Haryana State Board HBSE 10th Class Maths Important Questions Chapter 11 रचनाएँ Important Questions and Answers.
Haryana Board 10th Class Maths Important Questions Chapter 11 रचनाएँ
परीक्षोपयोगी अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न :
प्रश्न 1.
एक वृत्त की त्रिज्या 2 cm है। उसके केंद्र से 5 cm दूर स्थित किसी बिंदु से वृत्त पर दो स्पर्श रेखाएँ खींचिए तथा स्पर्श रेखा की लंबाई मापिए ।
हल :
रचना के चरण-
- O को केंद्र मानकर 2 cm त्रिज्या का एक वृत्त खींचिए ।
- O से 5 cm की दूरी पर एक बिंदु P. लीजिए तथा OP को मिलाइए ।
- रेखाखंड OP को समद्विभाजित कीजिए । मान लीजिए समद्विभाजक रेखाखंड OP को बिंदु M पर काटता है ।
- M को केंद्र मानकर तथा OM त्रिज्या लेकर एक वृत्त खींचिए । मान लीजिए यह दिए गए वृत्त को बिंदुओं Q तथा R पर प्रतिच्छेद करता है।
- PQ तथा PR को मिलाइए । PQ तथा PR ही अभीष्ट स्पर्श रेखा – युग्म है। मापने पर PQ = PR = 4.6 cm (लगभग)।
प्रश्न 2.
एक वृत्त की त्रिज्या 3 cm है। उसकी परिधि पर स्थित एक बिंदु P से केंद्र का प्रयोग किए बिना एक स्पर्श रेखा की रचना कीजिए ।
हल :
रचना के चरण-
- 3 cm त्रिज्या का एक वृत्त खींचिए ।
- वृत्त की परिधि पर एक बिंदु P लीजिए ।
- P से होकर जाने वाली वृत्त की एक जीवा PQ खींचिए जैसाकि आकृति में दिखाई गई है।
- दीर्घ चाप PQ पर एक बिंदु R लीजिए । PR व QR को मिलाइए ।
- अब ∠QPX = ∠PRQ बनाइए । तब PX बिंदु P पर अभीष्ट स्पर्श रेखा होगी।
प्रश्न 3.
एक दिए गए त्रिभुज ABC के समरूप एक त्रिभुज की रचना कीजिए, जिसकी भुजाएँ दिए गए त्रिभुज की संगत भुजाओं की \(\frac {3}{4}\) हों ।
हल :
रचना के चरण-
- एक ΔABC की रचना कीजिए ।
- B से BC पर एक न्यून कोण बनाती हुई नीचे की ओर एक किरण BX खींचिए ।
- BX पर चार समान भाग BB1, B1B2, B2B3 व B3B4 बनाएँ ।
- B4 को C से मिलाओ ।
- B3 से B3C’ || B4C खींचने के लिए ∠BB3C’ = ∠BB4C बनाइए जो BC को C’ पर काटे
- C’ से C’A’ || CA खींचने के लिए ∠BC’A’ = ∠BCA बनाइए जो AB को A’ पर काटे ।
- A’C’ को मिलाइए। इस प्रकार A’BC’ अभीष्ट त्रिभुज है जिसकी भुजाएँ ΔABC की भुजाओं की \(\frac {3}{4}\) हैं ।
प्रश्न 4.
एक दिए गए त्रिभुज ABC के समरूप एक त्रिभुज की रचना कीजिए, जिसकी भुजाएँ त्रिभुज ABC की संगत भुजाओं की \(\frac {5}{3}\) हैं।
हल :
रचना के चरण-
- एक ΔABC की रचना कीजिए ।
- B से BC पर एक न्यून कोण बनाती हुई नीचे की ओर एक किरण BX खींचिए ।
- BX पर पाँच समान भाग BB1, B1B2, B2B3, B3B4 व B4B5 बनाएँ।
- B3 को C से मिलाओ ।
- B5 से B5C’ || B3C खींचने के लिए ∠BB5C’ = ∠BB3C बनाइए जो BC को बढ़ाने पर C’ मिले ।
- C’ से C’A’ || CA खींचने के लिए ∠BC’A’ = ∠BCA बनाइए जो BA को बढ़ाने पर A’ पर मिले ।
- इस प्रकार ΔA’BC’ अभीष्ट त्रिभुज है जिसकी भुजाएँ ΔABC की भुजाओं की \(\frac {5}{3}\) हैं।
प्रश्न 5.
एक त्रिभुज की रचना कीजिए जिसकी भुजाएँ 3 सेमी और 4 सेमी और 5 सेमी हों। इस त्रिभुज के समरूप दूसरे त्रिभुज की रचना कीजिए, जिसकी भुजाएँ इस त्रिभुज की \(\frac {3}{2}\) हैं ।
हल :
रचना के चरण-
- एक त्रिभुज ABC बनाइए जिसकी भुजाएँ AB = 5 सेमी, BC = 4 सेमी तथा AC = 3 सेमी हों ।
- बिंदु A से एक किरण AX रेखाखण्ड AB के साथ न्यून कोण बनाते हुए खींचिए।
- किसी चाप की परकार खोलकर रेखा AX को तीन बराबर भागों AX1, X1X2, X2X3 में बाँटिए ।
- X2 को B से मिलाइए ।
- X3 से X3B’ || X2B खींचिए जो AB को बढ़ाने पर B’ पर मिले।
- B’ से B’C’ || BC खींचिए जो AC को बढ़ाने पर C’ पर मिले |
- इस प्रकार ΔAB’C’ अभीष्ट त्रिभुज है जिसकी भुजाएँ ΔABC की भुजाओं की \(\frac {3}{2}\) गुनी है।
प्रश्न 6.
4 cm त्रिज्या का एक वृत्त खींचिए और एक बाह्य बिन्दु से केन्द्र का उपयोग करते हुए, इस पर स्पर्श रेखाओं की रचना कीजिए।
हल :
रचना के चरण-
- O को केंद्र मानकर 4.0 cm त्रिज्या की चाप द्वारा एक वृत्त खींचिए ।
- एक बिंदु P लीजिए। जो वृत्त की परिधि से बाहर हो ।
- O और P को मिलाइए ।
- OP को बिंदु M पर समद्विभाजित कीजिए ।
- अब M को केंद्र मानकर तथा OM को त्रिज्या लेकर एक वृत्त खींचिए जो दिए हुए वृत्त को Q तथा R पर प्रतिच्छेद करें ।
- PQ तथा PR को मिलाइए । यही PQ तथा PR वृत्त की अभीष्ट स्पर्श रेखाएँ हैं ।
प्रश्न 7.
एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD की रचना कीजिए जिसमें AB = 3 cm, BC = 6 cm, CA = 4 cm तथा AD = 2 cm हो। ABCD के समरूप एक चतुर्भुज की भी रचना कीजिए जिसकी प्रत्येक भुजा चतुर्भुज ABCD की संगत भुजा का 1.5 गुना हो ।
हल :
रचना के चरण-
- एक रेखाखंड AC = 4 cm खींचो। A से 3 cm माप की चाप काटिए ।
- C से 6 cm माप की दूसरी चाप खींचिए जो पहले वाली चाप को B पर प्रतिच्छेद करे ।
- AB तथा BC को मिलाइए जिससे ABC त्रिभुज प्राप्त होगा ।
- AB तथा BC का लंब समद्विभाजक खींचो जो परस्पर O पर प्रतिच्छेद करे ।
- O को केंद्र तथा OA = OB = OC को त्रिज्या मानकर एक वृत्त की रचना कीजिए ।
- A से 2 cm माप का चाप AD पर काटिए । AD तथा DC को मिलाइए। इससे ABCD अभीष्ट चक्रीय चतुर्भुज प्राप्त होगा ।
- AC को AC’ = 6 cm तक बढ़ाइए। (1.5 × 4 = 6)
- C’ से C’ D’ || CD तथा C’ B’ || CB खींचो।
- AB’C’D’ अभीष्ट चतुर्भुज है, जिसकी प्रत्येक भुजा चक्रीय चतुर्भुज ABCD की भुजा 1.5 गुनी हैं ।
प्रश्न 8.
एक त्रिभुज की रचना कीजिए जिसकी दो भुजाएँ 4 सेमी और 5 सेमी हों और उनके बीच का कोण 45° हो। इस त्रिभुज के समरूप एक दूसरे त्रिभुज की रचना कीजिए, जिसकी भुजाएँ इस त्रिभुज की \(\frac {3}{2}\) हो।
हल :
रचना के चरण-
- एक त्रिभुज ABC बनाइए जिसकी भुजाएँ AB = 5 सेमी, ∠A = 45° तथा AC = 4 सेमी हों ।
- बिंदु A से एक किरण AX रेखाखण्ड AB के साथ न्यूनकोण बनाते हुए खींचिए ।
- किसी चाप की परकार खोलकर रेखा AX को तीन बराबर भागों AX1, X1X2, X2X3 में बाँटिए ।
- X2 को B से मिलाइए ।
- X3 से X3B’ || X2B खींचिए जो AB को बढ़ाने पर B’ पर मिले ।
- B’ से B’C’ || BC खींचिए जो AC को बढ़ाने पर C’ पर मिले ।
- इस प्रकार A’B’C’ अभीष्ट त्रिभुज है जिसकी भुजाएँ ΔABC की भुजाओं की \(\frac {3}{2}\) गुनी हैं।
बहुविकल्पीय प्रश्न :
प्रश्न 1.
रेखाखंडों को खींचने के लिए ज्यामिति बॉक्स में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) परकार का
(B) रूलर का
(C) डिवाइडर का
(D) उपरोक्त सभी का
हल :
(B) रूलर का
प्रश्न 2.
लंब रेखाओं तथा समांतर रेखाओं को खींचने के उपयोग में आने वाला उपकरण है-
(A) रूलर
(B) चांदा
(C) सेट-स्कवेयर
(D) डिवाइडर
हल :
(C) सेट – स्कवेयर
प्रश्न 3.
वृत्त खींचने के लिए उपयोग में आने वाला उपकरण है-
(A) परकार
(C) सेट – स्कवेयर
(B) रूलर
(D) चांदा
हल :
(A) परकार
प्रश्न 4.
कोणों को मापने के लिए ज्यामिति बॉक्स में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) परकार का
(B) रूलर का
(C) सेट स्कवेयर का
(D) चांदे का
हल :
(D) चांदे का
प्रश्न 5.
संलग्न आकृति में, वृत्त के बर्हिभाग में स्थित बिंदु है-
(A) O
(B) C
(C) A
(D) B
हल :
(B) C
प्रश्न 6.
प्रश्न 5 की आकृति में वृत्त की परिधि पर स्थित बिंदु है-
(A) O
(B) C
(C) A
(D) B
हल :
(C) A
प्रश्न 7.
प्रश्न 5 की आकृति में वृत्त के अभ्यंतर में स्थित बिंदु है-
(A) 0
(B) B
(C) O और B दोनों
(D) C
हल :
(C) O और B दोनों
प्रश्न 8.
वृत्त की परिधि पर स्थित बिंदु से वृत्त पर कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं ?
(A) केवल एक
(B) शून्य
(C) दो
(D) तीन
हल :
(A) केवल एक
प्रश्न 9.
वृत्त के बर्हिभाग में स्थित एक बिंदु से वृत्त पर कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं-
(A) केवल एक
(B) शून्य
(C) दो
(D) तीन
हल :
(C) दो
प्रश्न 10.
वृत्त के अभ्यंतर में स्थित एक बिंदु से वृत्त पर कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं ?
(A) केवल एक
(B) शून्य
(C) दो
(D) तीन
हल :
(B) शून्य
प्रश्न 11.
एक त्रिभुज ABC का अंतःवृत्त खींचने के लिए केंद्र लिया जाता है-
(A) कोण समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु
(B) भुजाओं के समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु
(C) शीर्ष – लंबों का प्रतिच्छेद बिंदु
(D) माध्यिकाओं का प्रतिच्छेद बिंदु
हल :
(A) कोण समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु
प्रश्न 12.
किसी त्रिभुज का परिवृत्त खींचने के लिए केंद्र लिया जाता है-
(A) कोण समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु
(B) भुजाओं के समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु
(C) शीर्ष – लंबों का प्रतिच्छेद बिंदु
(D) भुजाओं के समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु माध्यिकाओं का प्रतिच्छेद बिंदु
हल :
(B) भुजाओं के समद्विभाजकों का प्रतिच्छेद बिंदु
प्रश्न 13.
समबाहु त्रिभुज का प्रत्येक कोण होता है-
(A) 45°
(C) 60°
(B) 90°
(D) 80°
हल :
(C) 60°
प्रश्न 14.
2 cm त्रिज्या के वृत्त के केंद्र से 5 cm की दूरी पर स्थित बिंदु से वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं?
(A) शून्य
(B) केवल एक
(C) तीन
(D) दो
हल :
(D) दो
प्रश्न 15.
3 cm त्रिज्या के वृत्त के केंद्र से 3 cm की दूरी पर स्थित बिंदु से वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं?
(A) शून्य
(B) केवल एक
(C) दो
(D) तीन
हल :
(B) केवल एक
प्रश्न 16.
4 cm त्रिज्या के वृत्त के केंद्र से 2.5 cm की दूरी पर स्थित बिंदु से वृत्त की कितनी स्पर्श रेखाएँ खींची जा सकती हैं ?
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
हल :
(A) शून्य
प्रश्न 17.
एक त्रिभुज की भुजाएँ 5 cm, 12 cm तथा 13 cm हैं इसे कहा जाएगा-
(A) समद्विबाहु त्रिभुज
(B) समबाहु त्रिभुज
(C) विषमबाहु त्रिभुज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
हल :
(C) विषमबाहु त्रिभुज
प्रश्न 18.
समद्विबाहु त्रिभुज में होती है-
(A) तीनों भुजाएँ बराबर
(B) दो भुजाएँ बराबर
(C) तीनों भुजाएँ भिन्न-भिन्न
(D) प्रत्येक कोण 60°
हल :
(B) दो भुजाएँ बराबर
प्रश्न 19.
समकोण त्रिभुज में समकोण के सामने की भुजा को कहा जाता है-
(A) आधार
(B) लंब
(C) शीर्ष-लंब
(D) कर्ण
हल :
(D) कर्ण
प्रश्न 20.
निम्नलिखित में से कौन-सा त्रिभुज बनाना संभव है ?
(A) तीन न्यून कोण वाला
(B) दो समकोण वाला
(C) दो अधिक कोण वाला
(D) एक समकोण व एक अधिक कोण वाला
हल :
(A) तीन न्यून कोण वाला
प्रश्न 21.
त्रिभुज के तीनों कोणों का योग होता है-
(A) 540°
(B) 360°
(C) 180°
(D) 720°
हल :
(C) 180°
प्रश्न 22.
चतुर्भुज के चारों कोणों का योग होता है-
(A) 540°
(B) 360°
(C) 180°
(D) 720°
हल :
(B) 360°
प्रश्न 23.
जिस चतुर्भुज के चारों शीर्ष वृत्त पर हों उसे कहा जाता है-
(A) समचतुर्भुज
(B) आयत
(C) वर्ग
(D) चक्रीय चतुर्भुज
हल :
(D) चक्रीय चतुर्भुज
प्रश्न 24.
एक चक्रीय चतुर्भुज का एक कोण 70° है इसका सम्मुख कोण होगा-
(A) 110°
(B) 70°
(C) 20°
(D) 290°
हल :
(A) 110°
प्रश्न 25.
10 cm लंबे रेखाखंड को 2 : 3 के अनुपात में बाँटने पर बड़े भाग की लंबाई होगी-
(A) 2 cm
(B) 4 cm
(C) 6 cm
(D) 8 cm
हल :
(C) 6 cm
प्रश्न 26.
9.6 cm लंबे रेखाखंड को 3 : 1 के अनुपात में बाँटने पर छोटे भाग की लंबाई होगी-
(A) 7.2 cm
(B) 2.4 cm
(C) 1.2cm
(D) 3.6 cm
हल :
(B) 2.4 cm
प्रश्न 27.
6 cm के त्रिज्या के वृत्त के केंद्र से 10 cm पर स्थित बिंदु से वृत्त की स्पर्श रेखाओं की लंबाई होगी-
(A) 8 cm
(B) 7 cm
(C) 6 cm
(D) 9 cm
हल :
(A) 8 cm
प्रश्न 28.
3 cm के त्रिज्या के वृत्त के केंद्र से 5 cm दूर स्थित बिंदु से वृत्त की स्पर्श रेखाओं की लंबाई होगी-
(A) 5 cm
(B) 4 cm
(C) 3 cm
(D) 2 cm
हल :
(B) 4cm
प्रश्न 29.
यदि वृत्त के किसी बाहरी बिंदु से वृत्त के केंद्र की दूरी 10 cm तथा स्पर्श रेखा की लंबाई 8 cm हो तो वृत्त की
त्रिज्या होगी –
(A) 9 cm
(C) 7 cm
(B) 8 cm
(D) 6 cm
हल :
(D) 6 cm
प्रश्न 30.
यदि वृत्त के किसी बाहरी बिंदु से वृत्त के केंद्र की दूरी 25 cm तथा स्पर्श रेखा की लंबाई 24 cm हो तो वृत्त की त्रिज्या होगी –
(A) 7 cm
(B) 6 cm
(C) 5 cm
(D) 9 cm
हल :
(A) 7 cm