HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2

प्रश्न 1.
(a) से (d) तक के रेखाचित्रों में निम्नलिखित को कौन दर्शाता है :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 1
हल :
(i) (d),
(ii) (b),
(iii) (a),
(iv) (c)

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2

प्रश्न 2.
(a) से (c) तक कुछ चित्र दिए हुए हैं। बताइए उनमें से कौन निम्नलिखित को दर्शाता है :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 2
हल :
(i) (c),
(ii) (a),
(iii) (b)

प्रश्न 3.
गुणा करके न्यूनतम रूप में लिखिए और मिश्रित भिन्न में व्यक्त कीजिए :
हल :
(i) 7 × \(\frac{3}{5}=\frac{7 \times 3}{5}=\frac{21}{5}=4 \frac{1}{5}\)
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 3

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2

प्रश्न 4.
छायाँकित कीजिए :
(i) बक्सा (a) के वृत्तों का \(\frac {1}{2}\) भाग
(ii) बक्सा (b) के त्रिभुजों का \(\frac {2}{3}\) भाग
(iii) बक्सा (c) के वर्गों का \(\frac {3}{5}\) भाग
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 4
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 5

प्रश्न 5.
ज्ञात कीजिए :
हल :
(a) (i) 24 का \(\frac {1}{2}\) = \(\frac {1}{2}\) × 24 = 12
(ii) 46 का \(\frac {1}{2}\) = \(\frac {1}{2}\) × 46 = 23

(b) (i) 18 का \(\frac {2}{3}\) = \(\frac {2}{3}\) × 18 = 2 × 6 = 12
(ii) 27 का \(\frac {2}{3}\) = \(\frac {2}{3}\) × 27 = 2 × 9 = 18

(c) (i) 16 का \(\frac {3}{4}\) = \(\frac {3}{4}\) × 16 = 3 × 4 = 12
(ii) 36 का \(\frac {3}{4}\) = \(\frac {3}{4}\) × 36 = 3 × 9 = 27

(d) (i) 20 का \(\frac {4}{5}\) = \(\frac {4}{5}\) × 20 = 4 × 4 = 16
(ii) 35 का \(\frac {4}{5}\) = \(\frac {4}{5}\) × 35 = 4 × 7 = 28

प्रश्न 6.
गुणा कीजिए और मिश्रित भिन्न के रूप में व्यक्त कीजिए:
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 6
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 7

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2

प्रश्न 7.
ज्ञात कीजिए :
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 8
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 2 भिन्न एवं दशमलव Ex 2.2 - 9

प्रश्न 8.
विद्या और प्रताप पिकनिक पर गए। उनकी माँ ने उन्हें 5 लीटर पानी वाली एक बोतल दी। विद्या ने कुल पानी का \(\frac {2}{5}\) उपयोग किया। शेष पानी प्रताप ने पिया।
(i) विद्या ने कितना पानी पिया?
(ii) पानी की कुल मात्रा का कितना भिन्न (fraction) प्रताप ने पिया?
हल :
कुल पानी = 5 लीटर
(i) विद्या ने पानी पिया = 5 लीटर का \(\frac {2}{5}\) भाग
= (\(\frac {2}{5}\) × 5) लीटर
= 2 लीटर उत्तर

(ii) प्रताप द्वारा पिया गया पानी का भिन्न
= 1 – \(\frac{2}{5}=\frac{5}{5}-\frac{2}{5}\)
= \(\frac{5-2}{5}=\frac{3}{5}\) उत्तर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *