HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3

Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Exercise 1.3

प्रश्न 1.
निम्नलिखित भिन्नों को दशमलव रूप में लिखिए और बताइए कि प्रत्येक का दशमलव प्रसार किस प्रकार का है –
(i) \(\frac {36}{100}\)
(ii) \(\frac {1}{11}\)
(iii) 4\(\frac {1}{8}\)
(iv) \(\frac {3}{13}\)
(v) \(\frac {2}{11}\)
(vi) \(\frac {329}{400}\)
हल:
\(\frac {36}{100}\) = 0.36; यह दशमलव प्रसार सांत है।

(ii) \(\frac {1}{11}\)
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 1
अतः \(\frac {1}{11}\) = 0.0909…… = \(0 . \overline{09}\);
यह दशमलव प्रसार अनवसानी पुनरावृत्ति है।

(iii) 4\(\frac {1}{8}\)
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 2
अतः 4\(\frac {1}{8}\) = 4.125
यह दशमलव प्रसार सांत है।

(iv) \(\frac {3}{13}\)
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 3
अतः \(\frac {3}{13}\) = \(0 . \overline{230769}\) ; यह दशमलव प्रसार अनवसानी पुनरावृत्ति है। (पुनरावृत्ति)

(v) \(\frac {2}{11}\)
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 4
अतः \(\frac {2}{11}\) = \(0 . \overline{18}\) ; यह दशमलव प्रसार अनवसानी पुनरावृत्ति है।
(पुनरावृत्ति)

(vi) \(\frac {329}{400}\)
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 5
अतः \(\frac {329}{400}\) = 0.8225, यह दशमलव प्रसार सांत है।

HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3

प्रश्न 2.
आप जानते हैं कि \(\frac {1}{7}\) = \(0 . \overline{142857}\) है। वास्तव में, लंबा भाग दिए बिना क्या आप यह बता सकते हैं कि \(\frac{2}{7}, \frac{3}{7}, \frac{4}{7}, \frac{5}{7}, \frac{6}{7}\) के दशमलव प्रसार क्या हैं? यदि हाँ, तो कैसे?
हल :
हाँ, हम \(\frac {1}{7}\) के मान की सहायता से लंबा भाग किए बिना व \(\frac{2}{7}, \frac{3}{7}, \frac{4}{7}, \frac{5}{7}, \frac{6}{7}\) का मान क्रमशः 2, 3, 4, 5 व 6 से \(\frac {1}{7}\) के मान को गुणा करके ज्ञात कर सकते हैं अर्थात
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 6

प्रश्न 3.
निम्नलिखित को \(\frac {p}{q}\) के रूप में व्यक्त कीजिए, जहाँ p और q पूर्णाक हैं तथा q ≠ 0 है-
(i) \(0 . \overline{6}\)
(ii) \(0 . 4\overline{7}\)
(iii) \(0 . \overline{001}\)
हल :
(i) माना x = \(0 . \overline{6}\)
⇒ x = 0.6666………
दोनों ओर 10 से गुणा करने पर
या 10x = 6.6666……….
या 10r = 6 + 0.6666………
या 10x = 6 + x
या 10x – x = 6
या 9x = 6
या x = \(\frac{6}{9}=\frac{2}{3}\)
अतः \(0 . \overline{6}\) = \(\frac {2}{3}\) उत्तर

(ii) माना
x = \(0 . 4\overline{7}\)
x = 0.47777……..
दोनों ओर 10 से गुणा करने पर
10x = 4.7777………
पुनः दोनों ओर 10 से गुणा करने पर
या 100x = 47.777……..
या 100x = 43 + 4.7777……..
या 100x = 43 + 10x
या 100x – 10x = 43
या 90x = 43
या x = \(\frac{43}{90}\)
अतः \(0 . 4\overline{7}\) = \(\frac{43}{90}\) उत्तर

(iii) माना x = \(0 . \overline{001}\)
x = 0.001001001……….
दोनों ओर 1000 से गुणा करने पर
या 1000x = 1.001001………
या 1000x = 1 + 0.001001001………
या 1000x = 1 + x
या 1000x – x = 1
या 999x = 1
या x = \(\frac{1}{999}\)
अतः \(0 . \overline{001}\) = \(\frac{1}{999}\) उत्तर

HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3

प्रश्न 4.
0.99999… को \(\frac{p}{q}\) के रूप में व्यक्त कीजिए। क्या आप अपने उत्तर से आश्चर्यचकित हैं ? अपने अध्यापक और कक्षा के सहयोगियों के साथ उत्तर की सार्थकता पर चर्चा कीजिए।
हल :
माना x = 0.99999……..
दोनों ओर 10 से गुणा करने पर 10x = 9.99999…………
या 10x = 9 + 0.99999……….
या 10x = 9 + x
या 10x – x = 9
या 9x = 9
या x = \(\frac{9}{9}\) = 1
अतः 0.99999……. = \(\frac{1}{1}\) उत्तर

प्रश्न 5.
\(\frac{1}{17}\) के दशमलव प्रसार में अंकों के पुनरावृत्ति खंड में अंकों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है ? अपने उत्तर की जाँच करने के लिए विभाजन-क्रिया कीजिए।
हल :
\(\frac{1}{17}\) के दशमलव प्रसार में अंकों के पुनरावृत्ति खंड में अंकों की अधिकतम संख्या हो सकती है = 17 – 1 = 16
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 7
अतः \(\frac{1}{17}\) = \(0 . \overline{05882352941176471}\)
इस प्रकार \(\frac{1}{17}\) में 16 अंकों की पुनरावृत्ति होती है। उत्तर

HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3

प्रश्न 6.
\(\frac{p}{q}\)(q ≠ 0) के रूप की परिमेय संख्याओं के अनेक उदाहरण लीजिए, जहाँ Pऔर 4 पूर्णाक हैं, जिनका 1 के अतिरिक्त अन्य कोई उभयनिष्ठ गुणनखंड नहीं है और जिसका सांत दशमलव निरूपण (प्रसार) है। क्या आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि q को कौन-सा गुण अवश्य संतुष्ट करना चाहिए ?
हल :
\(\frac{p}{q}\) के रूप में परिमेय संख्याएँ = \(\frac{3}{4}, \frac{3}{5}, \frac{1}{2}, \frac{1}{4}, \frac{1}{10}\) हैं तथा इनका दशमलव निरूपण = 0.75, 0.6, 0.5, 0.25, 0.1 सांत है।
इससे पता चलता है कि जिन संख्याओं के हर में 2 या 5 अथवा दोनों के गुणनखंड हों तो उन्हें सात दशमलव के रूप में निरूपित कर सकते हैं।

प्रश्न 7.
ऐसी तीन संख्याएँ लिखिए जिनके दशमलव प्रसार अनवसानी अनावर्ती हों।
हल:
पहली अनवसानी अनावर्ती संख्या = 0.01001000100001………
दूसरी अनवसानी अनावर्ती संख्या = 0.202002000200002………
तीसरी अनवसानी अनावर्ती संख्या = 0.003000300003………..

प्रश्न 8.
परिमेय संख्याओं \(\frac {5}{7}\) और \(\frac {9}{11}\) के बीच की तीन अलग-अलग अपरिमेय संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
हल :
यहाँ पर,
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 8
अतः \(\frac {5}{7}\) = \(0 . \overline{714285}\) तथा \(\frac {9}{11}\) = \(0 . \overline{81}\)
इस प्रकार \(\frac {5}{7}\) और \(\frac {9}{11}\) के बीच तीन अलग अपरिमेय संख्याएँ होंगी –
I = 0.750750075000750000…….
II = 0.760760076000760000……..
III = 0.770770077000770000………

HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3

प्रश्न 9.
बताइए कि निम्नलिखित संख्याओं में कौन-कौन-सी संख्याएँ परिमेय और कौन-कौन-सी संख्याएँ अपरिमेय हैं
(i) \(\sqrt{23}\)
(ii) \(\sqrt{225}\)
(iii) 0.3796
(iv) 7.478478……
(v) 1.101001000100001…….
हल :
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 9
अतः \(\sqrt{23}\) = 4.795831523…….
क्योंकि यह दशमलव प्रसार अनवसानी अनावर्ती है।
∴ \(\sqrt{23}\) एक अपरिमेय संख्या है। उत्तर

(ii)
HBSE 9th Class Maths Solutions Chapter 1 संख्या पद्धति Ex 1.3 - 10
अतः \(\sqrt{225}\) = 15 जोकि एक परिमेय संख्या है।
इस प्रकार \(\sqrt{225}\) एक परिमेय संख्या है। उत्तर

(iii) 0.3796
क्योंकि यह दशमलव प्रसार सांत है। इसलिए 0.3796 एक परिमेय संख्या है। उत्तर

(iv) 7.478478………
क्योंकि यह दशमलव प्रसार अनवसानी आवर्ती है। इसलिए 7.478478…….. एक परिमेय संख्या है। उत्तर

(v) 1.101001000100001……
क्योंकि यह दशमलव प्रसार अनवसानी अनावर्ती है। इसलिए यह एक अपरिमेय संख्या है। उत्तर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *