Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Notes Chapter 12 हीरोन सूत्र Notes.
Haryana Board 9th Class Maths Notes Chapter 12 हीरोन सूत्र
→ त्रिभुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) × आधार × ऊँचाई
→ त्रिभुज का क्षेत्रफल निकालने का हीरोन का सूत्र = \(\sqrt{s(s-a)(s-b)(s-c)}\)
जहाँ s = त्रिभुज का अर्धपरिमाप = \(\frac{a+b+c}{2}\) तथा a, b, c, त्रिभुज की भुजाएँ हैं।
→
→
→ वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा
→ आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
→ 1 हेक्टेयर = 10,000m2
→ एक चतुर्भुज जिसकी भुजाएँ तथा एक विकर्ण दिए हों तो उसका क्षेत्रफल उसे दो त्रिभुजों में विभाजित करके और फिर हीरोन के सूत्र का प्रयोग करके ज्ञात किया जा सकता है।
→ किसी समकोण त्रिभुज में- (कर्ण)2 = (आधार)2 + (लंब)2
→ समांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल- आधार × ऊँचाई