HBSE 9th Class Science Notes Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

Haryana State Board HBSE 9th Class Science Notes Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा Notes.

Haryana Board 9th Class Science Notes Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

→ वायु, जल, मिट्टी, खनिज, जीव-जंतु प्राकृतिक संपदाएँ हैं।

→ पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत को वायुमंडल कहते हैं।

→ वायु विभिन्न गैसों, जलवाष्पों, धूलकणों आदि का एक मिश्रण है।

→ चंद्रमा की सतह पर तापमान-190°C से 110°C के बीच होता है।

→ बह रही वायु को पवन या समीर कहते हैं।

→ दिन के समय हवा की दिशा समुद्र से स्थल की ओर होती है और रात के समय इसके विपरीत।

→ वर्षा वायुमंडल में स्थित जलवाष्पों का ही एक रूप होता है।

HBSE 9th Class Science Notes Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

→ हवा में स्थित हानिकारक पदार्थों की वृद्धि को वायु प्रदूषण कहते हैं।

→ जीवों का जीवन जल पर आधारित है।

→ जल में अवांछनीय पदार्थों का मिलना जल प्रदूषण कहलाता है।

→ मिट्टी खनिजों का एक विशाल भंडार है।

→ भूमिगत जल को खनिज जल भी कहते हैं।।

→ विभिन्न प्रकार के पोषक तत्त्व चक्रीय तरीके से बार-बार उपयोग किए जाते हैं, जिसके कारण जैवमंडल के विभिन्न घटकों में एक निश्चित संतुलन स्थापित होता है।

→ हवा, जल और मिट्टी का प्रदूषण जीवन की गुणवत्ता और जैव विविधताओं को नुकसान पहुंचाता है।

→ हमें अपनी प्राकृतिक संपदाओं को संरक्षित करने की आवश्यकता है और उन्हें संपूषणीय तरीके से इस्तेमाल करने की आवश्यकता है।

→ ग्रीन हाउस प्रभाव से वायुमंडल में ऊष्मीकरण होता है।

→ ओज़ोन परत वायुमंडल का सुरक्षा आवरण कहलाता है।

→ जीवाणु वायुमंडल की नाइट्रोजन को नाइट्रेट्स में बदलकर नाइट्रोजन स्थिरीकरण करते हैं।

→ प्राकृतिक संपदा-प्रकृति में पाए जाने वाले उपयोगी पदार्थ प्राकृतिक संपदा कहलाते हैं।

→ वायु-पृथ्वी के चारों तरफ विद्यमान गैसीय आवरण को वायु कहते हैं।

→ जीवमंडल-पृथ्वी के चारों ओर वह घेरा जहाँ वायुमंडल, स्थलमंडल और जलमंडल एक-दूसरे से मिलकर जीवन को संभव बनाते हैं। इसे जीवमंडल या जैवमंडल कहते हैं।

→ पवनें बहती हुई हवाओं को पवन या समीर कहते हैं।

→ वर्षा-बादलों से जल का बूंदों के रूप में पृथ्वी पर गिरना, वर्षा कहलाता है।

→ वायु प्रदूषण हवा में स्थित हानिकारक पदार्थों की वृद्धि को वायु प्रदूषण कहते हैं।

→ जल प्रदूषण-जल में हानिकारक पदार्थों का मिलना जल प्रदूषण कहलाता है।

HBSE 9th Class Science Notes Chapter 14 प्राकृतिक सम्पदा

→ मिट्टी-पृथ्वी की ऊपरी सतह मिट्टी कहलाती है।।

→ हयूमस-मृत जीवों के गलने-सड़ने से बने पदार्थ को ह्यूमस या जीवांश कहते हैं।

→ ऊपरी मृदा-मिट्टी के कणों, ह्यूमस और सजीवों से मिलकर बनी भू-परत को ऊपरी मृदा कहते हैं।

→ भू-अपरदन-भूमि की ऊपरी परत का कट या बह जाना, भू-अपरदन कहलाता है।

→ जल-चक्र-प्रकृति में जल के विभिन्न रूपों के आदान-प्रदान से बने प्राकृतिक संतुलन को जल-चक्र कहते हैं।

→ नाइट्रोजन स्थिरीकरण-जीवाणुओं के द्वारा वायुमंडल की नाइट्रोजन का नाइट्रेट्स में बदलना नाइट्रोजन स्थिरीकरण कहलाता है।

→ प्रकाशसंश्लेषण हरे पौधों के द्वारा मंड बनाने की प्रक्रिया को प्रकाशसंश्लेषण कहते हैं।

→ ग्रीन हाउस प्रभाव-वायुमंडल में स्थित कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा सूर्य की अवरक्त विकिरणों को सोखकर वायुमंडल को गर्म करना ग्रीन हाउस प्रभाव कहलाता है।

→ ओजोन परत वायुमंडल में स्थित ओज़ोन की सतह जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों को अवशोषित करती है, ओजोन परत कहलाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *