Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 9 समान्तर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Ex 9.1 Textbook Exercise Questions and Answers.
Haryana Board 9th Class Maths Solutions Chapter 9 समान्तर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल Exercise 9.1
प्रश्न 1.
निम्नलिखित आकृतियों में से कौन-सी आकृतियां एक ही आधार और एक ही समांतर रेखाओं के बीच स्थित हैं? ऐसी स्थिति में, उभयनिष्ठ आधार और दोनों समांतर रेखाएं लिखिए।
हल :
(i) ΔPDC व समांतर चतुर्भुज ABCD एक ही आधार DC तथा समांतर रेखाओं DC व AB के मध्य में स्थित हैं।
(ii) चतुर्भुज SRNM व SRQP एक आधार SR पर हैं परंतु एक ही समांतर रेखाओं के बीच नहीं हैं।
(iii) ΔTQR व समांतर चतुर्भुज PQRS एक ही आधार QR तथा समांतर रेखाओं QR व PS के मध्य में स्थित हैं।
(iv) ΔRPQ व || चतुर्भुज ABCD एक ही आधार पर नहीं हैं परंतु एक ही समांतर रेखाओं BC व AD के मध्य में स्थित हैं।
(v) समांतर चतुर्भुज ABCD व समांतर चतुर्भुज APQD एक ही आधार AD तथा एक ही समांतर रेखाओं AD व BQ के मध्य में स्थित हैं।
(vi) चतुर्भुज PSDA, PSCB व PSRQ एक ही आधार PS पर हैं परन्तु एक ही समांतर रेखाओं के बीच नहीं हैं।