Haryana State Board HBSE 6th Class Maths Solutions Chapter 1 अपनी संख्याओं की जानकारी Ex 1.1 Textbook Exercise Questions and Answers.
Haryana Board 6th Class Maths Solutions Chapter 1 अपनी संख्याओं की जानकारी Exercise 1.1
प्रश्न 1.
रिक्त स्थानों को भरिए :
(a) 1 लाख …………. दस हजार
(b) 1 मिलियन = …………… सौ हजार
(c) 1 करोड़ = …………….. दस लाख
(d) 1 करोड़ = ……….. मिलियन
(e) 1 मिलियन = …………… लाख
हल :
(a) 10,
(b) 10,
(c) 10,
(d) 10,
(e) 10.
प्रश्न 2.
सही स्थानों पर अल्पविराम लगाते हुए, संख्यांकों को लिखिए :
(a) तिहत्तर लाख पिचहत्तर हजार तीन सौ सात।
(b) नौ करोड़ पाँच लाख इक्तालीस।
(c) सात करोड़ बावन लाख इक्कीस हजार तीन सौ दो।
(d) अट्ठावन मिलियन चार सौ तेइस हजार दो सौ दो।
(e) तेइस लाख तीस हजार दस।
हल :
(a) 73,75,307
(b) 9,05,00,041
(c) 7,52,21,302
(d) 58,423,202
(e) 23,30.010.
प्रश्न 3.
उपयुक्त स्थानों पर अल्पविराम लगाइए और संख्या के नामों को भारतीय संख्यांकन पद्धति में लिखिए :
(a) 87595762
(b) 8546283
(c) 99900046.
(d) 98432701
हलं :
भारतीय संख्यांकन पद्धति के अनुसार उपर्युक्त स्थानों पर अल्पविराम लगाने तथा संख्या नामों को लिखने पर,
(a) 8,75,95,762 : आठ करोड़ पिचहत्तर लाख पिचानवे हजार सात सौ बासठ।
(b) 85,46,283 : पिच्चासी लाख छियालीस हजार दो सौ तिरासी।
(c) 9,99,00,046 : नौ करोड़ निन्यानवे लाख छियालीस ।
(d) 9,84,32,701 : नौ करोड़ चौरासी लाख बत्तीस हजार सात सौ एक।
प्रश्न 4.
उपयुक्त स्थानों पर अल्पविराम लगाइए और संख्या नामों को अन्तर्राष्ट्रीय संख्यांकन पद्धति में लिखिए :
(a) 78921092
(b) 7452283
(c) 99985102
(d) 48049831
हल :
अन्तर्राष्ट्रीय संख्यांकन पद्धति के अनुसार उपयुक्त स्थानों पर अल्पविराम लगाने तथा संख्या नामों को लिखने पर,
(a) 78,921,092 : अठहत्तर मिलियन नौ सौ इक्कीस हजार बानवे।
(b) 7,452,283 : सात मिलियन चार सौ बावन हजार दो सौ तिरासी।
(c) 99,985,102 : निन्यानवे मिलियन नौ सौ पिच्चासी हजार एक सौ दो।
(d) 48,049,831 : अड़तालीस मिलियन उनन्चास हजार आठ सौ इक्कत्तीस।