Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Notes Chapter 15 प्रायिकता Notes.
Haryana Board 9th Class Maths Notes Chapter 15 प्रायिकता
→ गणित की एक शाखा, जिसे ‘प्रायिकता का सिद्धांत’ (Theory of Probability) कहते हैं, में अनिश्चितता के मापन का प्रावधान है। इस सिद्धांत में हम ऐसी स्थितियों (या प्रयोगों या घटनाओं पर ध्यान देते हैं जिनमें कोई विशेष परिणाम निश्चित नहीं होता है, किंतु वह अनेक संभाव्य परिणामों में से एक हो सकता है।
→ किसी घटना E की प्रायिकता, जिसे P (E) से दर्शाते हैं, निम्न सूत्र से प्राप्त होती है :
→ किसी घटना के घटने की प्रायिकता 0 से 1 के बीच (जिसमें 0 व 1 सम्मिलित हैं) होती है।