HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Haryana State Board HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

HBSE 9th Class English The Beggar Textbook Questions and Answers

Think about It

The Beggar Class 9 Questions And Answers HBSE Question 1.
Has Lushkoff become a beggar by circumstance or by choice?
(क्या लशकॉफ परिस्थितिवश भिखारी बनता है या अपनी इच्छा से?)
Answer:
Lushkoff has become a beggar by choice. Earlier he sang in a Russian choir. He was used to drinking. So they turned him out. He could get no job anywhere so he decides to be a beggar.

(लशकॉफ अपनी मर्जी से भिखारी बना है। पहले वह एक रूसी समूहगान में गीत गाया करता था। वह शराब पीने का आदी था। इसलिए उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया। उसे कहीं पर कोई नौकरी नहीं मिली इसलिए उसने भिखारी बनने का निर्णय ले लिया।)

The Beggar Class 9 Question Answer HBSE Chapter 10 Question 2.
What reasons does he give to Sergei for his telling lies?
(वह झूठ बोलने के लिए सरजई को क्या कारण बताता है?)
Answer:
He tells Sergei that he is jobless. He says that he was a singer in a Russian choir but they had turned him out of the job. Now he can’t do any job. He says that if he tells the truth, no one will give him anything. So he can’t get along without lying.

(वह सरजई को बताता है कि वह बेरोजगार है। वह बताता है कि वह एक रूसी समूहगान में गायक था लेकिन उन्होंने उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया। अब वह कोई दूसरा काम नहीं कर सकता है। यदि वह सच बोलता है कि तो कोई भी उसे कुछ नहीं देता है। इसलिए झूठ बोले बिना उसका गुजारा नहीं है।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 3.
Is Lushkoff a willing worker? Why, then, does he agree to chop wood for Sergei?
(क्या लशकॉफ स्वेच्छा से काम करने वाला व्यक्ति है? तब, वह सरजई के लिए लकड़ियाँ फाड़ने पर सहमत क्यों हो जाता है?)
Answer:
No, Lushkoff is not a willing worker. Sergei had caught him telling lies and threatened to call the police. He makes an excuse that he doesn’t find any work to do. When Sergei offers him a job to chop wood for him, he has to agree for it.

(नहीं, लशकॉफ स्वेच्छा से काम करने वाला व्यक्ति नहीं है। सरज़ई उसके झूठ को पकड़ लेता है और पुलिस को बुलाने की धमकी देता है। लशकॉफ बहाना बनाता है कि उसे करने के लिए काम नहीं मिलता है। जब सरजई उसे अपने लिए लकड़ियाँ फाड़ने का काम देता है, तो उसे सहमत होना पड़ता है।)

Question 4.
Sergei says, “I am happy that my words have taken effect.” Why does he say so? Is he right in saying this?
(सरजई कहता है, “मैं प्रसन्न हूँ कि मेरे शब्दों का प्रभाव पड़ा है।” वह ऐसा क्यों कहता है? क्या वह यह कहने में सही
Answer:
Sergei offers a job to Lushkoff to chop wood for him on the first day of every month. Lushkoff makes his appearance on the first of the month and earns half a rouble. Sergei says that he is happy because Lushkoff has acted upon his advice. But he is not right in saying so because Lushkoff has no interest in work but only on money.

(सरजई लशकॉफ को हर महीने की पहली तारीख को आकर उसके लिए लकड़ी फाड़ने का काम देता है। लशकॉफ महीने की पहली तारीख को आता है और आधा रूबल कमा लेता है। सरजई कहता है कि उसे खुशी है कि लशकॉफ ने उसकी सलाह पर अमल कर लिया है। लेकिन ऐसा कहने में वह सही नहीं है क्योंकि लशकॉफ की काम के बजाय धन में अधिक रुचि है।)

Question 5.
Lushkoff is earning thirty five roubles a month. How is he obliged to Sergei for this?
(लशकॉफ प्रतिमास पैंतीस रूबल कमा रहा है। वह इसके लिए सरजई का आभारी कैसे है?)
Answer:
Now Lushkoff has been working as a notary. He is earning thirty five roubles a month. He is obliged to Sergei for giving him a job of chopping wood which has changed him from a beggar to a notary.

(लशकॉफ अब एक नोटरी के रूप में कार्य कर रहा है। वह प्रतिमास पैंतीस रूबल कमा रहा है। वह सरजई का आभारी है कि उसने उसे लकड़ियाँ फाड़ने का काम दिया जिसने उसे एक भिखारी से नोटरी बना दिया।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 6.
During their conversation Lushkoff reveals that Sergei’s cook, Olga, is responsible for the positive change in him. How has Olga saved Lushkoff?
(बातचीत के दौरान लशकॉफ इस बात का रहस्य खोलता है कि सरजई की रसोइया, ओल्गा, उसमें आए सकारात्मक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है। ओल्गा ने लशकॉफ को कैसे बचाया?)
Answer:
Olga is very strict to Lushkoff for his habit of begging and drinking. But she is kind at heart. She rebukes Lushkoff for spoiling his life. She takes pity on him and chops wood for him. This behaviour of hers towards Lushkoff brings a positive change in his life and he stops drinking. In this way Olga saves Lushkoff’s life.

(ओल्गा लशकॉफ के प्रति उसकी भीख मांगने और शराब पीने की आदतों को लेकर बहुत कठोर है। लेकिन वह हृदय से दयालु है। वह लशकॉफ को अपना जीवन तबाह करने के लिए फटकारती है। वह उस पर दया करती है और उसके लिए स्वयं लकड़ियाँ फाड़ती है। लशकॉफ के प्रति उसका यह व्यवहार उसके जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन लाता है और वह शराब पीना बंद कर देता है। इस प्रकार से ओल्गा उसके जीवन को बचाती है।)

Talk about It

Question 1.
How can we help beggars/abolish begging?
Answer:
Begging is a crime, In India there is a large number of beggars. We see large queues of beggar outside religious places. Picnic places are also full of beggars. As a sensible citizen of India everyone should do his best efforts to abolish this evil. I would like to do the same as sergei did. If ever I had a chance to meet such a beggar who is physically fit and can do work, I would offer him work. Those who are physically handicapped, the government should open charity homes for them. Social security pension should be given to them. I sincerely wish that begging should be abolished in India.

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

HBSE 9th Class English The Beggar Important Questions and Answers

Very Short Answer Type Questions

Question 1.
What was the name of the beggar?
Answer:
The name of the beggar was Lushkoff.

Question 2.
Who did Lushkoff beg from?
Answer:
He begged from Sergei.

Question 3.
What was Sergei’s profession?
Answer:
Sergei was an advocate.

Question 4.
What did Sergei remind about the beggar on seeing him?
Answer:
Sergei reminded that he had seen him the previous day in Sadovya street.

Question 5.
What work did Sergei offer the beggar?
Answer:
He offered the beggar the work of chopping wood.

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 6.
Who was Olga?
Answer:
Olga was a maid-servant at Sergei’s home.

Question 7.
What did Sergei give Lushkoff after the wood was chopped?
Answer:
He gave him half a rouble.

Question 8.
When did Lushkoff used to visit Sergei’s home?
Answer:
Lushkoff used to visit Sergei’s home on the first of every month.

Question 9.
Where did Sergei meet Lushkoff after an interval of two years?
Answer:
He met him at the ticket window of a theatre.

Question 10.
What did Lushkoff tell Sergei about his profession when he met him after two years?
Answer:
He told him that now he was a notary and was paid thirty five roubles a month.

Question 11.
Who would chop woods for Lushkoff?
Answer:
Olga would chop woods for Lushkoff.

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 12.
What changed Lushkoff’s life?
Answer:
Olga’s kindness towards Lushkoff changed his life.

Short Answer Type Questions

Question 1.
How did Sergei recognise the beggar?
(सरजई ने भिखारी को कैसे पहचाना?)
Answer:
Sergei looked at the beggar. His face appeared familiar to him. He tried to recollect where he had seen him. Suddenly, his eyes fell on the beggar’s shoes. One shoe was high and the other was low. Now he clearly remembered where he had seen the beggar before. He had seen the beggar in the Sadovya Street.

(सरजई ने भिखारी को देखा। उसे उसका चेहरा परिचित-सा लगता था। उसने याद करने का प्रयत्न किया कि उसने उसे कहाँ देखा था। अचानक, उसकी नजरें भिखारी के जूतों पर पड़ीं। एक जूता ऊँचा था और एक जूता नीचा। अब उसे स्पष्ट याद . आ गया कि उसने भिखारी को पहले कहाँ देखा था। उसने भिखारी को सडोव्या स्ट्रीट में देखा था।)

Question 2.
What did the beggar tell Sergei? Why did Sergei threaten to call the police?
(भिखारी सरजई को क्या बताता है? सरजई पुलिस को बुलाने की धमकी क्यों देता है?)
Answer:
When the beggar met Sergei for the first time, he told him that he was a student and had been expelled from the college. When he met Sergei, for the second time, he told him that he had been offered a position in Kaluga, but he had no money for the fare to get there. Sergei recognised him that he was telling a lie and threatened to call the police.

(जब भिखारी सरजई को पहली बार मिला, तो उसने उसे बताया कि वह एक छात्र है और उसे कॉलेज से निकाल दिया गया है। जब वह सरजई को दूसरी बार मिला, तो उसने कहा कि उसे कलूगा में नौकरी की पेशकश की गई है, मगर उसके पास वहाँ जाने के लिए किराए के पैसे नहीं हैं। सरजई ने उसे पहचाना कि वह झूठ बोल रहा था और पुलिस को बुलाने की धमकी दी।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 3.
What kind of work was given to Lushkoff initially? Why did he agree to do it?
(लशकॉफ को आरंभ में किस प्रकार का काम दिया गया? वह इसे करने के लिए क्यों मान गया?)
Answer:
Sergei refused to give alms to Lushkoff, the beggar. He offered to give him work. He took him home and gave him the work of chopping wood. Lushkoff agreed to do this work, not because he was hungry and wanted work. He agreed to do it because of pride and shame and because he had been trapped by his own words.

(सरजई ने लशकॉफ नामक भिखारी को भीख देने से इंकार कर दिया। उसने उसे काम देने की पेशकश की। वह उसे घर ले गया और उसे लकड़ी काटने का काम दिया। लशकॉफ यह काम करने के लिए इसलिए तैयार नहीं हुआ, क्योंकि वह भूखा था और उसे काम चाहिए था। वह काम करने के लिए गर्व और शर्म के कारण तैयार हो गया क्योंकि वह अपने ही शब्दों में फंस गया था।)

Question 4.
How did Olga treat Lushkoff in the beginning? Why did she do this?
(ओल्गा ने आरंभ में लशकॉफ के साथ कैसा व्यवहार किया? उसने ऐसा क्यों किया?)
Answer:
In the beginning, Olga treated Lushkoff callously. She called him a drunkard. She rebuked him. Then she would sit before him and grow sad. She looked into his face and wept. Then she chopped wood for him. She did so because she felt pity for him. Secondly, she wanted to put him on the right path.

(आरंभ में, ओल्गा ने लशकॉफ के साथ निष्ठुरता का व्यवहार किया। उसने उसे शराबी कहकर पुकारा। उसने उसे डांटा। तब वह उसके सामने बैठ जाती थी और उदास हो जाती थी। वह उसके चेहरे को देखती और रोती थी। तब वह उसके लिए लकड़ी काट देती थी। वह ऐसा इसलिए करती थी क्योंकि उसे उस पर तरस आता था। दूसरे, वह उसे सही रास्ते पर डालना चाहती थी।)

Question 5.
Where did Sergei send Lushkoff? What advice did he give him?
(सरजई ने लशकॉफ को कहाँ भेजा? उसने उसे क्या सलाह दी?)
Answer:
Sergei wanted to give Lushkoff better, cleaner employment. His friend needed a copy writer. As Lushkoff was able to write, so Sergei sent him to his friend. Sergei advised him to work hard and not to drink. He asked him not to forget his advice.

(सरजई चाहता था कि लशकॉफ को बेहतर एवं साफ-सुथरा काम दिया जाए। उसके मित्र को प्रतिलिपियाँ बनाने वाले की आवश्यकता थी। क्योंकि लशकॉफ लिख सकता था, इसलिए सरजई ने उसे अपने मित्र के पास भेज दिया। सरजई ने उसे सलाह दी कि वह मेहनत करे एवं शराब न पिए। उसने उससे कहा कि वह उसकी सलाह को न भूले।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 6.
Where did Sergei see Lushkoff after two years? What work was he doing then?
(दो साल बाद सरजई ने लशकॉफ को कहाँ देखा? वह तब क्या काम कर रहा था?)
Answer:
One day, after two years, Sergei came across Lushkoff standing at the ticket window of a theatre, paying for a seat. He was wearing a coat collar of curly fur and sealskin cap. Sergei recognized him. Lushkoff told him that now he was a notary and was paid thirty-five roubles a month.

(दो साल बाद, एक दिन सरजई की मुलाकात लशकॉफ से हो गई जो एक थिएटर की टिकट खिड़की के पास खड़ा होकर, एक सीट के पैसे दे रहा था। वह मुड़े हुए फर वाला कोट और सील की खाल की टोपी पहने था। सरजई ने उसे पहचान लिया। लशकॉफ ने उसे बताया कि अब वह एक नोटरी है और उसे पैंतीस रूबल प्रतिमाह मिलते हैं।)

Question 7.
Was Lushkoff good at chopping wood?
(क्या लशकॉफ लकड़ी काटने में कुशल था?)
Answer:
No, Lushkoff was not good at chopping wood. He pulled a piece of wood towards him. He put it between his legs. He hit the wood feebly with the axe. The piece of wood became unsteady and fell down. He again pulled it and struck it. The piece of wood again fell down. This shows that Lushkoff did not know how to chop wood.

(नहीं, लशकॉफ लकड़ी काटने में कुशल नहीं था। उसने लकड़ी का एक टुकड़ा अपनी ओर खींचा। उसने इसे अपनी टाँगों के बीच में रखा। उसने लकड़ी पर कुल्हाड़े के साथ कमज़ोरी से प्रहार किया। लकड़ी का टुकड़ा असंतुलित हो गया और गिर गया। उसने इसे फिर खींचा और प्रहार किया। लकड़ी का टुकड़ा फिर गिर गया। इससे प्रकट होता है कि लशकॉफ को लकड़ी काटना नहीं आता था।)

Question 8.
Write a brief character-sketch of Olga.
(ओल्गा का संक्षिप्त चरित्र-चित्रण करो।)
Answer:
Olga was the maidservant of Sergei. She was stern looking. But she was kind at heart. She rebuked Lushkoff. But then she took pity on him as he was weak and hungry. She did the chopping work for Lushkoff. Olga’s kindness had great effect on Lushkoff. He gave up drinking and started taking interest in work. Thus Olga’s kindness saved Lushkoff’s life.

(ओल्गा सरजई की नौकरानी थी। वह देखने में कठोर थी। मगर वह दिल की दयालु थी। उसने लशकॉफ को डाँटा। मगर फिर उसने उस पर तरस खाया क्योंकि वह कमज़ोर एवं भूखा था। उसने लशकॉफ के लिए लकड़ी काटने का काम किया। ओल्गा की दयालुता का लशकॉफ पर बहुत असर हुआ। उसने शराब पीना छोड़ दिया और काम में रुचि लेने लगा। इस प्रकार ओल्गा की दयालुता ने लशकॉफ की जान बचाई।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Essay Type Questions

Question 1.
Describe the first meeting between Sergei and Lushkoff. How did Sergei took pity on Lushkoff?
(सरजई और लशकॉफ की पहली मुलाकात का वर्णन करो। सरजई ने लशकॉफ पर कैसे तरस खाया?)
Answer:
One day advocate Sergei came across a beggar. He was dressed in very poor clothes. He was crying and requested Sergei to have pity on him. He told Sergei that he had the offer of a position in Kaluga, but he did not have money to get there. So he wanted some money to pay for the fare. Sergei looked at the beggar closely,

Suddenly he remembered that he had seen him the previous day in Sadovya Street. Then he had told him that he was a student and had been expelled for not paying his fees. At first, the beggar denied the charge. But when Sergei rebuked him, he admitted that he earned his living by lying. He told Sergei that his name was Lushkoff and that he was out of work.

Sergei refused to give him alms. But he said that he would give him work of chopping wood. He brought Lushkoff home. He called his maidservant Olga and told her to take him into the woodshed and get some wood chopped: Sergei could see from room that Lushkoff was weak as well as unwilling to do the chopping work. However, after one hour, Olga came and told Sergei that the wood had been chopped. Sergei gave Lushkoff half a rouble.

(एक दिन सरजई नाम के वकील की मुलाकात एक भिखारी से होती है। वह बहुत ही गरीबीपूर्ण कपड़े पहने हुए था। वह चिल्ला रहा था और उसने सरजई से प्रार्थना की कि वह उस पर तरस खाए। उसने सरजई से कहा कि उसे कलूगा में नौकरी की पेशकश मिली है, मगर उसके पास वहाँ जाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए उसे किराए के लिए पैसे चाहिए थे। सरजई ने भिखारी को ध्यान से देखा।

अचानक उसे याद आया कि उसने उसे पहले दिन सडोव्या स्ट्रीट में देखा था। तब उसने उससे कहा था कि वह एक छात्र है और उसे फीस न देने के कारण निकाल दिया गया है। पहले तो, भिखारी ने इस आरोप से इंकार किया। मगर जब सरजई ने उसे डांटा, तो वह मान गया कि वह अपनी आजीविका झूठ बोलकर कमाता है। उसने सरजई को बताया कि उसका नाम लशकॉफ है और वह बेरोजगार है।

सरजई ने उसे भीख देने से इंकार कर दिया। मगर उसने उससे कहा कि वह उसे लकड़ी काटने का काम दे देगा। वह लशकॉफ को घर ले आया। उसने अपने नौकरानी ओल्गा को बुलाया और उसे कहा कि वह उसे लकड़ी के शैड में ले जाए और उससे लकड़ी कटवाए। सरजई अपने कमरे से देख सकता था कि लशकॉफ कमज़ोर है और उसकी काम करने की इच्छा नहीं है। लेकिन, एक घंटे के बाद ओल्गा आई और उसने सरजई को बताया कि सारी लकड़ी कट गई है। सरजई ने लशकॉफ को आधा रूबल दिया।)

Question 2.
Sergei brought Lushkoff home to get some wood chopped. How did he help Lushkoff after that?
(सरजई लशकॉफ को लकड़ी काटने घर लाया। उसके बाद उसने लशकॉफ की सहायता कैसे की?)
Answer:
After getting all the wood chopped, Sergei was happy that he had helped a man. He had reformed a beggar. He told Lushkoff that he could come on the first of every month and chop wood for money. Thus Lushkoff came on the first of every month. Although he was so weak that he could hardly stand on his legs, yet there was always work for him and he did it.

Sometimes, it was chopping of wood. At other times, he had to shovel snow, or to put the woodshed in order. Sometimes, he was asked to beat the dust out of mattresses and rugs. Every time he received from twenty to forty copecks. One day Sergei moved to another house. He hired Lushkoff to help in packing and hauling of furniture. This time, he was silent and sober. After the work was done, Sergei offered to find better work for him. He wrote a letter to one of his friends. He gave this letter to Lushkoff and told him that he would find the job of copying the written matter. In this way, Sergei helped Lushkoff. He was pleased at having put a man on the right path.

(लकड़ी कटवाने के बाद, सरजई को प्रसन्नता थी कि उसने एक व्यक्ति की सहायता की है। उसने एक भिखारी को सुधार दिया है। उसने लशकॉफ को कहा कि वह हर महीने की पहली तारीख को आकर पैसे के बदले लकड़ी काट जाया करे। इस प्रकार लशकॉफ हर महीने की पहली तारीख को आता। यद्यपि वह इतना कमज़ोर था कि मुश्किल से ही अपनी टाँगों पर खड़ा हो पाता था, फिर भी उसके लिए सदा काम होता था और वह इसे करता था। कभी यह लकड़ी काटने का काम होता था।

अन्य समयों पर बर्फ हटाने का काम होता था या लकड़ी के शैड को व्यवस्थित करने का काम होता था। कई बार उसे चटाइयों और गद्दों की मिट्टी झाड़ने का काम मिलता था। हर बार उसे बीस से चालीस कोपेक मिलते थे। एक दिन सरजई किसी दूसरे घर में चला गया। उसने लशकॉफ को फर्नीचर पैक करने और लादने के काम पर लगाया।

इस बार वह खामोश एवं गंभीर था। जब काम हो चुका, तो सरजई ने उसके लिए बेहतर काम तलाश करने की पेशकश की। उसने अपने एक मित्र को पत्र लिखा। उसने यह पत्र लशकॉफ को दिया और कहा कि वह उसे लिखे हुए काम की प्रतियाँ बनाने का काम देगा। इस प्रकार, सरजई ने लशकॉफ की सहायता की। उसे एक व्यक्ति को सही रास्ते पर लाने की खुशी हुई।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 3.
Describe the last meeting between Sergei and Lushkoff. How did Olga help Lushkoff to be a real man?
(लशकॉफ और सरजई की आखिरी मुलाकात का वर्णन करो। ओल्गा ने लशकॉफ को वास्तविक व्यक्ति बनाने में सहायता कैसे की?)
Answer:
One day, after two years, Sergei came across Lushkoff standing at the ticket window of a theatre, paying for a seat. He was wearing a coat collar of curly fur and sealskin cap. Sergei recognized him. Lushkoff told him that now he was a notary and was paid thirty-five roubles a month.

Sergei was pleased to hear this. He congratulated Lushkoff for standing on his own feet in life. At this Lushkoff disclosed something to him. He said that it was not because of him, but his maidservant Olga that he had reformed himself. When he used to come to his house to chop wood, he could not do so because he was weak and inexperienced.

Then Olga would take pity on him and chop the wood for him. He told Sergei that he never chopped a single stick. It was all done by Olga. Her kindness transformed him. He stopped drinking and started earning his living by hard work. In this way, Olga’s kindness had changed his life.

(दो साल के बाद, एक दिन सरजई की मुलाकात लशकॉफ से एक थिएटर की टिकट खिड़की पर हो गई, जहाँ वह एक सीट के लिए पैसे दे रहा था। वह मुड़े हुए फर के कॉलर वाला कोट एवं सील की खाल की टोपी पहने हुए था। सरजई ने उसे पहचान लिया। लशकॉफ ने उसे बताया कि अब वह एक नोटरी है और उसे पैंतीस रूबल प्रतिमाह मिलते हैं।

सरजई को यह सुनकर खुशी हुई। उसने लशकॉफ को जीवन में अपने पैरों पर खड़े होने की बधाई दी। इस पर लशकॉफ ने उसे रहस्य की बात बताई। उसने कहा कि ऐसा उसके कारण नहीं, बल्कि उसकी नौकरानी ओल्गा के कारण हुआ कि उसने स्वयं को सुधारा। जब वह उसके घर लकड़ी काटने आता था, तो काट नहीं पाता था क्योंकि वह कमज़ोर एवं अनुभवहीन था।

तब ओल्गा उस पर तरस खाती थी और उसके लिए लकड़ी काट देती थी। उसने सरजई को बताया कि उसने कभी एक छड़ी भी नहीं काटी। यह सब कुछ ओल्गा ने किया। उसकी दया ने उसे बदल दिया। उसने शराब पीना छोड़ दिया और काम करके रोज़ी कमाना आरंभ कर दिया। इस प्रकार, ओल्गा की दयालुता ने उसका जीवन बदल दिया।)

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Multiple Choice Questions

Question 1.
What was the name of the beggar?
(A) Olga
(B) Lushkoff
(C) Sergei
(D) none of the above
Answer:
(B) Lushkoff

Question 2.
Lushkoff is in the habit of
(A) stealing
(B) telling lies
(C) working hard
(D) making excuse
Answer:
(B) telling lies

Question 3.
What was Lushkoff in his earlier life?
(A) a village school teacher
(B) a student
(C) a Russian choir singer
(D) none of the above
Answer:
(C) a Russian choir singer

Question 4.
What work did Sergei give to Lushkoff?
(A) preparing notes for him
(B) chopping wood for him
(C) making money by begging for him
(D) watching his home
Answer:
(B) chopping wood for him

Question 5.
Who was Olga?
(A) a beggar
(B) Sergei’s cook
(C) an advocate
(D) a wood chopper
Answer:
(B) Sergei’s cook

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 6.
Did Lushkoff really want to chop woods?
(A) yes
(B) no
(C) may be
(D) not known
Answer:
(B) no

Question 7.
What did Sergei give Lushkoff for chopping wood?
(A) a pound
(B) a dollar
(C) a frank
(D) halp a rouble
Answer:
(D) halp a rouble

Question 8.
What did Sergei offer to Lushkoff?
(A) to come on every first day of the month
(B) to come on every first day of the week
(C) to come on every sunday
(D) none of the above
Answer:
(A) to come on every first day of the month

Question 9.
Who moved into another house?
(A) Lushkoff
(B) Olga
(C) Sergei
(D) none of the above
Answer:
(C) Sergei

Question 10.
What did Lushkoff become later?
(A) an advocate
(B) a bus conductor
(C) a doctor
(D) a notary
Answer:
(D) a notary

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Question 11.
How much did Lushkoff earn per month working as a notary?
(A) twenty roubles
(B) twenty-five roubles
(C) thirty roubles
(D) thirty-five roubles
Answer:
(D) thirty-five roubles

Question 12.
Who called Lushkoff his godson?
(A) Sergei
(B) Olga
(C) both (A) and (B)
(D) none of the above
Answer:
(A) Sergei

Question 13.
Who used to chop wood for Lushkoff?
(A) Sergei
(B) Olga
(C) both (A) and (B)
(D) none of the above
Answer:
(B) Olga

Question 14.
Who set Sergei actually on a right path?
(A) Sergei
(B) the police
(C) Lushkoff himself
(D) Olga
Answer:
(D) Olga

Question 15.
Who is the author of the lesson ‘The Beggar’?
(A) Bill Bryson
(B) Anton Chekhov
(C) Zan Gaudiose
(D) O Henry
Answer:
(B) Anton Chekhov

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

The Beggar Summary

The Beggar Introduction in English

his is the story of Lushkoff, a beggar. He earns a little by telling lies and thus evoking sympathy in his listeners. One day he comes across Sergei, who does not give him alms but offers to give him work.

Lushkoff is weak and unwilling to do the laborious job of chopping wood. But the job is somehow done. He gives up begging. Years later when Sergei comes across Lushkoff, he is no longer a beggar but a respectable notary. Then he discloses the fact that it was Sergei’s maidservant who had chopped the wood for him. This act of her kindness had influenced him so much that his whole life was changed.

The Beggar Summary in English

The day advocate Sergei came across a beggar. He was dressed in very poor clothes. He was crying and requested Sergei to have pity on him. He told Sergei that he had the offer of a position in Kaluga, but he did not have money to get there. So he wanted some money to pay for the fare. Sergei looked at the beggar closely.

Suddenly he remembered that he had seen him the previous day in Sadovya Street. Then he had told him that he was a student and had been expelled for not paying his fees. At first, the beggar denied the charge. But when Sergei rebuked him, he admitted that he earned his living by lying. He told Sergei that his name was Lushkoff and that he was out of work.

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

Sergei refused to give him alms. But he said that he would give him work of chopping wood. He brought Lushkoff home. He called his maidservant Olga and told her to take him into the woodshed and get some wood chopped. Sergei could see from room that Lushkoff was weak as well as unwilling to do the chopping work. However, after one hour, Olga came and told Sergei that the wood had been chopped. Sergei gave Lushkoff half a rouble.

After getting wood chopped, Sergei was happy that he had helped a man. He had reformed a beggar. He told Lushkoff that he could come on the first of every month and chop wood for money. Thus Lushkoff came on the first of every month . Although he was so weak that he could hardly stand on his legs, yet there was always work for him and he did it.

Sometimes, it was chopping of wood. At other times, he had to shovel snow, or to put the woodshed in order. Sometimes, he was asked to beat the dust out of mattresses and rugs. Every time he received from twenty to forty copecks. One day Sergei moved to another house. He hired Lushkoff to help in packing and hauling of furniture. This time, he was silent and sober.

After the work was done, Sergei offered to find better work for him. He wrote a letter to one of his friends. He gave this letter to Lushkoff and told him that he would find the job of copying the written matter. In this way, Sergei helped Lushkoff. He was pleased at having put a man on the right path.

After that Sergei did not come across Lushkoff for two years. Then one day, he came across Lushkoff standing at the ticket window of a theatre, paying for a seat. He was wearing a coat collar of curly fur and sealskin cap. Sergei recognised him. Lushkoff told him that now he was a notary and was paid thirtyfive roubles a month.

Sergei was pleased to hear this. He congratulated Lushkoff for standing on his own feet in life. At this, Lushkoff disclosed something to him. He said that it was not because of him, but his maidservant Olga that he had reformed himself. When he used to come to his house to chop wood, he could not do so because he was weak and inexperienced.

Then Olga would take pity on him and chop the wood for him. He told Sergei that he never chopped a single stick. It was all done by Olga. Her kindness transformed him. He stopped drinking and started earning his living by work. In this way, Olga’s kindness had changed his life.

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

The Beggar introduction in Hindi

यह लशकॉफ नामक एक भिखारी की कहानी है। वह झूठ बोलकर एवं अपने श्रोताओं के मन में सहानुभूति पैदा करके थोड़ा-बहुत कमाता है। एक दिन उसकी मुलाकात सरजई से होती है जो उसे भीख नहीं देता, मगर उसे काम देने की पेशकश करता है।

लशकॉफ कमज़ोर है और लकड़ी काटने का मेहनती काम करने की उसकी इच्छा नहीं है। मगर किसी तरह काम हो जाता है। वह भीख मांगना छोड़ देता है। कई साल बाद जब सरजई की लशकॉफ से मुलाकातं होती है, तो वह अब भिखारी नहीं, बल्कि सम्मानजनक नोटरी है। तब वह भेद खोलता है कि उसके लिए सरजई की नौकरानी लकड़ी काटा करती थी। उसके इस नेक काम ने उसको इतना प्रभावित किया कि उसका सारा जीवन बदल गया।

The Beggar Summary in Hindi

एक दिन सरजई नामक वकील की मुलाकात एक भिखारी से हुई। वह बहुत ही गरीबीपूर्ण कपड़े पहने हुए था। वह चिल्ला रहा था और उसने सरजई से प्रार्थना की कि वह उस पर तरस खाए। उसने सरजई से कहा कि उसे कलूगा में नौकरी मिली है, मगर उसके पास वहाँ जाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए उसे किराए के लिए कुछ पैसे चाहिए थे। सरजई ने भिखारी को ध्यान से देखा।

अचानक उसे याद आया कि उसने उसे पहले दिन सडोव्या स्ट्रीट में देखा था। तब उसने उससे कहा था कि वह एक छात्र है और उसे फीस न देने के कारण निकाल दिया गया है। पहले तो भिखारी ने इस आरोप से इंकार किया। मगर जब सरजई ने उसे डाँटा, तो वंह मान गया कि वह अपनी आजीविका झूठ बोलकर कमाता है। उसने सरजई को बताया कि उसका नाम लशकॉफ है और वह बेरोज़गार है। सरजई ने उसे भीख देने से इंकार कर दिया।

मगर उसने उससे कहा कि वह उसे लकड़ी काटने का काम दे देगा। वह लशकॉफ को घर ले आया। उसने अपनी नौकरानी ओल्गा को बुलाया और उसे कहा कि वह उसे लकड़ी के शैड में ले जाए और उससे लकड़ी कटवाए। सरजई अपने कमरे से देख सकता था कि लशकॉफ कमज़ोर है और उसकी लकड़ी काटने की इच्छा नहीं है। लेकिन, एक घंटे के बाद ओल्गा आई और उसने सरजई को बताया कि सारी लकड़ी कट गई है। सरजई ने लशकॉफ को आधा रूबल दिया।

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

लकड़ी कटवाने के बाद सरजई को प्रसन्नता थी कि उसने एक व्यक्ति की सहायता की है। उसने एक भिखारी को सुधार दिया है। उसने लशकॉफ को कहा कि वह हर महीने की पहली तारीख को आकर पैसे के बदले लकड़ी काट जाया करे। इस प्रकार लशकॉफ हर महीने की पहली तारीख को आता था। यद्यपि वह इतना कमज़ोर था कि मुश्किल से ही अपनी टाँगों पर खड़ा हो पाता था, फिर भी उसके लिए सदा काम होता था और वह इसे करता था। कभी लकड़ी काटने का काम होता था।

अन्य समयों पर बर्फ हटाने का काम होता था या लकड़ी के शैड को व्यवस्थित करने का काम होता था। कई बार उसे चटाइयों और गद्दों की मिट्टी झाड़ने का काम मिलता था। हर बार उसे बीस से चालीस कोपेक मिलते थे। एक दिन सरजई किसी अन्य घर में चला गया। उसने लशकॉफ को फर्नीचर पैक करने और लादने के काम पर लगाया। इस बार वह खामोश एवं गंभीर था। जब काम हो चुका था, तो सरजई ने उसके लिए बेहतर काम तलाश करने की पेशकश की। उसने अपने एक मित्र को पत्र लिखा। उसने यह पत्र लशकॉफ को दिया

और कहा कि वह उसे लिखे हुए काम की प्रतियां बनाने का काम देगा। इस प्रकार, सरजई ने लशकॉफ की सहायता की। उसे एक व्यक्ति को सही रास्ते पर ले आने की खुशी थी। उसके बाद सरजई की मुलाकात लशकॉफ से दो साल तक नहीं हुई। तब एक दिन, उसकी मुलाकात लशकॉफ से एक थिएटर की टिकट खिड़की पर हो गई, जहाँ वह एक सीट के लिए पैसे दे रहा था। वह मुड़े हुए फर के कॉलर वाला कोट एवं सील की खाल की टोपी पहने हुए था।

सरजई ने उसे पहचान लिया। लशकॉफ ने उसे बताया कि अब वह एक नोटरी है और उसे 35 रूबल प्रतिमाह मिलते हैं। सरजई को यह सुनकर खुशी हुई। उसने लशकॉफ को जीवन में अपने पैरों पर खड़े होने की बधाई दी। इस पर लशकॉफ ने उसे रहस्य की बात बताई। उसने कहा कि ऐसा उसके कारण नहीं, बल्कि उसकी नौकरानी ओल्गा के कारण हुआ, जिसके फलस्वरूप उसने स्वयं को सुधारा।

जब वह उसके घर लकड़ी काटने आता था तो काट नहीं पाता था, क्योंकि वह कमज़ोर एवं अनुभवहीन था। तब ओल्गा उस पर तरस खाती थी और उसके लिए लकड़ी काट देती थी। उसने सरजई को बताया कि उसने कभी एक छड़ी भी नहीं काटी। यह सब कुछ ओल्गा ने किया। उसकी दया ने उसे बदल दिया। उसने शराब पीना छोड़ दिया और काम करके रोज़ी कमाना आरंभ कर दिया। इस प्रकार, ओल्गा की दयालुता ने उसका जीवन बदल दिया।

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

The Beggar Word-Meanings

(Page 62) :
Induced = inspired = प्रेरित किया; copecks = Russian currency = रूसी मुद्रा; lodging = putting up at a place = रहने का स्थान; swear = take oath = कसम खाना; intrigues = tricks = चालें; calumny = defamatory statements = निंदाजनक कथन; ragged = torn = फटा हुआ; fawn = young one of deer = हिरण का बच्चा; suppliant= applicant = आवेदक; mendicant = beggar = भिखारी; expelled = shunted out = निकाल देना; mumbled =grumbled= बुड़बुड़ाया; taken aback = amazed = हैरान; flushed = turned red = लाल हो जाना; creature = living being = प्राणी; disgust = dislike = नफरत।

(Page 63) :
Swindling = cheating = धोखा देना; fiction =imagination = कल्पना; choir = group of singers= गायक समूह; chop = cut = काटना; hastened = hurried = जल्दी करना; scarecrow = figure to frighten away birds in a field = खेत में पक्षियों को डराने वाली आकृति; shrugged = pulled back = उचकाना; perplexity = confusion = परेशानी; irresolutely = hesitatingly = झिझुकते हुए; obvious = clear = स्पष्ट; gait = walk = चाल; consented = agreed = मान गया; trapped = caught = पकड़ा गया; undermined = weakened = कमज़ोर करना; vodka = Russian wine = रूसी शराब; slightest = least = बहुत कम; inclination = willingness = इच्छा; glared = stared = घूर कर देखा; wrathfully = angrily = गुस्से से; shoved = pushed = धकेलना; banged = shut with noise = जोर से बंद किया।

(Page 64) :
Pseudo = unreal = अवास्तविक; log = large piece of wood = लकड़ी का गट्ठा; spat = spat = थूका; scold = rebuke = डाँटना; billet = thick piece of wood = लकड़ी का बड़ा टुकड़ा; tapped = stuck with a sound = ठक-ठक की आवाज़; feebly = weakly = कमज़ोरी से; wavered = shook = हिला; cautiously = with caution = सावधानी से; vanished = disappeared = गायब हो गया; spoiled = useless = बेकार; menial = physical = शारीरिक; waif = . homeless person = बेघर व्यक्ति।

(Page 65) :
Shovel (v) = lift with a tool = बेलचे से उठाना; sober = serious = गंभीर; rugs = mats = चटाइयाँ; mattresses = quilts, cushions, etc. = रजाइयाँ, गद्दे आदि; hauling = carrying = उठाना; gloomy = sad = उदास; shivered = trembled = काँपना; embarrassed = perplexed = परेशान; carters = persons driving carts = छकड़ा गाड़ी चालक; jeered = made fun of = मजाक उड़ाया; tattered = in rags = फटेहाल; curly = twisted = धुंघराले; sealskin = made of the skin of seal = सील की खाल की बनी; timidly = politely = विनम्रता से; notary = notary = नोटरी।

(Pages 66-67) :
Godson = like one’s own son = अपने बेटे जैसा, धर्म पुत्र; roasting = (here) rebuking = डाँटना; dragged = pulled = खींचा; indebted = under debt = ऋणी; strictly speaking = truly speaking = सच बोलते . हुए; sot = drunkard = शराबी; miserable = unhappy = दुःखी; ruin = destruction = विनाश; opposite = before = के सामने; strain = (here) style = स्टाइल; departed = went away = विदा लेना।

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

The Beggar Translation in Hindi

(Page 62)

(भिखारी लशकॉफ को क्या चीज अपने तरीके बदलने के लिए प्रोत्साहित करती है ? आओ पढ़ें और पता लगाएँ।)

“दयालु श्रीमान दया करो; अपना ध्यान एक गरीब, भूखे व्यक्ति की तरफ लगाओ! तीन दिन से मेरे पास खाने को कुछ नहीं है; मैं भगवान के सामने कसम खाकर कहता हूँ कि मेरे पास रहने का कमरा लेने के लिए पाँच कोपेक भी नहीं हैं। आठ साल तक .मैं गाँव के स्कूल में अध्यापक था और तब चालबाजी के कारण मेरी नौकरी चली गई। मैं झूठी और निंदाजनक अफवाहों का शिकार हो गया। अब एक साल से मेरे पास करने को कोई काम नहीं है।”

एडवोकेट सरजई, ने प्रार्थी के फटेहाल, फॉन रंग के ओवरकोट को देखा, उसकी सुस्त, शराबी आँखों को देखा; उसकी हर गाल पर लाल निशान को देखा और उसे ऐसे लगा जैसे उसने इस व्यक्ति को पहले कहीं देखा है।

भिखारी ने कहना जारी रखा, “आज मेरे पास कलूगा के इलाके में एक नौकरी की पेशकश है, लेकिन मेरे पास वहाँ जाने के लिए पैसा नहीं हैं। कृपा करके मेरी सहायता करो; मुझे माँगते हुए शर्म आती है, मगर मैं परिस्थितियों के द्वारा मजबूर हो गया हूँ।” _ सरजई की. नज़रें उस व्यक्ति के बड़े जूतों पर पड़ीं, जिनमें से एक ऊँचा था और एक नीचा था और उसे अचानक कुछ याद आ गया।

“देखो जरा, मुझे लगता है कि मैं तुम्हें परसों सडोव्या स्ट्रीट में मिला था,” उसने कहा, “मगर तब तुमने कहा था कि तुम एक छात्र हो और तुम्हें निकाल दिया गया है, तुम गाँव के स्कूल के अध्यापक नहीं थे। क्या तुम्हें याद है ?”

“न-नहीं, ऐसा नहीं हो सकता,” भिखारी हैरान होकर बुड़बुड़ाया। “मैं एक गाँव के स्कूल का अध्यापक हूँ, और अगर आप चाहते हैं तो मैं आपको कागजात दिखा सकता हूँ।”.

“बहुत झूठ बोलते हो! तुम स्वयं को छात्र कहते थे और मुझे यह भी बताया कि तुम्हें स्कूल से निकाला गया है। तुम्हें याद नहीं है क्या ??

सरजई का चेहरा लाल हो गया और वह फटेहाल प्राणी से घृणा की भावना लेकर मिला।

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

(Page 63)

“यह गैर-ईमानदारी है, श्रीमान,” वह गुस्से से चिल्लाया। “यह धोखा है-मैं तुम्हारे लिए पुलिस बुलाऊँगा, तुम्हारा बुरा हो!”

“श्रीमान जी!,” उसने अपने दिल पर हाथ रखकर कहा, “सच यह है कि मैं झूठ बोल रहा था! मैं न तो छात्र हूँ और न ही स्कूल का अध्यापक। वह सब मनगढ़ंत कहानी थी। पहले मैं एक रूसी समूहगान में गाता था और शराब पीने के कारण मुझे निकाल दिया गया। लेकिन मैं और क्या कर सकता हूँ ? झूठ बोले बिना मेरा गुजारा नहीं होता। जब मैं सच बोलूँ तो मुझे कोई कुछ नहीं देगा, मैं क्या कर सकता हूँ ?”

“तुम क्या कर सकते हो ? तुम मुझसे पूछते हो कि तुम क्या कर सकते हो ?” सरजई, उसके पास आता हुआ चिल्लाया। “काम! तुम यह कर सकते हो! तुम्हें अवश्य काम करना चाहिए!”

“काम-हाँ, मैं स्वयं भी यह जानता हूँ मगर मुझे काम कहाँ मिलेगा ?”

“क्या तुम मेरे लिए लकड़ियाँ काटना चाहोगे ?”

“मैं यह काम करने से मना नहीं करूँगा, मगर आजकल कुशल लकड़ी काटने वाले भी बेकार रहते हैं।”

“क्या तुम मेरे साथ आओगे और लकड़ी काटोगे ?”

“हाँ श्रीमान, मैं काढूँगा।”

“ठीक है; हम शीघ्र ही पता लगा लेंगे।”

सरजई जल्दी से, अपने हाथ मलते हुए चल दिया। उसने अपनी रसोइन को रसोई से बुलाया।

“सुनो, ओल्गा,” उसने कहा, “इस भद्रपुरुष को लकड़ी के शैड में ले जाओ और उसे लकड़ी काटने दो।”

“भिखारी, जो स्केयरक्रो जैसा लगता था, ने अपने कंधे उचकाए, जैसे कि परेशान हो और अनमने मन से रसोइन के पीछे चला गया। उसकी चाल से यह प्रत्यक्ष था कि उसने लकड़ी काटने के लिए इसलिए हाँ नहीं की थी क्योंकि वह भूखा था और काम चाहता था, बल्कि केवल गर्व एवं शर्म से और क्योंकि वह अपने शब्दों में खुद ही फंस गया था। यह भी स्पष्ट था, कि उसकी शक्ति वोदका के द्वारा क्षीण हो गई थी और वह अस्वस्थ था और मेहनत करने की उसकी जरा भी इच्छा नहीं थी।

सरजई जल्दी से भोजन-कक्ष में गया। इसकी खिड़की में से व्यक्ति लकड़ी के शैड को और आंगन में होने वाले हर काम को देख सकता था। खिड़की के पास खड़े होकर, सरजई ने रसोइन एवं भिखारी को पिछले दरवाजे से आंगन में आते हुए एवं गंदी बर्फ के बीच में से शैड की तरफ रास्ता बनाते देखा। ओल्गा ने अपने साथी को गुस्से से देखा, अपनी कोहनी से धकेला, शैड का ताला खोला और गुस्से से दरवाजा पटका।

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

(Page 64)

इसके बाद उसने देखा कि नकली अध्यापक लकड़ी के एक गट्टे पर बैठा और अपने लाल गालों को अपनी मुट्ठियों पर टिका कर ख्यालों में खो गया। औरत ने एक कुल्हाड़ा उसके कदमों के पास फेंका, गुस्से से थूका और उसके होठों की अभिव्यक्ति से अनुमान लगाते हुए, उसे डाँटना आरंभ कर दिया।

भिखारी ने अनिच्छा से लकड़ी का एक टुकड़ा अपनी तरफ खींचा, उसे अपने कदमों के बीच में रखा और कमजोर ढंग से इसे कुल्हाड़े से ठकठकाया। लकड़ी का टुकड़ा हिला और गिर गया। भिखारी ने फिर इसे अपनी तरफ खींचा, अपने ठंडे हाथों पर सांस भरी और इस पर सावधानी से कुल्हाड़ा हल्के से मारा, मानो कि उसे अपने जूते पर प्रहार होने या उंगली कटने का डर हो। लकड़ी का टुकड़ा फिर से जमीन पर गिर पड़ा।

सरजई का गुस्सा गायब हो चुका था और उसे अब कुछ अफसोस था और उसे अपने पर इस बात से शर्म आ रही थी कि उसने एक बिगड़े हुए, शराबी, और शायद बीमार व्यक्ति को ठंड में घटिया काम करने पर लगा दिया था।

एक घंटे बाद ओल्गा आई और घोषणा की कि सारी लकड़ी काटी जा चुकी थी।

“अच्छी बात है! उसे आधा रूबल दे दो”, सरजई ने कहा। “अगर वह चाहे तो वह हर महीने के पहले दिन आकर लकड़ी काट सकता है। हम सदा उसके लिए काम ढूँढ सकते हैं।”

महीने के पहले दिन भिखारी आया और उसने दोबारा आधा रूबल कमा लिया, यद्यपि वह अपनी टाँगों पर कठिनाई से खड़ा हो सकता था।

(Page 65)

उस दिन के बाद वह अकसर आंगन में नजर आता था और हर बार उसके लिए काम ढूँढ लिया जाता था। कभी वह बर्फ को बेलचे से हटाता था; कभी वह लकड़ी के शैड को व्यवस्थित करता था; कभी वह कालीनों एवं गद्दों को पीटकर उनमें से धूल निकालता था। हर बार उसे बीस से चालीस कोपेक मिलते थे, और एक बार, उसके लिए एक पुरानी पैंट भी भेजी गई।

जब सरजई एक अन्य घर में गया, उसने उसे सामान पैक करने एवं फर्नीचर को लादने के काम पर लगाया। इस बार भिखारी विनम्र, उदास एवं शांत था। उसने फर्नीचर को मुश्किल से ही हाथ लगाया और सिर झुकाकर वैगनों के पीछे चला और व्यस्त होने . का ढोंग भी नहीं किया। वह केवल ठंड में काँपता रहा और जब कुलियों ने उसकी सुस्ती, उसकी कमजोरी उसके फटे हुए अजीब कोट के लिए उसका मजाक उड़ाया तो वह परेशान हो गया। जब स्थानांतरण पूरा हो गया तो सरजई ने उसे बुलाया।

“खैर, मुझे खुशी है कि मेरे शब्दों का तुम्हारे पर प्रभाव हो गया है,” उसने उसे एक रूबल देते हुए कहा। “यह लो तुम्हारी मेहनत की मजदूरी। मैं देख रहा हूँ कि तुम शांत हो और तुम्हें काम से एतराज नहीं है। तुम्हारा नाम क्या हैं ?

“लशकॉफ।” “खैर लशकॉफ, मैं तुम्हें कोई अन्य, साफ सुथरा काम दे सकता हूँ। क्या तुम लिख सकते हो ?”

“लिख सकता हूँ।”

HBSE 9th Class English Solutions Moments Chapter 10 The Beggar

“तो मेरा यह पत्र मेरे एक मित्र के पास कल ले जाओ और उन्हें प्रतियाँ बनाने का काम दिया जाएगा। मेहनत करना, शराब नहीं पीना और जो मैंने तुम्हें कहा है, याद रखना। अलविदा!”

इस बात से प्रसन्न होकर कि उसने एक व्यक्ति को सही रास्ते पर डाल दिया है, सरजई ने हल्के से लशकॉफ का कंधा थपथपाया और जुदा होते समय हाथ भी मिलाया। लशकॉफ ने पत्र लिया और उस दिन के बाद आंगन में काम करने नहीं आया।

दो साल बीत गए। तब एक शाम, जब सरजई एक थियेटर की टिकट खिड़की के पास अपनी सीट का भुगतान करने के लिए खड़ा था, तो उसने अपने पास एक छोटे कद के व्यक्ति को खड़े देखा जिसके कोट का कॉलर मुड़े हुए फर का था और उसने सील की खाल की टोपी पहनी हुई थी। इस छोटे व्यक्ति ने शर्माते हुए टिकट विक्रेता को गैलरी में सीट देने को कहा और उसका भुगतान तांबे के सिक्कों से किया।

“लशकॉफ, यह तुम हो क्या ?” इस छोटे व्यक्ति को अपने पहले वाले लकड़ी काटने वाले के रूप में पहचान कर सरजई चिल्लाकर बोला। “तुम कैसे हो ? तुम क्या कर रहे हो ? आपके लिए हर चीज कैसी है ?”

“सब ठीक है। अब मैं एक नोटरी हूँ और मुझे प्रति महीने पैंतीस रूबल मिलते हैं।”

(Page 66)

“भगवान का धन्यवाद है! यह अच्छी बात है! तुम्हारी खातिर, मैं प्रसन्न हूँ। लशकॉफ, मैं बहुत-बहुत खुश हूँ। देखो, तुम एक प्रकार से मेरे धर्मपुत्र हो। तुम जानते हो, मैंने तुम्हें सही रास्ते पर आगे बढ़ाया। तुम्हें याद है मैंने तुम्हें कितनी डाँट पिलाई थी? उस दिन तो लगभग तुम मेरे पैरों पर गिर ही पड़े थे। मेरे शब्दों को न भूलने के लिए तुम्हारा धन्यवाद।”

“आपका भी धन्यवाद,” लशकॉफ ने कहा। “अगर मैं आपके पास न आया होता तो शायद अभी भी मैं स्वयं को एक अध्यापक या छात्र कहता होता। हाँ, आपके संरक्षण में आकर मैंने स्वयं को खाई से बाहर निकाला।”

“मैं सचमुच बहुत प्रसन्न हूँ।” ।

“आपके दयालु शब्दों एवं कामों के लिए धन्यवाद। मैं आपका और आपकी रसोइन का बहुत कृतज्ञ हूँ। भगवान उस अच्छी एवं नेक औरत का भला करे! आप उस समय अच्छा बोले और मैं अपनी मृत्यु के दिन तक आपका ऋणी रहूँगा; मगर अगर सही बात की जाए तो यह आपकी रसोइन ओल्गा थी जिसने मुझे बचा लिया।”

“ऐसा कैसे है ?”

“जब मैं आपके घर लकड़ी काटने आता था तो वह कहना शुरू करती थी :
‘ओह तुम शराबी! ओह तुम घृणित प्राणी! तेरे लिए संसार में विनाश के सिवाय कुछ नहीं है। और तब वह मेरे सामने बैठ जाती और उदास हो जाती, मेरे चेहरे को देखती और रोने लगती। ‘ओह अभागे व्यक्ति! तेरे लिए इस संसार में कोई खुशी नहीं है और न ही अगले संसार में होगी। तुम शराबी! तुम नरक में सड़ोगे। ओह अप्रसन्न व्यक्ति!’ और तुम जानते हो, उसी लहजे में वह बोलना जारी रखती। और मैं कह नहीं सकता कि उसे कितना कष्ट होता होगा, उसने मेरी खातिर आंसू कितने बहाए होंगे।

(Page 67)

लेकिन मुख्य बात यह थी कि वह मेरे लिए लकड़ी काट दिया करती थी। क्या आप जानते हैं श्रीमान, मैंने आपके लिए लकड़ी का एक टुकड़ा भी नहीं काटा ? सब कुछ उसी ने किया। इस बात ने मुझे क्यों बचाया, मैं क्यों बदल गया, उसको देखने के बाद मैनें पीना क्यों छोड़ दिया, मैं समझा नहीं सकता। मैं केवल इतना जानता हूँ कि उसके शब्दों एवं नेक कामों के कारण, मेरे दिल में एक परिवर्तन आया; उसने मुझे सुधार दिया और मैं उसे कभी नहीं भूल सकता। लेकिन, अब जाने का समय हो गया है; लो घंटी बज गई है।” लशकॉफ झुका और गैलरी में चला गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *