HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन Important Questions and Answers.

Haryana Board 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

परीक्षोपयोगी अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न:

प्रश्न 1.
हमीद ने अपने घर के लिए, ढक्कन वाली एक घनाकार (cubical) पानी की टंकी बनवाई है, जिसका प्रत्येक बाहरी किनारा 1.5 मी० लंबा है। वह इस टंकी के बाहरी पृष्ठ पर, तली को छोड़ते हुए, 25 सें०मी० भुजा वाली वर्गाकार टाइलें (tiles) लगवाता है (देखिए आकृति)। यदि टाइलों की लागत ₹ 360 प्रति दर्जन है, तो उसे टाइल लगवाने में कितना व्यय करना पड़ेगा?

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन 1

हल :
यहां पर
घनाकार टंकी की भुजा (a) = 1.5 मी० = 150 सें०मी०
घनाकार टंकी के उस पृष्ठीय तल का क्षेत्रफल जिस पर टाइलें लगवानी हैं = 5 × (a)2
= 5 × 150 × 150 सें०मी०2
= 112500 सें०मी०2
1 वर्गाकार टाइल की भुजा = 25 सें०मी०
1 वर्गाकार टाइल का क्षेत्रफल = ( भुजा )2
= 25 × 25 = 625 सें०मी०2
वांछित टाइलों की संख्या = टंकी का पृष्ठीय क्षेत्रफल / एक टाइल का क्षेत्रफल
= \(\frac{112500}{625}\) = 180
12 टाइलों का व्यय = ₹ 360
1 टाइल का व्यय = ₹ \(\frac{360}{12}\)
180 टाइलों का व्यय = \(\frac{360}{12}\) × 180 = ₹ 5400.

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 2.
एक संदूक के माप 48 सें०मी०, 36 सें०मी० व 28 सें०मी० है। संदूक का आयतन ज्ञात कीजिए। इस संदूक का कवर बनाने के लिए कितने कपड़े की आवश्यकता होगी ?
हल :
यहां पर
l = 48 सें०मी०
b = 36 सेंव्मी०
h = 28 सें०मी०
(i) संदूक का आयतन (V) = l × b × h = 48 × 36 × 28 सें०मी०
= 48384 सें०मी०3

(ii) संदूक का कवर बनाने के लिए आवश्यक कपड़े का क्षेत्रफल = 2 [lb + bh + hl]
= 2 [48 × 36 + 36 × 28 + 28 × 48 ] सें०मी०2
= 2 × 48 × [ 1 × 36 + 3 × 7 +28 × 1] सें०मी०2
= 96 × 85 सें०मी०2
= 8160 सें०मी०2

प्रश्न 3.
सावित्री को अपने विज्ञान के प्रोजेक्ट के लिए एक बेलनाकार केलिडोस्कोप (kaleidoscope) का मॉडल बनाना था। वह इस केलिडोस्कोप की वक्र पृष्ठ बनाने के लिए चार्ट कागज (chart paper) का प्रयोग करना चाहती थी (देखिए आकृति)। यदि वह 25 सें०मी० लंबाई और 3.5 सें०मी० त्रिज्या का केलिडोस्कोप बनाना चाहती है, तो उसे चार्ट कागज के कितने क्षेत्रफल की आवश्यकता होगी ? (π = \(\frac{22}{7}\) लीजिए।)

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन 2

हल :
यहां पर
बेलनाकार केलिडोस्कोप की त्रिज्या (r) = 3.5 सें०मी०
केलिडोस्कोप की ऊंचाई (लंबाई) (h) = 25 सें०मी०
अतः, आवश्यक चार्ट कागज का क्षेत्रफल = बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πrh
= 2 × \(\frac{22}{7}\) × 3.5 × 25 सें०मी०2
= 550 सें०मी०2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 4.
किसी भवन का ऊपरी भाग अर्धगोलाकार है और इस पर पेंट किया जाना है (देखिए आकृति)। यदि इस अर्धगोले के आधार की परिधि 17.6 मी० है, तो 5 रुपए प्रति 100 सें०मी० की दर से इसे पेंट कराने का व्यय ज्ञात कीजिए।
हल :

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन 3

यहां पर,
आधार की परिधि = 17.6 मी०
2πr = 17.6
2 × \(\frac{22}{7}\) × r = 17.6
r = \(\frac{17.6 \times 7}{2 \times 22}\) मी०
= 2.8 मी०
इसीलिए, भवन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πr2
= 2 × \(\frac{22}{7}\) × 2.8 × 2.8 मी०2
= 49.28 मी०2
100 सें०मी०- पेंटिग की लागत = ₹ 5
1 मी०- पेंटिग की लागत = ₹ 500 [∵ 1 मी०2 = 10000 सें०मी०2]
अतः, 49.28 मी०2 पेंटिग की लागत = ₹ (500 × 49.28) = ₹ 24640

प्रश्न 5.
एक खुले मैदान में 10 मी० लंबी एक दीवार का निर्माण किया जाना था। दीवार की ऊंचाई 4 मी० है और उसकी मोटाई 24 सें०मी० है। यदि इस दीवार को 24 सें०मी० x 12 सें०मी० x 8 सें०मी० विमाओं वाली ईंटों से बनाया जाना है, तो इसके लिए कितनी ईंटों की आवश्यकता होगी ?
हल :
यहां पर,
दीवार की लंबाई (l) = 10 मी० = 1000 सें०मी०
दीवार की चौड़ाई (b) = 24 सें०मी०.
दीवार की ऊंचाई (h) = 4 मी० = 400 सें०मी०
दीवार का आयतन (V) = lbh
= 1000 × 24 × 400 सें०मी०3
= 9600000 सें०मी०
1 ईंट का आयतन = 24 × 12 × 8 सें०मी०3
= 2304 सें०मी०3
वांछित ईंटों की संख्या = दीवार का आयतन / 1 ईट का आयतन
= \(\frac{9600000}{2304}\)
= 4166.6 2304
= 4167.

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 6.
रमजान के एक मेले में, भोज्य पदार्थों के एक स्टॉल पर दुकानदार के पास आधार त्रिज्या 15 सें०मी० वाला एक बर्तन था जो 32 सें०मी० की ऊंचाई तक संतरे के जूस से भरा हुआ था। जूस को 3 सें०मी० त्रिज्या वाले बेलनाकार गिलासों में 8 सें०मी० ऊंचाई तक भरकर 3 रुपए प्रति गिलास की दर से बेचा जाता है (देखिए आकृति)। जूस को पूरा बेचने पर दुकानदार को कुल कितनी राशि प्राप्त हुई ?
हल :

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन 4

यहां पर,
बड़े बर्तन की त्रिज्या (R) = 15 सें०मी०
बड़े बर्तन की ऊंचाई (H) = 32 सें०मी०
बड़े बर्तन में जूस का आयतन = बेलनाकार बर्तन का आयतन
= πR2H
= π × 15 × 15 × 32 सें०मी०3
एक गिलास की त्रिज्या (r) = 3 सें०मी०
एक गिलास की ऊंचाई (h) = 8 सें०मी०
एक गिलास जूस का आयतन = πr2h
= π × 3 × 3 × 8 सें०मी०3
अतः जूस के बेचे गए गिलासों की संख्या = बर्तन का आयतन / एक गिलास का आयतन
= \(\frac{\pi \times 15 \times 15 \times 32}{\pi \times 3 \times 3 \times 8}\)
= 100
अतः, दुकानदार द्वारा प्राप्त की गई राशि = ₹ 3 × 100 = ₹ 300

प्रश्न 7.
सीसे के एक ठोस गोले, जिसकी त्रिज्या 8 सें०मी० है, से 1 सें०मी० त्रिज्या वाली कितनी गोलियां बनाई जा सकती हैं?
हल :
यहां पर,
ठोस गोले की त्रिज्या (R) = 8 सें०मी०
ठोस गोले का आयतन = \(\frac{4}{3}\) πr3
= \(\frac{4}{3}\) × π × 8 × 8 × 8 सें०मी०3
एक गोली की त्रिज्या (r) = 1 सें०मी०
एक गोली का आयतन = \(\frac{4}{3}\) πr3
= \(\frac{4}{3}\) π × 1 × 1 × 1 सें०मी०3
गोलियों की संख्या = ठोस गोले का आयतन / एक गोली का आयतन
= \(\frac{\frac{4}{3} \times \pi \times 8 \times 8 \times 8}{\frac{4}{3} \times \pi \times 1 \times 1 \times 1}\) = 512

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

Multiple Choice Questions with Answers:

प्रश्न 1.
लम्बाई 1, चौड़ाई b तथा ऊँचाई h वाले घनाभ का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) lbh
(B) 2lbh
(C) 1b + bh + hl
(D) 2(lb + bh + hl)
उत्तर-
(D) 2(lb + bh + hl)

प्रश्न 2.
क्षेत्रफल का मात्रक होता है-
(A) वर्ग इकाई
(B) घन इकाई
(C) इकाई
(D) (इकाई)4
उत्तर-
(A) वर्ग इकाई

प्रश्न 3.
घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल क्या होगा, यदि भुजा 6 सेमी है?
(A) 36 सेमी
(B) 144 सेमी
(C) 1296 सेमी2
(D) 216 सेमी2
उत्तर-
(D) 216 सेमी2

प्रश्न 4.
घनाभ का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करने का सूत्र है-
(A) 2 (l + b) × h
(B) 2 × (l + b + h) × h
(C) 2 × lbh
(D) 2 × (h + l) × b
उत्तर-
(A) 2 (l + b) × h

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 5.
किनारे a वाले एक घन का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 6a2
(B) 5a2
(C) 3a2
(D) 4a2
उत्तर-
(D) 4a2

प्रश्न 6.
एक बॉक्स की लम्बाई 8 cm, चौड़ाई 4 cm तथा ऊँचाई 2 cm है; इसका सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 112 cm2
(B) 56 cm2
(C) 64 cm2
(D) 112 cm3
उत्तर-
(A) 112 cm2

प्रश्न 7.
एक घनाकार टंकी को बनाने में 180 टाइलें लगनी हैं। यदि एक टाइल का मूल्य ₹ 30 हो तो टंकी बनाने पर कुल खर्च आएगा-
(A) ₹ 540
(B) ₹ 5400
(C) ₹ 54
(D) ₹ 54000
उत्तर-
(B) ₹ 5400

प्रश्न 8.
10 cm भुजा वाले धन के आकार के डिब्बे का पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 600 cm2
(B) 600 cm3
(C) 400 cm2
(D) 400 cm2
उत्तर-
(D) 400 cm2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 9.
त्रिज्या तथा ॥ ऊँचाई वाले बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) πrh
(B) 2πrh
(C) πr2h
(D) 2πr (r + h)
उत्तर-
(B) 2πrh

प्रश्न 10.
r त्रिज्या तथा h ऊँचाई वाले बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) πrh
(B) 2πrh
(C) πr2h
(D) 2πr (r + h)
उत्तर-
(D) 2πr (r + h)

प्रश्न 11.
3.5 cm त्रिज्या तथा 25 cm लम्बाई वाले बेलनाकार केलिडोस्कोप का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 550 cm2
(B) 550 cm3
(C) 627 cm2
(D) 627 cm3
उत्तर-
(A) 550 cm2

प्रश्न 12.
14 cm ऊँचाई वाले एक लम्ब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 88 cm हो तो इसके आधार की त्रिज्या-
(A) 4 cm
(B) 2 cm
(C) 1 cm
(D) 3 cm
उत्तर-
(C) 1 cm

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 13.
4 cm आन्तरिक व्यास वाले 77 cm लम्बे बेलनाकार धातु के पाइप का आन्तरिक वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 968 cm2
(B) 968 cm3
(C) 96.8 cm2
(D) 1936 cm2
उत्तर-
(A) 968 cm2

प्रश्न 14.
एक लम्ब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 4.4 m2 है यदि इसके आधार की त्रिज्या 0.7 m हो तो इसकी ऊँचाई होगी-
(A) 2 m
(B) 1 m
(C) 3 m
(D) 4 m
उत्तर-
(B) 1 m

प्रश्न 15.
3.5 m व्यास वाले तथा 10 m गहरे बेलनाकार कुएँ का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 330 m2
(B) 220 m2
(C) 110 m2
(D) 55 m2
उत्तर-
(C) 110 m2

प्रश्न 16.
₹ 40 प्रति वर्ग मी० की दर से 110 वर्ग मी० क्षेत्रफल पर प्लास्टर कराने का व्यय होगा-
(A) ₹ 44000
(B) ₹ 44
(C) ₹ 440
(D) ₹ 4400
उत्तर-
(D) ₹ 4400

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 17.
एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आधार का व्यास 10 cm है और ऊँचाई 15 cm है। यदि π = 3.14 हो तो बेलन का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 628 cm2
(B) 628 cm3
(C) 471 cm2
(D) 471 cm3
उत्तर-
(A) 628 cm2

प्रश्न 18.
r त्रिज्या तथा l तिर्यक ऊँचाई वाले लम्ब वृत्तीय शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 2πrl
(B) πrl
(C) πr(l + r)
(D) 2πr(l + r)
उत्तर-
(B) πrl

प्रश्न 19.
r त्रिज्या तथा l तिर्यक ऊँचाई वाले लम्ब वृत्तीय शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) πrl
(B) 2πrl
(C) πr(l + r)
(D) 2πr(l + r)
उत्तर-
(C) πr(l + r)

प्रश्न 20.
आधार की त्रिज्या 7 cm तथा तिर्यक ऊँचाई 10 cm वाले लम्ब वृत्तीय शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 748 cm2
(B) 374 cm2
(C) 440 cm2
(D) 220 cm2
उत्तर-
(D) 220 cm2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 21.
एक शंकु की ऊँचाई 16 cm तथा आधार की त्रिज्या 12 cm है, इसकी तिर्यक ऊँचाई होगी-
(A) 28 cm
(B) 4 cm
(C) 20 cm
(D) 14 cm
उत्तर-
(C) 20 cm

प्रश्न 22.
r त्रिज्या तथा h ऊँचाई वाले लम्ब वृत्तीय शंकु की तिर्यक ऊँचाई (l) होगी-
(A) \(\sqrt{r^2+h^2}\)
(B) \(\sqrt{r^2-h^2}\)
(C) \(\sqrt{h^2-r^2}\)
(D) \(\sqrt[3]{r^2+h^2}\)
उत्तर-
(A) \(\sqrt{r^2+h^2}\)

प्रश्न 23.
एक शंकु के आधार की त्रिज्या \(\frac{21}{4}\) cm तथा तिर्यक ऊँचाई 10 cm है, इसका वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 251.6 cm2
(B) 866.25 cm2
(C) 230 cm2
(D) 165 cm2
उत्तर-
(D) 165 cm2

प्रश्न 24.
एक शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 308 cm- तथा तिर्यक ऊँचाई 14 cm है। इसके आधार की त्रिज्या होगी-
(A) 7 cm
(B) 3.5 cm
(C) 10.5 cm
(D) 14 cm
उत्तर-
(A) 7 cm

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 25.
आधार की त्रिज्या 7 cm तथा तिर्यक ऊँचाई 14 cm वाले लम्ब वृत्तीय शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 924 cm2
(B) 462 cm2
(C) 308 cm2
(D) 616 cm2
उत्तर-
(B) 462 cm2

प्रश्न 26.
26 m तिर्यक ऊँचाई तथा 10 m आधार की त्रिज्या वाले लम्ब वृत्तीय शंकु की ऊँचाई होगी-
(A) 16 m
(B) 10 m
(C) 24 m
(D) 26 m
उत्तर-
(C) 24 m

प्रश्न 27.
आधार की त्रिज्या 6 m तथा ऊँचाई 8 m वाले शंकु के आकार के तम्बू की तिर्यक ऊँचाई होगी-
(A) 14 m
(B) 2 m
(C) 20 m
(D) 10 m
उत्तर-
(D) 10 m

