Haryana State Board HBSE 10th Class Maths Notes Chapter 9 त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग Notes.
Haryana Board 10th Class Maths Notes Chapter 9 त्रिकोणमिति का अनुप्रयोग
→ उन्नयन कोण- यदि वस्तु हमारी आँख के स्तर से ऊपर हो अर्थात् आँख की क्षैतिज रेखा से ऊपर हो तो हमें वस्तु को देखने के लिए अपनी आँखों को ऊपर की ओर उठाना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में हमारी दृष्टि रेखा क्षतिज रेखा से एक कोण से ऊपर की ओर घूम जाती है। इस कोण को, वस्तु का उन्नयन कोण (Angle of elevation) कहते हैं।
→ अवनमन कोण-यदि वस्तु हमारी आँख के स्तर से नीचे हो अर्थात् वस्तु हमारी आँख की क्षैतिज रेखा से नीचे हो तो हमें वस्तु को देखने के लिए अपनी आँख को नीचे की ओर झुकाना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में हमारी दृष्टि रेखा क्षैतिज रेखा से एक कोण पर नीचे की ओर घूम जाती है। इस कोण को वस्तु का अवनमन कोण (Angle of depression) कहा जाता है।
→ सर्वसमिका-एक या अधिक चरों वाले उस समीकरण को सर्वसमिका कहा जाता है जोकि संबंधित सभी मानों के लिए संतुष्ट हो जाता है अर्थात् चरों के सभी मानों के लिए समीकरण का बायाँ पक्ष, दाएं पक्ष के समान होता है।
प्रमुख त्रिकोणमितीय कोणों के मान निम्नलिखित सारणी में दिए गए हैं-