Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 1 पूर्णांक Ex 1.2 Textbook Exercise Questions and Answers.
Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 1 पूर्णांक Ex 1.1
प्रश्न 1.
ऐसा पूर्णाक युग्म लिखिए जिसका
(a) योग-7 है
(b) अन्तर – 10 है
(c) योग 0 है।
हल :
(a) पूर्णांक युग्म जिनका योग – 7 है, (-10) तथा 3 हो सकते हैं।
क्योंकि (-10) +3 = -7
(b) एक पूर्णांक युग्म जिनका अन्तर – 10 है, हो सकते हैं (-6) तथा (4) .
क्योंकि -6 – (+4) = – 6 – 4 = -10
(c) एक पूर्णाक युग्म जिनका योग 0 हो, हो सकते हैं 3 और (-3) क्योंकि (3) + (-3) = 0
प्रश्न 2.
(a) एक ऐसा ऋणात्मक पूर्णांक युग्म | लिखिए जिसका अन्तर 8 है।
(b) एक ऋणात्मक पूर्णांक और एक धनात्मक पूर्णाक लिखिए जिनका योग-5 है।
(c) एक ऋणात्मक पूर्णांक और एक धनात्मक पूर्णांक लिखिए जिनका अन्तर – 3 है।
हल :
(a) एक ऐसा ऋणात्मक पूर्णाक युग्म जिसका अन्तर 8 हो, हो सकता है -2 और – 10
∴ (-2) – (-10) = – 2 + 10 = 8
(b) एक ऋणात्मक पूर्णाक तथा एक धनात्मक पूर्णांक जिनका योग -5 है. हो सकते हैं -6 और 1
∴ (-6) + 1 = -6 + 1 =-5
(c) एक ऋणात्मक पूर्णांक व एक धनात्मक पूर्णांक | जिनका अन्तर -3 हो, हो सकते हैं- 1 और 2
∴ (-1) – 2 = – 1 – 2 = – 3
प्रश्न 3.
किसी प्रश्नोत्तरी के तीन उत्तरोत्तर चक्करों (rounds) में टीम A द्वारा प्राप्त किए गए अंक-40, 10.0थे और टीम B द्वारा प्राप्त किए गए अंक 10, 0,-40 थे। किस टीम ने अधिक अंक प्राप्त किए? क्या हम कह सकते हैं कि पूर्णाकों को किसी भी क्रम में जोड़ा जा सकता है?
हल:
A टीम के प्राप्तांक = (- 40) + 10 + 0
= [(-40) + 10] + 0
= [-40 + 10] + 0
= -30 + 0 = – 30
और B टीम के प्राप्तांक = 10 + 0 + (-40)
= [10 + 0] – 40
= 10 – 40 = – 30
अतः प्रत्येक टीम के प्राप्तांक समान हैं।
चूंकि दोनों टीमों द्वारा प्राप्त अंक समान हैं। अतः किसी भी टीम ने एक दूसरी टीम से अधिक अंक नहीं प्राप्त किए।
हाँ, हम पूर्णांकों को किसी भी क्रम में जोड़ सकते हैं।
प्रश्न 4.
निम्नलिखित कथनों को सत्य बनाने के लिए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(i) (-5) + (-8) = (-8) + (……….)
(ii) – 53+………… = – 53
(iii) 17 + ………. = 0
(iv) [13 + (-12)] + (…..) = 13 + [(-12) + (-7)]
(v) (-4) + [15 + (-3)] = [-4 + 15] + ……….
हल :
(i) (-5) + (-8) = (-8) + (-5)
(ii) -53 + 0 = -53
(iii) 17+ (-17) = 0
(iv) [13 + (-12)] + (-7)= 13+[(-12) + (-7)]
(v) (-4) + [15 + (-3)] = [(-4) + 15] + (-3)