Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Notes Chapter 11 रचनाएँ Notes.
Haryana Board 9th Class Maths Notes Chapter 11 रचनाएँ
→ अंशाकित पटरी (Ruler)- जिसके एक ओर सेंटीमीटर तथा मिलीमीटर चिह्नित होते हैं तथा दूसरी ओर इंच और उसके भाग चिह्नित होते हैं ।
→ सेट-स्क्वायर- सेट-स्क्वायर का एक युग्म जिसमें एक के कोण 90°, 60° तथा 30° तथा दूसरे के कोण 90°, 45° तथा 45° होते हैं।
→ डिवाइडर- डिवाइडर जिसकी दोनों भुजाओं में दो नुकीले सिरे होते हैं। इसकी भुजाओं को समायोजित किया जा सकता है।
→ परकार- परकार, जिसमें पेंसिल लगाने का विधान होता है, जिससे कोण बनाए जाते हैं ।