HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

Haryana State Board HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

प्रश्न 1.
यहाँ पर कुछ आकृतियाँ दी गई हैं-
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 1
प्रत्येक का वर्गीकरणं निम्नलिखित आधार पर कीजिए
(a) साधारण वक्र
(b) साधारण बंद वक्र
(c) बहुभुज
(d) उत्तल बहुभुज
(e) अवतल बहुभुज
हल :
(a) साधारण वक्र – 1, 2, 5, 6, 7
(b) साधारण बन्द वक्र – 1, 2, 5, 6, 7
(c) बहुभुज – 1, 2, 4
(d) उत्तल बहुभुज – 2
(e) अवतल बहुभुज – 1, 4.

HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रत्येक में कितने विकर्ण हैं
(a) एक उत्तल चतुर्भुज
(b) एक समषड्भुज
(c) एक त्रिभुज
हल :
(a) एक उत्तल चतुर्भुज में दो विकर्ण होते हैं।
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 2
(b) एक समषड्भुज में 9 विकर्ण होते हैं।
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 3
(c) त्रिभुज में कोई विकर्ण नहीं होता है ।
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 4

HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

प्रश्न 3.
उत्तल चतुर्भुज के कोणों की मापों का योगफल क्या है ? यदि चतुर्भुज उत्तल न हो, तो क्या यह गुण लागू होगा?
हल :
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 5
ABCD एक उत्तल चतुर्भुज है और B तथा D को मिलाते हैं। हमें दो त्रिभुज, ∆ABD, तथा ∆BCD प्राप्त होते हैं।
एक त्रिभुज के अन्तःकोषों का योग = 180°
इसी प्रकार दूसरे त्रिभुज के अन्त:कोणों का योग = 180°
अत: दोनों त्रिभुजों के अन्त:कोणों का योग = 180° + 180° = 360°
अत: उत्तल चतुर्भुज ABCD के कोणों का योग = 360°
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 6
अब माना, PQRS एक अवतल चतुर्भुज है । P और R को मिलाते हैं।
हमें दो त्रिभुज, ∆PQR तथा ∆PRS प्राप्त होते हैं ।
अब ∆PQR के कोणों का योग = 180°
तथा ∆PRS के कोणों का योग = 180°
अतः अवतल चतुर्भुज के कोणों का योग, = 180° + 180° = 360°
अत:, यदि चतुर्भुज उत्तल न हो, तो भी यह गुण लागू होता है ।

HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

प्रश्न 4.
तालिका की जाँच कीजिए : (प्रत्येक आकृति को त्रिभुजों में बाँटिए और कोणों का योगफल ज्ञात कीजिए ।)
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 7
एक बहुभुज के कोणों के योग के बारे में आप क्या कह सकते हैं, जिसकी भुजाओं की संख्या निम्नलिखित हो?
(a) 7
(b) 8
(c) 10
(d) n
हल :
(a) बहुभुज के कोणों का योग = (n – 2) × 180°
n = 7, कोणों का योग = (7 – 2) × 180° = 5 × 180°
अतः योग = 900°

(b) n = 8, कोणों का योग = (8 – 2) × 180°
= 6 × 180° = 1080°
अतः योग = 1080°

(c) n = 10, कोणों का योग = (10 – 2) × 180°
= 8 × 180° = 1440°
अत: योग = 1440°

(d) n = n, कोणों का योग = (n – 2) × 180°

प्रश्न 5.
सम बहुभुज क्या है? एक सम बहुभुज का नाम बताइये, जिसमें-
(i) 3 भुजाएँ
(ii) 4 भुजाएँ
(iii) 6 भुजाएं हों।
हल :
सम बहुभुज-वह बहुभुज, जिसकी सभी भुजाएँ. एवं सभी कोण समान होते हैं, उसे सम बहुभुज कहते हैं ।
(a) 3 भुजाएँ वाले सम बहुभुज का नाम-समबाहु त्रिभुज
(b) 4 भुजाएँ वाले सम बहुभुज का नाम-वर्ग
(c) 6 भुजाएँ वाले सम बहुभुज का नाम-समषट्भुज

HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

प्रश्न 6.
निम्नलिखित आकृतियों में (कोणों की माप) ज्ञात कीजिए
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 8
हल :
(a) ABCD एक चतुर्भुज है, जिसके चारों कोणों का योग = 360°
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 9
अतः ∠A+ ∠B+ ∠C+ ∠D = 360°
⇒ 50° + 130° + 120° + x = 360°
⇒ 300° + x = 360°
⇒ x = 360° – 300 = 60°
अत: , x = 60°

(b) चतुर्भुज ABCD के अन्त:कोण का मान अन्त:कोण ∠A = 180° – 90° = 90°
अत: ∠A = 90°
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 10
अब, ∠A + ∠B + ∠C + ∠D = 360°
90° + 60° + 70° + x = 360°
⇒ 220° + x = 360°
x = 360° – 220° = 140°
अतः x = 140°

(c) अन्त:कोण ∠A= 180° – 70°
∠A = 110°
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 11
अन्त:कोण ∠E = 180° – 60°
∠E = 120°
A अब, पंचभुज ABCDE के अन्त:कोणों का योग = (n – 2) × 180°
= (5 – 2) × 180° = 3 × 180° = 540°

अत: ∠A+ ∠B + ∠C+ ∠D + ∠E = 540°
⇒ 110° + x + 30 + x + 120° = 540°
⇒ 2x + 260° = 540°
⇒ 2x = 540° – 260°
⇒ 2x = 280°
∴ x = \(\frac{280}{2}\) = 140°
अत: x = 140°

(d) ABCDE एक समपंचभुज है।
∠A = ∠B = ∠C = ∠D = ∠E = x
समपंचभुज के कोणों का योग = (5 – 2) × 180°
= 3 × 180°
= 540°
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 12
∠A + ∠B + ∠C + ∠D + ∠E = 540
⇒ x + x + x + x = 540°
5x = 540°
∴ x = \(\frac{540°}{5}\) = 108°

अतः x = 108°

HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1

प्रश्न 7.
(a) x + y + z ज्ञात कीजिए।
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 13
(b) x + y + z + w ज्ञात कीजिए।
HBSE 8th Class Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.1 - 14
हल :
(a) बहुभुज के बा कोणों का योग = 360°
x, y, z, बहिष्कोण हैं ।
x + y + z = 360°

(b) बाह्य कोणों का योग = 360°
x, y, z, w बहिष्कोण हैं।
x + y + z + w = 360°

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *