(\frac {22}{7}\) अथवा \(\frac {22}{7}\) का \(\frac {22}{7}\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 7

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3

प्रश्न 5.
सैली अपने बगीचे में चार छोटे पौधे एक पंक्ति से लगाती है। दो क्रमागत छोटे पौधों के बीच की दूरी \(\frac {3}{4}\) मीटर है। प्रथम एवं अंतिम पौधे के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
हल :
मांना चार पेड़ A, B, C, D इस प्रकार हैं कि
AB = BC = CD = \(\frac {3}{4}\) मीटर
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 8
∴ पहले और अन्तिम पेड़ के बीच की दूरी
= AD = 3 × AB
= 3 × \(\frac{3}{4}=\frac{9}{4}=2 \frac{1}{4}\) मीटर। उत्तर

प्रश्न 6.
लिपिका एक पुस्तक को प्रतिदिन 1\(\frac {3}{4}\) घण्टे पढ़ती है। वह सम्पूर्ण पुस्तक को 6 दिनों में पढ़ती है। उस पुस्तक को पढ़ने में उसने कुल कितने घण्टे लगाए ?
हल:
1 दिन में पढ़ती है = 1\(\frac {3}{4}\) घण्टे
पूरी पुस्तक को पढ़ने में लिए = 6 दिन
अत: 6 दिन में कुल समय चाहिए
(6 × 1\(\frac {3}{4}\)) घण्टे = 6 × \(\frac{(1 \times 4+3)}{4}\) घण्टे
\(\frac{6 \times(4+3)}{4}\) घण्टे = \(\frac{6 \times 7}{4}=\frac{42}{4}\) घण्टे
= \(\frac {21}{2}\) घण्टे = 10\(\frac {1}{2}\) घण्टे = 10 घण्टे 30 मिनट। उत्तर

प्रश्न 7.
एक कार 1 लीटर पैट्रोल में 16 किमी दौड़ती है। लीटर पैट्रोल में यह कार कुल कितनी दूरी तय करेगी?
हल :
कार 1 लीटर पैट्रोल में चलती है = 16 किमी
∴ 2\(\frac {3}{4}\) लीटर पैट्रोल में चलेगी = (16 × 2\(\frac {3}{4}\)) किमी
= 16 × \(\frac{(2 \times 4+3)}{4}\) = 16 × \(\frac{(8+3)}{4}\)
= 16 × \(\frac {11}{4}\) = 4 × 11 = 44 किमी। उत्तर

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3

प्रश्न 8.
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 9
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.3 - 10