प्रश्न 28.
आधार की त्रिज्या 7 m तथा तिर्यक ऊँचाई 25 m वाले शंकु के आकार के गुम्बद का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 550 m2
(B) 275 m2
(C) 1100 m2
(D) 704 m2
उत्तर-
(A) 550 m2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 29.
r त्रिज्या वाले गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 2πr2
(B) 3πr2
(C) 4πr2
(D) πr2
उत्तर-
(C) 4πr2

प्रश्न 30.
r त्रिज्या वाले अर्धगोले का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 3πr2
(B) 2πr2
(C) 4πr2
(D) πr2
उत्तर-
(B) 2πr2

प्रश्न 31.
त्रिज्या वाले अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) πr2
(B) 2πr2
(C) 4πr2
(D) 3πr2
उत्तर-
(D) 3πr2

प्रश्न 32.
7 cm त्रिज्या वाले गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 616 cm2
(B) 1232 cm2
(C) 308 cm2
(D) 924 cm2
उत्तर-
(A) 616 cm2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 33.
21 cm त्रिज्या वाले अर्धगोले का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 4158 cm2
(B) 2772 cm2
(C) 5544 cm2
(D) 1386 cm2
उत्तर-
(B) 2772 cm2

प्रश्न 34.
21 cm त्रिज्या वाले अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 2772 cm2
(B) 5544 cm2
(C) 1386 cm2
(D) 4158 cm2
उत्तर-
(D) 4158 cm2

प्रश्न 35.
14 cm व्यास वाले गोले का पृष्टीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 28 cm
(B) 28 cm2
(C) 42 cm2
(D) 616 cm2
उत्तर-
(D) 616 cm2

प्रश्न 36.
14 cm त्रिज्या वाले अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 616 cm2
(B) 1232 cm2
(C) 1848 cm2
(D) 2464 cm2
उत्तर-
(C) 1848 cm2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 37.
यदि π = 3.14 हो तो 10 cm त्रिज्या वाले अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 314 cm2
(B) 628 cm2
(C) 1256 cm2
(D) 942 cm2
उत्तर-
(D) 942 cm2

प्रश्न 38.
घनाभ का आयतन ज्ञात करने का सूत्र है-
(A) l × b × h
(B) 2 × l × b × h
(C) 2 × (1+ b) × h
(D) 2 × (lb + bh + hl)
उत्तर-
(A) l × b × h

प्रश्न 39.
किसी ठोस वस्तु द्वारा घेरे गए स्थान की माप को कहा जाता है-
(A) परिमाप
(B) क्षेत्रफल
(C) आयतन
(D) वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल
उत्तर-
(C) आयतन

प्रश्न 40.
एक घन की भुजा 4 cm है। उसका पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा-
(A) 16 cm2
(B) 96 cm2
(C) 64 cm2
(D) 12 cm2
उत्तर-
(B) 96 cm2

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 41.
एक घन का किनारा 12 cm है, तो इसका आयतन होगा- .
(A) 1728 cm3
(B) 1728 cm2
(C) 36 cm3
(D) 36 cm2
उत्तर-
(A) 1728 cm3

प्रश्न 42.
एक ईंट की लम्बाई 24 cm, चौड़ाई 12 cm तथा ऊँचाई 8 cm है, इसका आयतन होगा-
(A) 2304 cm3
(B) 2304 cm2
(C) 4608 cm2
(D) 1152 cm3
उत्तर-
(A) 2304 cm3

प्रश्न 43.
माचिस की डिब्बी के माप 4 सें०मी० × 2.5 सें०मी० × 1.5 सें०मी० हैं। ऐसी 12 डिब्बियों के एक पैकेट का आयतन क्या होगा ?
(A) 15 cm3
(B) 90 cm3
(C) 135 cm3
(D) 180 cm3
उत्तर-
(D) 180 cm3

प्रश्न 44.
एक घनाभाकार पानी की टंकी 6 मी० लंबी, 5 मी० चौड़ी और 4.5 मी० गहरी है। इसमें कितने लीटर पानी आ सकता है ? (1 मी०3 = 10001)
(A) 135 लीटर
(B) 135000 लीटर
(C) 1350 लीटर
(D) 13500 लीटर
उत्तर-
(B) 135000 लीटर

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 45.
एक घनाभाकार वर्तन 10 मी० लंबा और 8 मी० चौड़ा है। इसको कितना ऊंचा बनाया जाए कि इसमें 320 घन मीटर द्रव आ सके ?
(A) 4 m
(B) 5 m
(C) 6 m
(D) 4.5 m
उत्तर-
(A) 4 m

प्रश्न 46.
r त्रिज्या तथा h ऊँचाई वाले वेलनाकार वर्तन का आयतन होगा-
(A) 2πrh
(B) πr2h
(C) 2πrh
(D) 2πr(h + r)
उत्तर-
(B) πr2h

प्रश्न 47.
आधार की त्रिज्या 21 cm तथा ऊँचाई 25 cm वाले वेलनाकार बर्तन का आयतन होगा-
(A) 34650 cm3
(B) 3465 cm3
(C) 346.50 cm3
(D) 34.650 cm3
उत्तर-
(A) 34650 cm3

प्रश्न 48.
एक लम्ब वृत्तीय बेलन के आधार का व्यास 7 cm तथा ऊँचाई 40 cm है, इसका आयतन होगा-
(A) 770 cm3
(B) 1155 cm3
(C) 1540 cm3
(D) 2310 cm3
उत्तर-
(C) 1540 cm3

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 49.
7 cm त्रिज्या तथा 15 cm ऊँचाई वाले लम्ब वृत्तीय बेलन का आयतन होगा-
(A) 770 cm3
(B) 1155 cm3
(C) 1540 cm3
(D) 2310 cm3
उत्तर-
(D) 2310 cm3

प्रश्न 50.
r त्रिज्या तथा h ऊँचाई वाले शंकु का आयतन होगा-
(A) πr2h
(B) \(\frac{1}{2}\) πr2h
(C) \(\frac{1}{3}\) πr2h
(D) 3πr2h
उत्तर-
(C) \(\frac{1}{3}\) πr3h

प्रश्न 51.
6 cm त्रिज्या तथा 7 cm ऊँचाई वाले लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन होगा-
(A) 264 cm3
(B) 132 cm3
(C) 396 cm3
(D) 528 cm3
उत्तर-
(A) 264 cm3

HBSE 9th Class Maths Important Questions Chapter 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन

प्रश्न 52.
9 cm ऊँचाई वाले एक लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन 48 π cm3 है, इसके आधार की त्रिज्या होगी-
(A) 8 cm
(B) 6 cm
(C) 4 cm
(D) 2 cm
उत्तर-
(C)4 cm

प्रश्न 53.
r त्रिज्या वाले गोले का आयतन होगा-
(A) 4πr2
(B) \(\frac{2}{3}\) πr3
(C) πr3
(D) \(\frac{4}{3}\) πr3
उत्तर-
(D) \(\frac{4}{3}\) πr3

प्रश्न 54.
r त्रिज्या वाले अर्धगोले का आयतन होगा-
(A) \(\frac{2}{3}\) πr3
(B) \(\frac{4}{3}\) πr3
(C) \(\frac{1}{3}\) πr3
(D) πr3
उत्तर-
(A) \(\frac{2}{3}\) πr3

प्रश्न 55.
7 cm त्रिज्या वाले गोले का आयतन होगा-
(A) \(\frac{4312}{6}\) cm3
(B) \(\frac{4312}{5}\) cm3
(C) \(\frac{4312}{4}\) cm3
(D) \(\frac{4312}{3}\) cm3
उत्तर-
(D) \(\frac{4312}{3}\) cm3

प्रश्न 56.
एक अर्धगोलाकार कटोरे की त्रिज्या 3.5 cm है। इसका आयतन होगा-
(A) 89.6 cm3
(B) 89.8 cm3
(C) 89.5 cm3
(D) 89.2 cm3
उत्तर-
(B) 89.8 cm3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *