HBSE 10th Class Maths Notes Chapter 15 प्रायिकता

Haryana State Board HBSE 10th Class Maths Notes Chapter 15 प्रायिकता Notes.

Haryana Board 10th Class Maths Notes Chapter 15 प्रायिकता

→ घटना E की सैद्धांतिक (या परंपरागत) प्रायिकता P(E) को निम्नलिखित रूप में परिभाषित किया जाता है-
HBSE 10th Class Maths Notes Chapter 15 प्रायिकता 1
जहाँ हम कल्पना करते हैं कि प्रयोग के सभी परिणाम समप्रायिक हैं।

→ एक निश्चित या निर्धारित घटना की प्रायिकता 1 होती है।

→ एक असंभव घटना की प्रायिकता 0 होती है।

→ घटना E की प्रायिकता एक ऐसी संख्या P(E) है कि 0 ≤ P(E) ≤ 1

→ वह घटना जिसका केवल एक ही परिणाम हो एक प्रारंभिक घटना कहलाती है। किसी प्रयोग की सभी प्रारंभिक घटनाओं की प्रायिकता का योग 1 होता है।

→ किसी भी घटना E के लिए P(E) + P(\(\bar{E}\)) = 1 होता है, जहाँ E घटना ‘E नहीं’ को व्यक्त करता है। E और \(\bar{E}\) पूरक घटनाएँ कहलाती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *