Haryana State Board HBSE 10th Class Maths Notes Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Notes.
Haryana Board 10th Class Maths Notes Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
→ घनाभ का आयतन (ν) = लं० × चौ० × ॐ०
→ घनाभ का संपूर्ण पृष्ठ तल का क्षेत्रफल = 2 (लं० × चौ० + चौ० × ॐ० + ऊँ० × लं०)
→
→ धन क आयतन = (भुजा)3
→ धन का पृष्ठ तल क्षेत्रफल = 6 (भुजा)2
→ धन का विकर्ण = भुजा \(\sqrt{3}\)
→ r त्रिज्या तथा h ऊँचाई वाले बेलन का-
(i) वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πrh
(ii) संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πr(r + h)
(iii) आयतन = πr2h
→ त्रिज्या तथा h ऊँचाई वाले शंकु के लिए-
(i) तिर्यक ऊँचाई (l) = \(\sqrt{r^2+h^2}\)
(ii) वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = πrl
(iii) संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = πr (r + l)
(iv) आयतन = \(\frac{1}{3}\)πr2h
→ r त्रिज्या वाले गोले के लिए-
(i) पृष्टीय क्षेत्रफल = 4πr2
(ii) आयतन = \(\frac{4}{3}\)πr3
→ r त्रिज्या वाले अर्धगोले के लिए-
(i) वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πr2
(ii) संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = 3πr2
(iii) आयतन = \(\frac{2}{3}\)πr3
→ (i) शंकु के छिन्नक का आयतन = \(\frac{1}{3}\)πh(r12 + r1r2 + r22)
(ii) शंकु के छिन्नक का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = πl(r1 + r2)
जहाँ l = \(\sqrt{h^2+\left(r_1-r_2\right)^2}\)
(iii) शंकु के छिन्नक का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल = πl(r1 + r2) + πr12 + πr22