HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

Haryana State Board HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Exercise 14.3

प्रश्न 1.
निम्नलिखित बारंबारता बंटन किसी मोहल्ले के 68 उपभोक्ताओं की बिजली की मासिक खपत दर्शाता है। इन आँकड़ों के माध्यक, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए। इनकी तुलना कीजिए।

मासिक खपत (इकाइयों में) ।

उपभोक्ताओं की संख्या ।

65-854
85-1055
105-12513
125-14520
145-16514
165-1858
185-2054

हल :
माध्यक के लिए-

मासिक खपत (इकाइयों में)उपभोक्ताओं की संख्या (f)संचयी बारंवारता (cf)
65-8544
85-10559
105-1251322
125-1452042
145-1651456
165-185864
185-205468
योगN = 68

यहाँ पर n = 68
\(\frac{n}{2}=\frac{68}{2}\) = 34 जो कि वर्ग-अंतराल 125-145 में आता है।
अतः माध्यक वर्ग — 125-145
माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 125
वर्ग-माप (h) = 20
माध्यक वर्ग के ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 22
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 20
अब माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h
= 125 + \(\left(\frac{34-22}{20}\right)\) x 20 = 125 + 12
= 137 इकाई
माध्य के लिए-
माना कल्पित माध्य (a) = 135
वर्ग-माय (h) = 20
ui = \(\frac{x_{i}-a}{h}=\frac{x_{i}-135}{20}\)
HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 1
बहुलक के लिए यहाँ पर अधिकतम वर्ग बारंबारता 20 है तथा इस बारंबारता का संगत वर्ग 125-145 है।
बहुलक वर्ग = 125-145
बहुलक वर्ग की निम्न सीमा (1) = 125
वर्ग-माप (h) = 20
बहुलक वर्ग की बारंबारता (f1) = 20
बहुलक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की बारंबारता (f0) = 13
बहुलक वर्ग के ठीक बाद में आने वाले
वर्ग की बारंबारता (f2) = 14
बहुलक = \(l+\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right) \times h\)
= 125 + \(\) x 20
= 125 + \(\frac{7}{13}\) x 20
= 125 + 10.76
= 135.76 इकाई
यहाँ पर दिए गए आंकड़ों के लिए तीनों मापक लगभग समान हैं।

HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

प्रश्न 2.
यदि नीचे दिए हुए बंटन का माध्यक 28.5 हो तो x और ‘ के मान ज्ञात कीजिए-

वर्ग-अंतरालबारंबारता
0-105
10-20X
20-3020
30-4015
40-50Y
50-605
योग60

हल :
यहाँ पर दिया गया है-माध्यक = 28.5; n = 60

वर्ग-अंतरालबारंबारता(f)संचयी बारंबारता (f)
0-1055
10-20X5 + x
20-302025 + x
30-401540 + x
40-50Y40 + x + y
50-60545 + x + y
योगN = 60

क्योंकि माध्यक 28.5 दिया है. इसलिए माध्यक वर्ग = 20-30
\(\frac{n}{2}=\frac{60}{2}\) = 30
माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 20
वर्ग-माप (h) = 10
माध्यक वर्ग के ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 5+x
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 20
हम जानते हैं कि माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h
28.5 = 20 + \(\frac{30-(5+x)}{20}\) x 10
28.5 – 20 = \(\frac{30-5-x}{2}\)
2 8.5 x 2 = 25 – x
x = 25 – 17 = 8
45 + x + y = 60
45 + 8 + y = 60
y = 60 – 53
= 7

HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

प्रश्न 3.
एक जीवन बीमा एजेंट 100 पॉलिसी धारकों की आयु के बंटन के निम्नलिखित आँकड़े ज्ञात करता है। माध्यक आयु परिकलित कीजिए, यदि पॉलिसी केवल उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, परंतु 60 वर्ष से कम हो।

आयु (वर्षों में)पॉलिसी धारकों की संख्या
20 से कम2
25 से कम6
30 से कम24
35 से कम45
40 से कम78
45 से कम89
50 से कम92
55 से कम98
60 से कम100

हल :

आयु (वर्षों में)बारंबारता (f)संचयी बारंबारता (cf)
15 – 2022
20 – 2546
25 – 301824
30 – 352145
35 – 403378
40 – 451189
45 – 50392
50 – 55698
55 – 602100
योगn = 100

यहाँ पर n = 100
\(\) = 50 जो वर्ग-अंतराल 35-40 में आता है।
अतः माध्यक वर्ग = 35-40
अब माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 35
वर्ग-माप (h) = 5
माध्यक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 45
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 33
माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h = 35 + \(\frac{50-45}{33}\) x 5
= 35 + \(\frac{25}{33}\) = 35 + 0.76 = 35.76
अतः माध्यक आयु = 35.76 वर्ष

प्रश्न 4.
एक पौधे की 40 पत्तियों की लंबाइयाँ निकटतम मिलीमीटरों में मापी जाती है तथा प्राप्त आँकड़ों को निम्नलिखित सारणी के रूप में निरूपित किया जाता है-

लंबाई (mm में)पत्तियों की संख्या
118-1263
127-1355
136-1449
145-15312
154-1625
163-1714
172-1802

पत्तियों की माध्यक लंबाई ज्ञात कीजिए।
हल :
यहाँ पर माध्यक ज्ञात करने के लिए, आँकड़ों को सतत वर्ग अंतरालों में बदलना पड़ेगा, क्योंकि सूत्र में वर्ग अंतरालों को सतत माना गया है, जो निम्नलिखित होंगे-

लंबाई (mm में)पत्तियों की संख्या बारंवारता (f)संचयी बारंवारता (f)
117.5-126.533
126.5-135.558
135.5-144.5917
144.5-153.51229
153.5-162.5534
162.5-171.5438
171.5–180.5240
योगN = 40

n = 40 ⇒ \(\frac{n}{2}=\frac{40}{2}\) = 20 जो कि वर्ग-अंतराल 144.5 – 153.5 में आता है।
अतः माध्यक वर्ग = 144.5-153.5
अब माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 144.5
वर्ग-माप (h) = 9
माध्यक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 17
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 12
माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h = 14.5 + \(\frac{3}{12}\) x 9
= 144.5 + 2.25 = 146.75
अतः पत्तियों की माध्यक लम्बाई = 146.75 mm

प्रश्न 5.
निम्नलिखित सारणी 400 नियॉन लैंपों के जीवनकालों (life time) को प्रदर्शित करती है-

जीवन काल (घंटों में)लैंपों की संख्या
1500-200014
2000-250056
2500-300060
3000-350086
3500-400074
4000-450062
4500-500048

एक लैंप का माध्यक जीवनकाल ज्ञात कीजिए।
हल:

जीवन काल (घंटों में)लैंपों की संख्या(f)संचयी बारंबारता (cf)
1500-20001414
2000-25005670
2500-300060130
3000-350086216
3500-400074290
4000-450062352
4500-500048400
योगn = 400

यहाँ पर n = 400 ⇒ \(\frac{n}{2}=\frac{400}{2}\) = 200 जो कि वर्ग-अंतराल 3000-3500 में आता है।
अतः माध्यक वर्ग = 3000-3500
अब माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 3000
वर्ग-माप (h) = 500
माध्यक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 130
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 86
माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h
= 3000 + \(\left(\frac{200-130}{86}\right)\) x 500
= 3000 + \(\frac{70}{86}\) x 500
= 3000 + 406.98 = 3406.98
अतः दिए गए लैंपों का माध्यक जीवनकाल = 3406.98 घण्टे

HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

प्रश्न 6.
एक स्थानीय टेलीफ़ोन निर्देशिका से 100 कुलनाम (surnames) लिए गए और उनमें प्रयुक्त अंग्रेज़ी वर्णमाला के अक्षरों की संख्या का निम्नलिखित बारंबारता बंटन प्राप्त हुआ-
HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 2
कुलनामों में माध्यक अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। कुलनामों में माध्य अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। साथ ही, कुलनामों का बहुलक ज्ञात कीजिए।
हल :
माध्यक के लिए-

अक्षरों की संख्याकुलनामों की संख्या (बारंबारता) (f)संचयी बारंबारता (cf)
1-466
4-73036
7-104076
10-131692
13-16496
16-194100
योगn = 100

यहाँ पर n = 100
\(\frac{n}{2}=\frac{100}{2}\) = 50 जो कि वर्ग-अंतराल 7-10 में आता है।
अतः माध्यक वर्ग = 7-10
अब माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 7
वर्ग-माप (h) = 3
माध्यक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 36
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 40
माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h = 7 + \(\left(\frac{50-36}{40}\right)\) x 3
= 7 + \(\frac{14}{40}\) x 3 = 7 + 1.05 = 8.05
माध्य के लिए-
HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 3
∴ माध्य = \(\frac{\Sigma f_{i} x_{i}}{\Sigma f_{i}}=\frac{832}{100}\) = 8.32
बहुलक के लिए यहाँ पर अधिकतम वर्ग बारंबारता 40 है तथा इस बारंबारता का संगत वर्ग 7-10 है।
बहुलक वर्ग = 7-10
बहुलक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 7
वर्ग-माप (h) = 3
बहुलक वर्ग की बारंबारता (f1) = 40
बहुलक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की बारंबारता (f0) = 30
बहुलक वर्ग के ठीक बाद में आने वाले वर्ग की बारंबारता (f2) = 16
बहुलक = l + \(\left(\frac{f_{1}-f_{0}}{2 f_{1}-f_{0}-f_{2}}\right)\) x h = 7 + \(\left(\frac{40-30}{2 \times 40-30-16}\right)\) x 3
= 7 + \(\left(\frac{40-30}{2 \times 40-30-16}\right)\) x 3
= 7+ \(\frac{10}{34}\) x 3 = 7 + 0.88 = 37.88
अतः माध्यक = 8.05, माध्य = 8.32 व बहुलक = 7.88

प्रश्न 7.
नीचे दिया हुआ बंटन एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों के भार दर्शा रहा है। विद्यार्थियों का माध्यक भार ज्ञात कीजिए।
HBSE 10th Class Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 4
हल:

भार (किलोग्राम में)विद्यार्थियों की संख्या (बारंवारता)संचयी बारंबारता (cf)
40-4522
45-5035
50-55813
55-60619
60-65625
65-70328
70-75230
योगn = 30

यहाँ पर n = 30
\(\frac{n}{2}=\frac{30}{2}\) = 15 जो कि वर्ग-अंतराल 55-60 में आता है।
अतः माध्यक वर्ग = 55-60
अब माध्यक वर्ग की निम्न सीमा (l) = 55
वर्ग-माप (h) = 5
माध्यक वर्ग से ठीक पहले वाले वर्ग की संचयी बारंबारता (cf) = 13
माध्यक वर्ग की बारंबारता (f) = 6
माध्यक = l + \(\left(\frac{\frac{n}{2}-c f}{f}\right)\) x h = 55 + \(\left(\frac{15-13}{6}\right)\) x 5
= 55 + \(\frac{2}{6}\) x 5 = 55 + 1.67 = 56.67
अतः विद्यार्थियों का माध्यक भार = 56.67 किलोग्राम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *