HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5

Haryana State Board HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Exercise 7.5

प्रश्न 1.
निम्न भिन्नों को योग या घटाने के उचित रूप में लिखिए :
HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5 - 1
हल :
(a) \(\frac{1}{5}+\frac{2}{5}=\frac{3}{5}\)
(b) \(\frac{5}{5}-\frac{3}{5}=\frac{2}{5}\)
(c) \(\frac{2}{6}+\frac{3}{6}=\frac{5}{6}\)

HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5

प्रश्न 2.
हल कीजिए :
HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5 - 2
हल :
HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5 - 3

प्रश्न 3.
शुभम ने अपने कमरे की दीवार के \(\frac {2}{3}\) भाग पर पेंट किया। उसकी बहिन माधवी ने उसकी सहायता की और उस दीवार के \(\frac {1}{3}\) भाग पर पेंट किया। उन दोनों ने मिलकर कुल कितना पेंट किया?
हल :
शुभम द्वारा पेंट की गई दीवार = \(\frac {2}{3}\) भाग
माधवी द्वारा पेंट की गई दीवार = \(\frac {1}{3}\) भाग
दोनों द्वारा मिलकर पेंट की गई दीवार = \(\frac{2}{3}+\frac{1}{3}=\frac{3}{3}\) = 1
अतः दोनों ने मिलकर पूरी दीवार पर पेंट कर दिया।

HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5

प्रश्न 4.
रिक्त स्थानों को भरिए :
HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5 - 4
हल :
HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 7 भिन्न Ex 7.5 - 5

प्रश्न 5.
जावेद को संतरों की एक टोकरी का \(\frac {5}{7}\) भाग मिला। टोकरी में संतरों का कितना भाग शेष रहा ?
हल :
जावेद को सन्तरों की एक टोकरी का \(\frac {5}{7}\) भाग मिला।
∴ टोकरी में शेष सन्तरे = 1 – \(\frac{5}{7}=\frac{7}{7}-\frac{5}{7}\)
= \(\frac{7-5}{7}=\frac{2}{7}\) भाग। उत्तर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *