Haryana State Board HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.3 Textbook Exercise Questions and Answers.
Haryana Board 6th Class Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Exercise 4.3
प्रश्न 1.
नीचे दी गई आकृति में, कोणों के नाम लिखिए :
हल :
दी गई आकृति में, ∠ABC, ∠BCD, ∠CDA और ∠DAB कोण हैं।
प्रश्न 2.
संलग्न आकृति में, वे बिन्दु लिखिए जो :
(a) ∠DOE के अभ्यन्तर में स्थित हैं।
(b) ∠EOF के बहिर्भाग में स्थित हैं।
(c) ∠EOF पर स्थित हैं।
हल :
दी गई आकृति से स्पष्ट है कि :
(a) बिन्दु A, ∠DOE के अभ्यन्तर में स्थित है।
(b) बिन्दु A और C, ∠EOF के बहिर्भाग में स्थित हैं।
(c) बिन्दु E, B, O और F, ∠EOF पर स्थित हैं।
प्रश्न 3.
दो कोणों की रफ आकृतियाँ खींचिए, जिससे :
(a) उनमें एक बिन्दु उभयनिष्ठ हो।
(b) उनमें दो बिन्दु उभयनिष्ठ हों।
(c) उनमें तीन बिन्दु उभयनिष्ठ हों।
(d) उनमें चार बिन्दु उभयनिष्ठ हों।
(e) उनमें एक किरण उभयनिष्ठ हो।
हल :
(a) यहाँ, आकृति (i) में, ∠POQ और ∠ROS में O बिन्दु उभयनिष्ठ है।
(b) आकृति (ii) में, P और Q दो बिन्दु उभयनिष्ठ हैं।
(c) आकृति (iii) में, D, E और F तीन बिन्दु उभयनिष्ठ है।
(d) आकृति (iv) में, E, F, G और H चार बिन्दु उभयनिष्ठ हैं।
(e) आकृति (v) में किरण OB, ∠AOB और ∠BOC में उभयनिष्ठ है।