HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

Haryana State Board HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

HBSE 12th Class English The Third Level Textbook Questions and Answers

Question 1.
Do you think that the third level was a medium of escape for Charley? Why? (क्या आप समझते हैं कि तीसरा स्तर चार्ली के लिए पलायन का माध्यम था? क्यों?)
Answer:
Yes, the third level was a medium of escape for Charley. It was all in his imagination. We can judge from the story that Charley was facing life’s worries and tensions. Going to the third level gave him satisfaction and he could forget his worries for some time. His psychiatrist friend also said the same thing.

(हाँ, तीसरा स्तर चार्ली के लिए पलायन का एक माध्यम था। वह मात्र उसकी कल्पना में था। कहानी से हम इस बात को देख सकते हैं कि चार्ली जीवन में परेशानियों और तनावों का सामना कर रहा था। तीसरे स्तर पर जाने से उसे कुछ संतुष्टि मिल सकती थी और कुछ समय के लिए अपनी चिन्ताओं को भूल सकता था। उसके मनोचिकित्सक मित्र ने भी यही बात कही थी।)

Question 2.
What do you infer from Sam’s letter to Charley? (चार्ली को लिखे सैम के पत्र से आप क्या अनुमान लगाते हैं ?)
Answer:
Sam is Charley’s psychiatrist. When Charley tells him about the third level, he does not believe it. He says that it is only an imagination of Charley. He dreams of the third level in order to escape the worries and tensions of his life. But later he searches for the third level and finds it. He slips into the past and reaches the Galesburg of 1894. From there he writes a letter to Charley. His letter reveals, in 1894, life in Galesburg is peaceful and without any tensions. In his letter he asks him to keep searching for the third level and come to Galesburg as soon as possible.

(सैम चार्ली का मनोचिकित्सक है। जब चार्ली उसे तीसरे स्तर के बारे में बताता है, तो वह इस बात पर यकीन नहीं करता है। वह कहता है कि यह तो चार्ली की एक कल्पना मात्र है। वह अपने जीवन की चिन्ताओं और तनावों से बचने के लिए तीसरे स्तर के बारे में स्वप्न लेता है। लेकिन बाद में वह तीसरे स्तर की खोज करता है और उसे पा लेता है। वह अतीत में प्रवेश कर जाता है और 1894 की अवधि के गेल्जबर्ग में पहुँच जाता है। वहाँ से वह चार्ली को एक पत्र लिखता है। उसके पत्र से पता चलता है कि 1894 में गेल्जबर्ग में जीवन शांतिपूर्ण और बिना किसी तनाव के है। अपने पत्र में वह उससे कहता है कि वह तीसरे स्तर की खोज जारी रखे और जितना जल्दी संभव हो सके तो गेल्जबर्ग आ जाए।)

Question 3.
‘The modern world is full of insecurity, fear, war, worry and stress.’ What are the ways in which we attempt to overcome them? (‘आधुनिक संसार असुरक्षा, भय, युद्ध, चिंता एवं तनाव से भरा है।’ हम किन तरीकों से इन्हें दूर करने का प्रयत्न करते हैं ?)
Answer:
We escape the worries and stress of the modern world by escaping into another world, real or imaginary. In the real world, some people take interest in games. Others devote their time to reading books. People have hobbies like painting, stamp collection, singing, listening to music, etc. These hobbies or games give us temporary escape from the harsh realities of the world. These divert our mind from tensions for some time.
(हम किसी दूसरे संसार-असली या काल्पनिक में पलायन करके आधुनिक संसार की चिन्ताओं और तनावों से मुक्त हो सकते हैं। वास्तविक संसार में, कुछ लोग खेलों में भाग लेते हैं। अन्य लोग पुस्तकें पढ़ने में अपना समय लगाते हैं। लोगों के शौंक भी होते हैं; जैसे कि चित्रकारी, टिकटों का संग्रहण, गाने, संगीत सुनना इत्यादि। ये शौंक और खेल जीवन की कठोर वास्तविकताओं से हमें अस्थायी राहत प्रदान कर देते हैं। ये कुछ समय के लिए हमारे मन को तनावों से दूर कर देते हैं।)

Question 4.
Do you see an intersection of time and space in the story? (क्या आपको इस कहानी में समय एवं स्थान का मेल नजर आता है ?)
Answer:
Yes, there is an intersection of time and space in the story. Two different periods and two different places intersect in it. One day, Charley reaches the third level. He finds that he has slipped into the past. The time is 1894. Although the station is the same, yet the place is old. On the platform he sees people dressed in the Victorian style. He finds a stack of newspapers on the platform. The date on them tells him that it is the year 1894. He offers some notes to the ticket clerk for two tickets to Galesburg. But the clerk thinks that the notes are counterfeit because these are modern currency notes. In the same way Charley’s friend Sam reaches Galesburg of 1894.

(हाँ, इस कहानी में समय और स्थान का मेल नजर आता है। दो भिन्न-भिन्न काल और दो भिन्न-भिन्न स्थानों का इसमें मेल होता है। एक दिन, चार्ली तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है। वह देखता है कि वह अतीत में पलायन कर गया है। समय है 1894 । यद्यपि स्टेशन तो वही है, लेकिन स्थान पुराना है। प्लेटफार्म पर वह लोगों को विक्टोरिया ढंग की पोशाक में देखता है। प्लेटफार्म पर समाचार पत्रों का ढेर देखता है। उन समाचार-पत्रों की तिथि से उसको पता चलता है कि यह 1894 का वर्ष है। वह गेल्जबर्ग के दो टिकट लेने के लिए क्लर्क को कुछ नोट देता है। लेकिन क्लर्क सोचता है कि ये नकली नोट हैं क्योंकि ये आधुनिक समय के नोट हैं। इसी तरह से, चार्ली का मित्र सैम भी 1894 के गेल्जबर्ग में पहुँच जाता है।)

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

Question 5.
Apparent illogicality sometimes turns out to be a futuristic projection. Discuss. . (बाहरी अतर्कसंगता कई बार भविष्य की बात बन जाती है। विवेचना करो।)
Answer:
It is true. Sometimes an illogical or imaginary idea appears absurd at that time. But later that becomes a reality. All the achievements of science were just ideas at the beginning. At that time they appeared absurd. When Graham Bell suggested that it could be possible to talk with others over long distances, people laughed at him. But later the telephone became a reality.

In the Mahabharta we read of arrows raining fire and destruction. Now missiles do just the same. In the past, traveling in space and landing on the moon seemed highly unrealistic ideas. But now we know that it is possible. H.G.Wells gave the idea of Time Machine in one of his famous books. That imaginary story makes people slip into the past. In ‘The Third Level’ also the hero, and later his friend, go into the past. It is possible that with the advancement in science, man may find out a way of going back into the past.

(यह बात सच है। कई बार कोई असंगत और काल्पनिक विचार उस समय तो बेतुका लगता है। लेकिन बाद में वह सच्चाई बन जाता है। विज्ञान की सभी खोजें शुरू में केवल मात्र विचार थे। उस समय वे बेतुके लगते थे। जब ग्राहम बेल ने इस बात का सुझाव दिया कि बहुत दूरी पर स्थित लोगों के साथ बात करना संभव हो सकता है, तो लोग उस पर हँसे। लेकिन बाद में टेलीविजन एक सच्चाई बन गया। महाभारत में हमने आग बरसाने वाले तीरों और उससे होने वाली तबाही के बारे में पढ़ा था।

लेकिन अब मिसाइलें भी यही काम कर रही हैं। भूतकाल में, अंतरिक्ष में यात्रा करना और चाँद पर उतरना अति अवास्तविक विचार लगता था। लेकिन अब हम जानते हैं कि यह संभव है। एच०जी०वेल्ज० ने अपनी एक किताब में टाइम मशीन का विचार दिया। उस काल्पनिक कहानी ने लोगों को अतीत में पलायन का काम किया। ‘तीसरा स्तर’ कहानी में नायक और बाद में उसका मित्र दोनों अतीत में जाते हैं। यह बात संभव है कि विज्ञान के विकास के साथ, इन्सान अतीत में जाने का एक मार्ग ढूँढ सकता है।)

Question 6.
Philately helps keep the past alive. Discuss other ways in which this is done. What do you think of the human tendency to constantly move between the past, the present and the future? (टिकट संग्रह की आदत अतीत को जीवित रखती है। उन अन्य तरीकों का वर्णन करो जिनसे ऐसा किया जाता है। आप अतीत, वर्तमान एवं भविष्य में लगातार घूमते रहने की मानवीय प्रवृत्ति के बारे में क्या सोचते हो ?)
Answer:
There are many other ways in which we may keep the past alive. Photography is one of them. The old photographs revive our memories and tell us about the past. Collection of old newspapers also helps us keep the past alive. In the museum, the things of the past are preserved. They give us an idea of the past life. When we visit the old monuments and read about them, the past comes alive before our eyes. The past is preserved in diaries also. The hobby of coin collection also helps us keep the past alive.

(बहुत से तरीके हैं जिनसे हम अतीत को जिंदा रख सकते हैं। फोटोग्राफी उनमें से एक है। पुराने चित्र हमारी यादों को ताजा कर देते हैं और हमें अतीत के बारे में बताते हैं। पुराने समाचार पत्रों का संग्रह भी अतीत को जिंदा रखने में हमारी मदद करता है। संग्रहालय में, अतीत की चीजों को संग्रहित करके रखा जाता है। वे हमें अतीत के जीवन के बारे में बताते हैं। जब हम पुराने स्मारकों की सैर करते हैं या उनके बारे में पढ़ते हैं, तो अतीत हमारी आँखों के सामने जिंदा हो उठता है। अतीत को डायरियों में भी सुरक्षित रखा जा सकता है। सिक्कों के संग्रहण का शौंक भी अतीत को जिंदा रखने में हमारी मदद करता है।)

Question 7.
You have read “Adventure’ by Jayant Narlikar in Hornbill Class XI. Compare the interweaving of fantasy and reality in the two stories.
(आपने हार्न बिल क्लास XI में जयंत नार्लिकर की कहानी ‘एडवेंचर’ पढ़ी है। दो कहानियों में कल्पना एवं वास्तविकता के मेल की तुलना करो।)
Answer:
In the stories ‘Adventure’ and ‘The Third Level’, fantasy and reality have been woven together. In ‘Adventure’, Jayant Narlikar’s gives the idea that different worlds exist together. They are separated by time. Professor Goitande reaches a world that existed at the time of the Third Battle of Panipat.

But that world is different from the real world of that time. In Goitande’s world, the Marathas win the Battle and the British never rule India. By an accident, Goitande comes back to the real world. However, ‘The Third Level’ is different. In this story, Charley and Sam reach the world of 1894. But that world is presented as it really was at that time.

(‘Adventure’ और ‘The Third Level’ कहानियों में कल्पना और वास्तविकता का एक साथ मेल किया गया है। कहानी ‘Adventure’ में जयन्त नार्लिकर ने विचार प्रस्तुत किया है कि भिन्न-भिन्न किस्म के संसारों का एक साथ अस्तित्व है। उन्हें समय के साथ अलग किया जाता है। प्रोफेसर गैतोन्दे एक उस संसार में पहुँच जाते हैं जिसका अस्तित्व पानीपत की तीसरी लड़ाई के समय में था। लेकिन वह दुनिया उस समय की वास्तविक दुनिया से भिन्न थी। गैतोन्दे की दुनिया में, मराठों ने लड़ाई को जीत लिया था और अंग्रेज कभी भी भारत पर राज नहीं कर पाए थे। एक दुर्घटना के कारण, गैतोन्दे वास्तविक दुनिया में लौट आते हैं। यद्यपि ‘तीसरा स्तर’ भिन्न है। इस कहानी में, चार्ली और सैम 1894 के काल में पहुँच जाते हैं। लेकिन उस संसार को वास्तव में वैसा ही दिखाया गया है जैसे वह उस समय हुआ करता था।)

Read And Find Out

Question 1.
What does the third level refer to? (तीसरा स्तर क्या संकेत करता है?)
Answer:
The third level refers to the past. Charley always believed that there was a third level at the New York Central in New York. One day, by mistake he took a wrong turn and reached the third level. He was surprised to find that here everything was old-fashioned. Then he realized that he had reached the nineteenth century.

(तीसरा स्तर अतीत का संकेत करता है। चार्ली हमेशा से यकीन करता था कि न्यूयार्क के न्यूयार्क सेन्ट्रल पर एक तीसरा स्तर भी है। एक दिन, गलती से वह गलत दिशा में मुड़ गया और तीसरे स्तर पर पहुँच गया। वह वहाँ यह देखकर हैरान हुआ कि वहाँ हर चीज पुराने रिवाज़ की थी। तब उसे एहसास हुआ कि वह तो उन्नीसवीं सदी के युग में पहुँच गया था)।

Question 2.
Would Charley ever go back to the ticket-counter on the third level to buy tickets to Galesburg for himself and his wife? (क्या चार्ली फिर कभी तीसरे स्तर की टिकट खिड़की तक जा पाएगा एवं स्वयं और अपनी पत्नी के लिए गेल्जबर्ग के लिए टिकटें खरीद पाएगा?)
Answer:
No, Charley would never be able to go back to the third level. He had once been there. He wanted to go there again. He tried very hard but could not go back to third level again. So he would not be able to buy tickets for himself and his wife for Galesburg.

(नहीं, चार्ली फिर कभी भी तीसरे स्तर पर नहीं जा सकेगा। वह एक बार वहाँ जा चुका था। वह फिर से वहाँ जाना चाहता था। उसने पूरा प्रयास किया लेकिन फिर कभी तीसरे स्तर पर नहीं जा सका। इसलिए वह स्वयं के लिए या अपनी पत्नी के लिए गेल्जबर्ग की कोई भी टिकट नहीं खरीद पाएगा।)

HBSE Class 12 English The Third Level Important Questions and Answers

Multiple Choice Questions
Select the correct option for each of the following questions : 

1. Who is the writer of the story ‘The Third Level’?
(A) Jack Finney
(B) Fack Jinney
(C) Krack Jinney
(D) Frank Finney
Answer:
(A) Jack Finney

2. Who is the central character of the story ‘The Third Level’?
(A) Marley
(B) Harley
(C) Charley
(D) Darley
Answer:
(C) Charley

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

3. What does Charley not admit?
(A) that the earth is round
(B) that the sun rises in the east
(C) that the Grand Central Station is in New York
(D) that the Grand Central Station has only two levels
Answer:
(D) that the Grand Central Station has only two levels

4. What happened when Charley reach when once he got into a mile-long tunnel?
(A) he reached a park
(B) remained there
(C) he came up in the lobby of a hotel
(D) he reached a school
Answer:
(C) he came up in the lobby of a hotel

5. What happens when one day Charley is in a hurry to catch the train?
(A) he misses the train
(B) he reaches the third level
(C) he reaches heaven
(D) he reaches a village
Answer:
(B) he reaches the third level

6. What is the information booth at the third level made of?
(A) wood
(B) concrete
(C) steel
(D) cloth
Answer:
(A) wood

7. What does Charley realize when he finds everyone wearing old-fashioned clothes?
(A) people are old fashioned
(B) they are actors
(C) he reached the past
(D) he has reached Africa
Answer:
(C) he reached the past

8. How does Charley make sure that he has reached the past?
(A) he sees the signboards
(B) he asks a passenger
(C) the policeman tells him
(D) he sees the date on the current newspaper
Answer:
(D) he sees the date on the current newspaper

9. When Charley knows that he has slipped into the past, where does he want to go?
(A) to Chicago
(B) to Galesburg, in Illinois
(C) to Pakistan
(D) to Sindh
Answer:
(B) to Galesburg, in Illinois

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

10. When did Charley live in Galesburg?
(A) in his childhood
(B) when he worked in an office
(C) in his college days
(D) in his old age
Answer:
(A) in his childhood

11. For which place does Charley wants to purchase tickets?
(A) Galesburg
(B) Balesgurg
(C) Sindhudurg
(D) Garhmukateshwar
Answer:
(A) Galesburg

12. Why does the booking clerk threaten to get Charley arrested?
(A) he thinks Charley is a thief
(B) he thinks he is robber
(C) Charley tried to rob him
(D) he thought that the notes offered by Charley were fake
Answer:
(D) he thought that the notes offered by Charley were fake

13. How does Charley come back to the present?
(A) the booking clerk pushes him
(B) he falls on the platform
(C) he rushes from the booking window
(D) his wife calls him
Answer:
(C) he rushes from the booking window

14. To whom does Charley talk about the third level?
(A) a policeman
(B) his psychiatrist friend
(C) his wife
(D) a leader
Answer:
(B) his psychiatrist friend

15. What does Charley’s psychiatrist friend think about Charley when he talks about the third level?
(A) Charley is sad
(B) Charley is mad
(C) Charley is befooling him
(D) Charley has been day-dreaming
Answer:
(D) Charley has been day-dreaming

16. Why does Charley buy old currency notes?
(A) he is fond of collecting old notes
(B) he likes such notes
(C) he wants to use the notes in the third level
(D) he wants to give the notes to one of his friends
Answer:
(C) he wants to use the notes in the third level

17. In which year of the past does Charley want to go?
(A) 1894
(B) 1857
(C) 1900
(D) 1760
Answer:
(A) 1894

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

18. One of Charley’s friends disappears. What is his name?
(A) Sam Weiner
(B) Wam Seiner
(C) Mam Weiner
(D) Mam Seiner
Answer:
(A) Sam Weiner

19. How does Charley come to know that Sam Weiner has slipped into the past?
(A) from his wife
(B) from the police
(C) from another friend
(D) from an old day postage cover
Answer:
(D) from an old day postage cover

20. Who is Sam Weiner?
(A) Charley’s father
(B) Charley’s brother
(C) Charley’s psychiatrist friend
(D) Charley’s son
Answer:
(C) Charley’s psychiatrist friend

Short Answer Type Questions

Question 1.
How can you say that Charley keeps losing his way? [H.B.S.E. 2017 (Set-C)] (आप कैसे कह सकते हैं कि चार्ली रास्ता भूलता रहता है ?)
Answer:
Charley often goes to the station in order to catch the train to his home. He often loses his way and bumps into new corridors. Once he got into a mile-long tunnel and came up in the lobby of a hotel. Another day, he lost his way and found himself in an office building.

(चार्ली अपने घर के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए प्रायः स्टेशन पर जाया करता है। वह प्रायः अपना रास्ता भटक जाता है और नये बरामदों में घुस जाता है। एक बार वह एक मील लम्बी गुफा में घुस गया और एक होटल की लॉबी में जा निकला। अगले दिन, वह अपना रास्ता खो गया और उसने स्वयं को एक कार्यालय के भवन में पाया।)

Question 2.
How does Charley reach the third level? (चार्ली तीसरे स्तर तक कैसे पहुँचता है ?)
Answer:
One day, Charley goes to the Grand Central to catch a subway train. He goes down the steps to the first level. Then he walks down another flight of steps to the second level. He enters a corridor which turns left and then begins to slant downward. He thinks that he is wrong but keeps on walking. He goes down a short flight of stairs and reaches the third level of Grand Central Station.

(एक दिन, चार्ली एक उपमार्गीय रेलगाड़ी पकड़ने के लिए ग्रैंड सेंट्रल पर जाता है। वह सीढ़ियाँ उतर कर प्रथम स्तर पर पहुंच जाता है। तब वह और सीढ़ियाँ उतरकर दूसरे स्तर पर पहुँच जाता है। वह एक बरामदे में प्रवेश करता है जो कि बांई ओर मुड़ जाता है और फिर नीचे की ओर झुकने लगता है। वह सोचता है कि वह गलत आ गया है लेकिन फिर भी चलता रहता है। वह फिर कुछ सीढ़ियाँ नीचे उतरता है और ग्रैंड सेंट्रल के स्टेशन के तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है।)

Question 3.
How is the atmosphere on the third level different? (तीसरे स्तर का वातावरण किस प्रकार भिन्न है ?)
Answer:
Charley finds that the room is smaller. There are fewer ticket windows and train gates. The information booth in the center is made of wood and is old looking. The lights are dim and flickering. These are naked gaslights. There are brass spittoons on the floor.

(चार्ली देखता है कि कमरा छोटा है। वहाँ पर कम टिकट खिड़कियाँ और कम दरवाजें हैं। मध्य में बना हुआ सूचना कक्ष लकड़ी से बना हुआ है और पुराना दिखता है। बत्तियाँ (लाइटें) बहुत मद्धम और टिमटिमा रही हैं। वे शीशा रहित गैस लाइटें हैं। फर्श पर पीतल के थूकदान रखे हैं।)

Question 4.
How are people at the third level different from the first and second level? (तीसरे स्तर के लोग पहले और दूसरे स्तर के लोगों से कैसे भिन्न हैं ?)
Answer:
Charley reaches the third level by chance. There he finds that people have pocket watches. They have sideburns and fancy moustaches. They are wearing old-fashioned clothes. Then Charley realizes that he has reached the past.

(चार्ली संयोगवश तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है। वहाँ वह देखता है कि लोगों के पास घड़ियाँ हैं। उनकी बालों की कलमें बनी हुई हैं और फैशनवाली मूछे हैं। उन्होंने पुराने फैशन वाले कपड़े पहन रखे हैं। तब चार्ली को महसूस होता है कि वह अतीत में प्रवेश कर गया है।)

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

Question 5.
What does Charley do to make sure he has reached the past? (यह निश्चित करने के लिए कि वह अतीत (तीसरा तल) में पहुंच गया है, चार्ली ने क्या किया ?)
Answer:
Charley reaches the third level by chance. He finds that he has reached the past. To make sure, he walks to a newsboy and glances at the stack of newspapers. The boy selling the newspaper ‘The World’. Charley knows that “The World’ has not been published for many years. He reads the headline. It is about President Cleveland.

(चार्ली संयोगवश तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है। वह पाता है कि वह अतीत में पहुंच गया है। इस बात को यकीन करने के लिए, वह समाचार बेचने वाले एक लड़के के पास जाता है और समाचार पत्रों के ढेर पर नज़र मारता है। लड़का ‘The World’ समाचार पत्र बेच रहा है। चार्ली जानता है कि ‘The World’ समाचार पत्र तो बहुत सालों से प्रकाशित ही नहीं हुआ है। वह मुख्य समाचार पढ़ता है। यह समाचार राष्ट्रपति क्लीवलैंड के बारे में है।)

Question 6.
Where does Charley want to go when he realises that he has slipped into the past? (जब चार्ली को मालूम हुआ कि वह अतीत में आ गया है तो वह कहाँ जाना चाहता था ?)
Answer:
When Charley knows that he has slipped into the past, he wants to go to Galesburg in Illinois with his wife Louisa. It is Charley’s dream town. He lived there in his childhood days.

(जब चार्ली को इस बात का पता चलता है कि वह अतीत में प्रवेश कर गया है, तो वह अपनी पत्नी लुइसा के साथ इलिनोइस स्थित गेल्जबर्ग जाना चाहता है। वह बचपन के दिनों में वहाँ रहता था।)

Question 7.
What does Charley say about Galesburg? (चार्ली गेल्जबर्ग के बारे में क्या कहता है ?)
Answer:
Charley says that Galesburg is a wonderful town, with big old houses, huge lawns, and tremendous trees. He knows that in 1894, the summer evenings were long and people sat on their lawns and chatted with one another. He imagines that in 1894, the town must have been a haven of peace.

(चार्ली कहता है कि गेल्जबर्ग बड़े-बड़े पुराने मकानों, विशाल आँगनों और बड़े-बड़े वृक्षों वाला एक अद्भुत कस्बा है। वह जानता है कि 1894 में, गर्मी के दिनों की शामें लंबी होती थीं और लोग अपने आँगनों में बैठकर एक-दूसरे से बातें किया करते थे। वह कल्पना करता है कि 1894 में, यह कस्बा शांति का एक स्वर्ग होगा।)

Question 8.
What happens when Charley goes to the ticket counter to buy two tickets for Galesburg? (जब चार्ली गेल्जबर्ग के दो टिकट लेने टिकट खिड़की पर जाता है तो क्या होता है ?)
Answer:
Charley goes to the ticket counter to buy two tickets for Galesburg. He offers the fare in the modern currency notes. The booking clerk looks at the notes and thinks that these are fake. He threatens to get Charley arrested. Charley rushes away from there and comes back to the present.

(चार्ली गेल्जबर्ग की दो टिकटें खरीदने के लिए टिकट खिड़की पर जाता है। वह आधुनिक मुद्रा में किराए का भुगतान करने की पेशकश करता है। बुकिंग क्लर्क उन नोटों की ओर देखता है और सोचता है कि वे नकली हैं। वह चार्ली को गिरफ्तार करवाने की धमकी देता है। चार्ली वहाँ से भाग आता है और वर्तमान में वापस आ जाता है।)

Question 9.
What does Charley’s psychiatrist friend say when he tells him about the third level? (जब चार्ली अपने मनोचिकित्सक मित्र से तीसरे स्तर की बात करता है तो वह क्या कहता है ?)
Answer:
Charley talks to his psychiatrist friend about the third level. He does not agree that the third level actually exists. He thinks that Charley is unhappy. The third level is only imaginary. It is a medium of escape from the worries and tensions of life. He thinks that Charley has been daydreaming.

(चार्ली अपने मनोचिकित्सक मित्र से तीसरे तल के बारे में बात करता है। वह इस बात से सहमत नहीं है कि तीसरे तल का अस्तित्व है। वह सोचता है कि चार्ली दुःखी रहता है। तीसरा स्तर तो केवल कल्पना है। यह तो जीवन की चिन्ताओं और तनावों से बचने का एक माध्यम है। वह सोचता है कि चार्ली तो दिन में सपने देखने वाला एक आदमी है।)

Question 10.
What does Charley do in order to visit the Galesburg of the past? Does he find the third level again? (चार्ली अतीत के गेल्जबर्ग पहुँचने के लिए क्या करता है ? क्या उसे तीसरा स्तर फिर से मिलता है ?)
Answer:
Charley does not agree that the third level is only an escape from reality. He is determined to get back to Galesburg in the year 1894. The next day he goes to an old currency dealer and buys two hundred old dollars paying three hundred dollars for it. But he can never find the third level again though he tries hard.

(चार्ली इस बात से सहमत नहीं होता है कि तीसरा स्तर वास्तविकता से बचने का केवल एक तरीका है। उसने 1894 के गेल्जबर्ग में वापस जाने का इरादा कर रखा है। अगले दिन वह पुरानी मुद्रा का व्यापार करने वाले एक व्यापारी के पास जाता है और तीन सौ डॉलरों का भुगतान करके दो सौ पुरानी मुद्रा के डॉलर खरीदता है। लेकिन उसको तीसरा स्तर फिर कभी नहीं मिलता है यद्यपि वह अधिक प्रयास करता है।)

Question 11.
What is a first-day cover? (फर्स्ट-डे कवर क्या होता है ?)
Answer:
There is a practice among stamp collectors that when a new stamp is issued, they buy some stamps. Then they use these stamps to mail envelopes to themselves on the first day of sale. The postmark on the envelope proves the date. The envelope is called the first-day cover. These are never opened. People just put blank papers in them.

(टिकट संग्रहकर्ताओं में एक रिवाज़ है कि जब एक नई टिकट जारी की जाती है, तो वे कुछ टिकटें खरीदते हैं। तब वे इन टिकटों का प्रयोग बिक्री के पहले दिन स्वयं को डाक भेजने के लिए प्रयोग करते हैं। लिफाफे पर लगा डाक चिह्न उस तिथि की गवाही देता है। उस लिफाफे को फर्स्ट-डे कवर कहा जाता है। इन लिफाफों को कभी खोला नहीं जाता है। लोग इनमें केवल कोरे कागज डालते हैं।)

Question 12.
What does Charley find when he is looking at his stamp collection? (जब चार्ली अपने टिकट संग्रह को देख रहा है तो उसे क्या मिलता है ?)
Answer:
One night when Charley is looking at his old first-day covers, he finds an envelope which he had not seen before. It had been sent to his grandfather’s address on July 18, 1894. The postmark proved this fact. The stamp on the envelope is a six-cent dull brown.

(एक रात जब चार्ली अपने पुराने फर्स्ट-डे कवर पत्रों को देख रहा होता है, तो उसे एक पत्र मिलता है जो उसने पहले कभी नहीं देखा है। यह उसके दादा जी के पते पर 18 जुलाई, 1894 को डाला गया था। उस पर लगा डाक चिह्न इस बात को सिद्ध करता है। उस पर लगी छः सेंट की टिकट मद्धम भूरे रंग की है।)

Question 13.
What is Sam’s old business ? Why can’t he go back to it ? (सैम का पुराना व्यवसाय क्या है? वह इस व्यवसाय को पुनः क्यों नहीं अपना सकता है?)
Answer:
Sam’s old business is that of a psychiatrist. He slips into the past and reaches the Galesburg of 1894. From there he writes a letter to Charlie. His letter reveals that in 1894, life in Galesburg is peaceful and without any tension. So he can’t go back to his old business.

(सैम का पुराना व्यवसाय एक मनोचिकित्सक का है। वह अतीत में प्रवेश कर जाता है और 1894 के गेल्जबर्ग में पहुँच जाता है। वह वहाँ से चार्ली को पत्र लिखता है। उसके पत्र से पता चलता है कि 1894 में गेल्जबर्ग बिल्कुल शांत है और बिना किसी तनाव के है। इसलिए वह अपने पुराने व्यवसाय में नहीं जा सकता है।)

Question 14.
What did the writer suspect when Sam Weiner disappeared ? (जब सैम वेनर अदृश्य हो गया तो लेखक को क्या संदेह हुआ ?)
Answer:
The writer and Sam Weiner both belonged to Galesburg. They both liked this place very much and often talked about this place. When Sam Weiner disappeared all of a sudden, the writer suspected that he might have reached Galesburg through the third-level subway.

(लेखक और सैम वेनर दोनों गेल्जबर्ग से संबंध रखते थे। वे दोनों इस स्थान को बहुत पसंद करते थे और प्रायः इस स्थान के बारे में बातें करते रहते थे। जब सैम वेनर अचानक लुप्त हो गया, तो लेखक को संदेह हुआ कि वह तीसरे स्तर के उपमार्ग से गेल्जबर्ग पहुँच गया होगा।)

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

Question 15.
What does Charley find when he opens the first-day cover ? (जब वह फर्स्ट-डे कवर को खोलता है तो चार्ली को क्या नजर आता है ?)
Answer:
Charley opens the envelope. Inside there is not a blank piece of paper. There is a letter from his friend Sam, addressed to Charley. From the letter, Charley comes to know that Sam has slipped into the past and has reached Galesburg in the year 1894. He urges Charley to keep trying to find the third level and come to Galesburg with his wife.

(चार्ली लिफाफा खोलता है। उसके अंदर खाली कागज नहीं है। उसके अन्दर उसके मित्र सैम का उसके नाम संबोधित एक पत्र है। पत्र से, चार्ली को पता चलता है कि सैम अतीत में प्रवेश कर गया है और वह वर्ष 1894 के गेल्जबर्ग में पहुँच गया है। वह चार्ली से भी कहता है कि वह तीसरे स्तर को ढूंढने का प्रयास जारी रखे और अपनी पत्नी के साथ गेल्जबर्ग आ जाए।)

Question 16.
Who is Sam? What does Charley find out about him? (सैम कौन है ? चार्ली को उसके बारे में क्या पता चलता है ?)
Answer:
Charley comes to know that Sam bought eight hundred dollars worth of old currency. He knows that Sam always wanted to escape from his current profession. Charley hopes that Sam is happily settled in Galesburg in the grain business. In the end, Charley reveals who Sam is. He is Charley’s psychiatrist friend.

(चार्ली को पता चलता है कि सैम ने आठ सौ डॉलर की कीमत की पुरानी मुद्रा खरीदी थी। वह जानता है। कि सैम हमेशा ही अपने वर्तमान व्यवसाय से छुटकारा पाना चाहता था। चार्ली को आशा है कि सैम गेल्जबर्ग में अनाज के व्यवसाय में खुशी-खुशी लग गया होगा। अन्त में, चार्ली इस बात की जानकारी देता है कि सैम कौन है। वह चार्ली का मनोचिकित्सक मित्र है।)

Long Answer Type Questions

Question 1.
How does Charley reach the third level ? [H.B.S.E. March, 2017 (Set-A, D), 2018 (Set-D)] (चार्ली तीसरे स्तर तक कैसे पहुँचता है ?)
Answer:
The Grand Central Station in New York has only two levels. But Charley does not admit it. He says that there is the third level also because he has been there. He often goes to the station in order to catch the train to his home. He often loses his way and bumps into new corridors. Once he got into a mile-long tunnel and came up in the lobby of a hotel. Another day, he lost his way and found himself in an office building.

One day, Charley gets late at the office. He is in a hurry to reach home. He goes to the Grand Central to catch a subway train. He again loses his way. He goes down the steps to the first level. Then he walks down another flight of steps to the second level. He enters a corridor which turns left and then begins to slant downward. He thinks that he is wrong but keeps on walking. He goes down a short flight of stairs and reaches the third level of Grand Central Station.

(न्यूयार्क के ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन के केवल दो स्तर हैं। लेकिन चार्ली इस बात को स्वीकार नहीं करता है। वह कहता है कि वहाँ पर तीसरा स्तर भी है क्योंकि वह वहाँ गया हुआ है। वह अपने घर पहुँचने के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए प्रायः स्टेशन जाता है। वह प्रायः अपना रास्ता भटक जाता है और नए बरामदों में प्रवेश कर जाता है। एक बार वह एक मील लम्बी सुरंग में घुस गया और एक होटल की लॉबी में जाकर निकला। अगले दिन, वह फिर अपना रास्ता भटक गया और उसने स्वयं को एक कार्यालय के भवन में पाया। एक दिन, चार्ली को कार्यालय में देर हो जाती है। उसे घर पहुंचने की जल्दी है।

वह एक उपमार्गीय रेलगाड़ी पकड़ने के लिए ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन पहुंचता है। वह फिर से अपना रास्ता भटक जाता है। वह पहले स्तर की सीढ़ियाँ उतरकर नीचे जाता है। तब वह दूसरे स्तर की सीढ़ियाँ उतरकर नीचे की ओर जाता है। वह एक बरामदे में प्रवेश करता है जो दाँयी ओर मुड़ जाता है और फिर उसका झुकाव नीचे की ओर जाता है। वह सोचता है कि उसे गलती लग गई है लेकिन वह चलता जाता है। वह और थोड़ी सी सीढ़ियाँ नीचे की ओर उतरता है और ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन के तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है।)

Question 2.
How is the third level different from the first and second levels ? (तीसरा स्तर पहले एवं दूसरे स्तरों से किस प्रकार अलग है ?)
Answer:
Charley finds that the room is smaller. There are fewer ticket windows and train gates. “The information booth in the center is made of wood and is old looking. The lights are dim and flickering. These are naked gaslights. There are brass spittoons on the floor. People have pocket watches. They have sideburns and fancy mustaches. They are wearing old-fashioned clothes. Even the locomotive belongs to the past.

It has a funnel-shaped stack. Then Charley realizes that he has reached the past. To make sure, he walks to a newsboy and glances at the stack of newspapers. The boy is selling the newspaper ‘The World’. Charley knows that “The World’ has not been published for many years. He reads the headline. It is about President Cleveland. Later he finds from the Public Library files that it was printed on June 11, 1894.

(चार्ली देखता है कि कमरा छोटा है। यहाँ पर टिकट वाली खिड़कियाँ और रेलगाड़ी के द्वार कम हैं। मध्य में बना हुआ सूचना केंद्र लकड़ी से बना हुआ है और पुराना दिखता है। लाइटें मद्धम हैं और टिमटिमा रही हैं। वे बिना शीशे के गैस लाइटें हैं। फर्श पर पीतल के थूकदान रखे हैं। लोगों के पास जेब घड़ियाँ हैं। उनकी बालों की कलमें बनी हैं और फैशनवाली मूंछे हैं। उन्होंने पुराने फैशन वाले कपड़े पहन रखे हैं। यहाँ तक कि रेल का इंजन भी पुराने जमाने का था।

इसकी कीप जैसी चिमनी है। तब चार्ली को अहसास होता है कि वह अतीत में पहुँच गया है। इस बात को यकीन करने के लिए, वह अखबार बेचने वाले एक लड़के के पास जाता है और समाचार पत्रों के ढेर पर नजर मारता है। लड़का ‘The World’ समाचार पत्र बेच रहा है। चार्ली जानता है “The World” समाचार पत्र बहुत सालों से प्रकाशित नहीं हुआ था। वह मुख्य समाचार पढ़ता है। यह समाचार राष्ट्रपति क्लीवलैंड के बारे में है। बाद में उसे पब्लिक लाइब्रेरी से इस बात की जानकारी मिलती है कि यह समाचार पत्र 11 जून, 1894 में छपा था।)

Question 3.
Describe Charley’s experience at the third level. [H.B.S.E. March, 2020 (Set-A)] (तीसरे स्तर पर चार्ली के अनुभव का वर्णन करो।)
Answer:
Charley reaches the third level by chance. When he realizes that he has slipped into the past, he wants to go to Galesburg in Illinois with his wife Louisa. It is Charley’s dream town. He lived there in his childhood days. It is a wonderful town, with big old houses, huge lawns, and tremendous trees. He knows that in 1894, the summer evenings were long and people sat on their lawns and chatted with one another.

He imagines that in 1894, the town must have been a heaven of peace. He goes to the ticket counter to buy two tickets for Galesburg. He offers the fare in the modern currency notes. The booking clerk looks at the notes and thinks that these are fake. He threatens to get Charley arrested. Charley rushes away from there and comes back to the present.

(चार्ली अचानक तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है। जब उसे इस बात का अहसास होता है कि वह अतीत में प्रवेश कर गया है, तो वह अपनी पत्नी लुइसा के साथ इलिनोइस स्थित गेल्जबर्ग जाना चाहता है। यह चार्ली के सपनों का कस्बा है। वह अपने बचपन के दिनों में वहाँ रहता था। यह बड़े-बड़े पुराने घरों, बड़े आँगनों और शानदार वृक्षों वाला एक अद्भुत कस्बा है।

वह जानता है कि 1894 में, गर्मी की शामें लंबी होती थीं और लोग अपने आँगनों में बैठ जाते थे और एक दूसरे के साथ बातें करते थे। वह कल्पना करता है कि 1894 में, यह कस्बा शांति का स्वर्ग होगा। वह गेल्जबर्ग के लिए दो टिकटें खरीदने के लिए टिकट खिड़की पर जाता है। वह आधुनिक करंसी नोटों में किराए का भुगतान करना चाहता है। बुकिंग क्लर्क नोटों की ओर देखता है और उन्हें नकली मानता है। वह चार्ली को गिरफ्तार कराने की धमकी देता है। चार्ली वहाँ से भाग आता है और वर्तमान में वापिस आ जाता है।)

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

Question 4.
What does Charley’s psychiatrist friend say about the third level? (चार्ली का मनोचिकित्सक मित्र तीसरे स्तर के बारे में क्या कहता है ?)
Answer:
Charley talks to his psychiatrist friend about the third level. He does not agree that the third level actually exists. He thinks that Charley is unhappy. The third level is only imaginary. It is a medium of escape from the worries and tensions of life. He thinks that Charley has been daydreaming. He says that even Charley’s stamp collection is a way of escape from reality. But Charley does not agree with him.

He is determined to get back to Galesburg in the year 1894. The next day he goes to an old currency dealer and buys two hundred old dollars paying three hundred dollars for it. But he can never find the third level again though he tries hard. Then he reverts his attention to his stamp collection. In the meantime, one of his friends, Sam Weiner disappears. Nobody can say where he is.

(चार्ली तीसरे स्तर के बारे में अपने मनोचिकित्सक मित्र से बात करता है। वह इस बात से सहमत नहीं होता है कि सचमुच में कोई तीसरा स्तर भी है। वह सोचता है कि चार्ली दुःखी रहता है। तीसरा स्तर केवल काल्पनिक है। यह जीवन की चिन्ताओं और तनावों से मुक्ति का एक माध्यम है। वह सोचता है कि चार्ली को दिन में सपने देखने की आदत रही है। वह कहता है कि यहाँ तक कि चार्ली की टिकटों का संग्रहण करने की आदत भी वर्तमान की सच्चाई से बचने का एक रास्ता है।

लेकिन चार्ली उससे सहमत नहीं होता है। उसने तो 1894 के गेल्जबर्ग में जाने का पक्का निश्चय कर रखा है। अगले दिन वह एक मुद्रा व्यापारी के पास जाता है और तीन सौ नए डॉलर देकर दो सौ पुरानी मुद्रा के डॉलर खरीदता है। लेकिन उसको फिर कभी तीसरा स्तर नहीं मिलता है यद्यपि वह इसके लिए कठोर प्रयास करता है। तब वह अपने ध्यान को टिकटों के संग्रहण की ओर लगा लेता है। इस अवधि के दौरान उसका एक मित्र सैम वेनर लुप्त हो जाता है। कोई भी नहीं कह सकता है कि वह कहाँ पर है।)

Question 5.
How does Charley come to know that his friend Sam has slipped into the past? (चार्ली को किस प्रकार पता चलता है कि उसका मित्र सैम अतीत में चला गया है ?)
Answer:
One day, Charley was going through his stamp collection. He finds an old first-day cover. That night when he is looking at his old first-day cover, he finds an envelope which he had not seen before. It had been sent to his grandfather’s address on July 18, 1894. The postmark proved this fact. The stamp on the envelope is a six-cent dull brown. Charley opens the envelope. Inside there is not a blank piece of paper. There is a letter from his friend Sam, addressed to Charley.

From the letter, Charley comes to know that Sam has slipped into the past and has reached Galesburg in the year 1894. He urges Charley to keep trying to find the third level and come to Galesburg with his wife. Later, Charley comes to know that Sam bought eight hundred dollars worth of old currency. He knows that Sam always wanted to escape from his current profession. Charley hopes that Sam is happily settled in Galesburg in the grain business. In the end, Charley reveals who Sam is. He is Charley’s psychiatrist friend.

(एक दिन, चार्ली अपने टिकट संग्रहण के काम पर लगा हुआ था। उसे एक पुराना फर्स्ट-डे कवर मिलता है। उस रात जब वह अपने पुराने फर्स्ट-डे कवर को देख रहा होता है, तो उसे एक ऐसा लिफाफा दिखता है जो उसने पहले कभी नहीं देखा था। इसे 18 जुलाई, 1894 को उसके दादा जी के पत्ते पर भेजा गया था। उस पर लगा डाक चिह्न इस बात को सिद्ध करता था। उस पर छः सेंट की टिकट लगी थी जो मद्धम भूरे रंग की थी। चार्ली लिफाफे को खोलता है। उसके अंदर कागज का बिना लिखा टुकड़ा नहीं था। उसके अंदर चार्ली के नाम सम्बोधित उसके मित्र सैम का एक पत्र था।

उस पत्र से चार्ली को पता चलता है कि सैम अतीत में चला गया है और वह 1894 के गेल्जबर्ग में पहुँच गया है। वह चार्ली से भी कहता है कि वह तीसरे स्तर पर पहुँचने के लिए अपने प्रयास जारी रखे और अपनी पत्नी के साथ गेल्जबर्ग आ जाए। बाद में, चार्ली को पता चलता है कि सैम ने आठ सौ डॉलर की पुरानी मुद्रा खरीदी थी। वह जानता है कि सैम हमेशा से ही अपने वर्तमान व्यवसाय से छुटकारा पाना चाहता था। चार्ली को उम्मीद है कि सैम गेल्जबर्ग में खुशी-खुशी अपने अनाज के व्यवसाय में लग गया होगा। अंत में, चार्ली इस बात को स्पष्ट कर देता है कि सैम कौन है। वह चार्ली का मनोचिकित्सक मित्र है।)

The Third Level Summary in English and Hindi

The Third Level Introduction to the Chapter
This story is a blend of fiction and reality. It also expresses man’s desire to escape from the realities of life. Charley is the central character. One day, by chance, he slips into the past. There are only two levels at the Grand Central Station. But one day, Charley finds the third one. He goes to the station in order to catch the train. He reached the platform. On the platform, he forgets his way.

He enters a corridor which is slanting downward. He goes on walking and reached the third level. There, everything is old-fashioned. He realizes that he has reached the world of the nineteenth century. Then he comes back to the present. He tries to find the third level again but never finds it. His psychiatrist friend does not believe on his story. But one day the psychiatrist finds the third level and reaches the world of 1894.

(यह कहानी कल्पना और वास्तविकता का मिश्रण है। यह मनुष्य की जीवन की वास्तविकताओं से बचने की इच्छा का भी वर्णन करती है। चार्ली केंद्रीय चरित्र है। एक दिन, संयोग से वह भूतकाल में चला जाता है। ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन के केवल दो स्तर हैं। लेकिन एक दिन, चार्ली को तीसरे स्तर का पता चलता है। गाड़ी पकड़ने के लिए वह स्टेशन जाता है।

वह प्लेटफॉर्म पर पहुँच जाता है। प्लेटफॉर्म पर, वह रास्ता भूल जाता है। वह एक बरामदे में प्रवेश करता है जो कि नीचे की ओर झुका हुआ है। वह चलता जाता है और तीसरे स्तर में पहुँच जाता है। वहाँ सब कुछ पुराने फैशन का है। उसे अनुभव होता है कि वह उन्नीसवीं सदी के संसार में पहुंच चुका है। फिर वह वर्तमान में वापिस आता है। वह पुनः तीसरे स्तर को ढूँढ़ने का प्रयास करता है लेकिन वह उसे कभी भी नहीं मिलता है। उसका मनोरोग विशेषज्ञ मित्र उसकी कहानी पर विश्वास नहीं करता है। लेकिन एक दिन मनोरोग विशेषज्ञ को तीसरा स्तर मिल जाता है और वह 1894 के संसार में पहुँच जाता है।)

The Third Level Summary
The Grand Central Station in New York has only two levels. But Charley does not admit it. He says that there is the third level also because he has been there. He often goes to the station in order to catch the train to his home. He often loses his way and bumps into new corridors. Once he got into a mile-long tunnel and came up in the lobby of a hotel. Another day, he lost his way and found himself in an office building.

One day, Charley gets late at the office. He is in a hurry to reach home. He goes to the Grand Central to catch a subway train. He again loses his way. He goes down the steps to the first level. Then he reaches down another flight of steps to the second level. He enters a corridor which turns left and then begins to slant downward. He thinks that he comes wrong but keeps on walking. He goes down a short flight of stairs and reaches the third level of Grand Central Station.

Charley finds that the room is small. There are fewer ticket windows and train gates. The information booth in the centre is made of wood and is old looking. The lights are dim and flickering. These are naked gaslights. There are brass spittoons on the floor. People have pocket watches. They have sideburns and fancy moustaches. They are wearing old-fashioned clothes.

Even the locomotive belongs to the past. It has a funnelshaped stack. Then Charley realizes that he has reached the past. To make sure, he walks to a newsboy and glances at the stack of newspapers. The boy is selling the newspaper ‘The World’. ‘The World’ has not been published for many years. He reads the headline. It is about President Cleveland. Later, he finds from the Public Library files that it was printed on June 11, 1894.

When Charley comes to know that he has slipped into the past, then he wants to go to Galesburg in Illinois with his wife Louisa. It is Charley’s dream town. He lived there in his childhood days. It is a wonderful town, with big old houses, huge lawns and tremendous trees. He knows that in 1894, the summer evenings were long and people sat on their lawns and chatted with one another.

He imagines that in 1894, the town must have been a heaven of peace. He goes to the ticket counter to buy two tickets for Galesburg. He offers the fare in the modern currency notes. The booking clerk looks at the notes and thinks that these are fake. He threatens to get Charley arrested.

Charley rushes away from there and comes back to the present. Charley talks to his psychiatrist friend about the third level. He does not agree that the third level actually exists. He thinks that Charley is unhappy. The third level is only imaginary. It is a medium of escape from the worries and tensions of life. He thinks that Charley has been daydreaming.

He says that even Charley’s stamp collection is a way of escape from reality. But Charley does not agree with him. He is determined to get back to Galesburg in the year 1894. The next day he goes to an old currency dealer and buys two hundred old dollars paying three hundred dollars for it. But he can never find the third level again though he tries hard. Then he reverts his attention to his stamp collection. In the meantime, one of his friends, Sam Weiner disappears. Nobody can say where he is.

One day, Charley was going through his stamp collection. He finds an old first-day cover. There is a practice among stamp collectors that when a new ticket is issued, they buy some tickets. Then they use these tickets to mail envelopes to themselves on the first day of sale.

The postmark on the envelope proves the date. The envelope is called the first-day covers. These are never opened. People just put blank papers in them. That night when he is looking at his old first-day covers, he finds an envelope which he had not seen before. It had been sent to his grandfather’s address on July 18, 1894.

The postmark proved this fact. The stamp on the envelope is a six-cent dull brown. Charley opens the envelope. Inside there is not a blank piece of paper. There is a letter from his friend Sam, addressed to Charley. From the letter, Charley comes to know that Sam has slipped into the past and has reached Galesburg in the year 1894. He urges Charley to keep trying to find the third level and one day come to Galesburg with his wife.

Later, Charley comes to know that Sam bought eight hundred dollars worth of old currency. He knows that Sam always wanted to escape from his current profession. Charley hopes that Sam will be happily settled in Galesburg in the brain business. In the end, Charley reveals that who is Sam. He is Charley’s psychiatrist friend.

(न्यूयार्क में ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन के केवल दो स्तर हैं। लेकिन चार्ली इस बात को स्वीकार नहीं करता है। वह कहता है कि वहाँ तीसरा स्तर भी है क्योंकि वह वहाँ गया है। वह अपने घर के लिए गाड़ी पकड़ने के लिए प्रायः स्टेशन जाता है। वह प्रायः अपना रास्ता भटक जाता है और अचानक नई लॉबियों में प्रवेश कर जाता है। एक बार वह एक मील लंबी सुरंग में घुसा और एक होटल की लॉबी में आ पहुँचा। दूसरे दिन, वह अपना रास्ता भटक गया और स्वयं को एक कार्यालय के भवन में पाया।

एक दिन, चार्ली को कार्यालय में देर हो जाती है। वह घर पहुँचने की जल्दी में है। वह भूमिगत गाड़ी को पकड़ने के लिए ग्रैंड सेंट्रल पहुँचता है। वह एक बार फिर अपना रास्ता भटक जाता है। वह सीढ़ियों से पहले स्तर पर नीचे जाता है। तब वह कदमों की एक और उड़ान भर कर के दूसरे स्तर में पहुँच जाता है।

वह एक बरामदे में प्रवेश करता है जो बायीं ओर मुड़ जाता है और तब नीचे की ओर उतरने लग जाता है। वह सोचता है कि वह गलत आ गया है लेकिन वह चलता रहता है। वह कुछ सीढ़ियाँ नीचे उतरता है और ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन के तीसरे स्तर पर पहुँच जाता है। चार्ली देखता है कि कमरा छोटा है। यहाँ पर बहुत कम टिकट खिड़कियाँ और रेलद्वार हैं।

मध्य में बनाया गया सूचना कक्ष लकड़ी से बना है और पुराना दिखता है। बत्तियाँ (बिजली) मद्धम और एक प्रकार से काँपने वाली हैं। गैस की खुली लपट वाली लाइटें हैं। फर्श पर पीतल के थूकदान हैं। लोगों के पास जेब घड़ियाँ हैं। लोगों के गलमुच्छे और फैशनदार मूंछे हैं। उन्होंने पुराने फैशन के कपड़े पहने हुए हैं। यहाँ तक कि वाहन भी पुराने जमाने के ही हैं। इस स्तर की कीप जैसी आकृति की चिमनी है। तब चार्ली को लगता है कि वह भूतकाल में आ गया है।

इस बात को यकीनी बनाने के लिए, वह समाचार पत्र बेचने वाले एक लड़के के पास जाता है और उसके समाचार पत्रों के बंडल को देखता है। लड़का ‘The world’ समाचार पत्र बेच रहा है। ‘The world’ बहुत से सालों से प्रकाशित नहीं हो रहा है। वह मुख्य समाचार पढ़ता है। यह राष्ट्रपति क्लेवेलैंड के बारे में है। बाद में, उसे सार्वजनिक पुस्तकालय की फाइलों से यह पता चलता है कि वह समाचार पत्र 11 जून, 1894 को प्रकाशित हुआ था।

जब चार्ली को पता चलता है कि वह भूतकाल में चला गया है, तो वह अपनी पत्नी लुइसा के साथ इलिनोइस में गेल्जबर्ग जाना चाहता है। यह चार्ली के सपनों का कस्बा है। वह अपने बचपन के दिनों में वहाँ रहता था। वह बड़े-बड़े पुराने मकानों, विस्तृत बगीचों और शानदार वृक्षों वाला एक अद्भुत कस्बा है। वह जानता है कि 1894 में गर्मियों की शामें लंबी होती थीं तथा लोग अपने घास के बगीचों में बैठते थे और आपस में बातें करते थे।

वह कल्पना करता है कि 1894 में, वह कस्बा शांति का एक स्वर्ग था। वह टिकट वाली खिड़की पर जाता है, गेल्जबर्ग के दो टिकट खरीदने के लिए। वह आधुनिक मुद्रा के नोटों में किराये का भुगतान करता है। बुकिंग क्लर्क नोटों को देखता है और सोचता है कि वे नकली हैं। वह चार्ली को गिरफ्तार करवाने की धमकी देता है। चार्ली वहाँ से भाग जाता है और वर्तमान में वापिस आ जाता है।

चार्ली तीसरे स्तर के बारे में अपने मनोरोग विशेषज्ञ मित्र से बात करता है। वह इस बात से सहमत नहीं होता है कि तीसरा स्तर भी कहीं पर स्थित है। वह सोचता है कि चार्ली दुखी है। तीसरा स्तर केवल काल्पनिक है। यह जीवन की चिंताओं और तनावों से बचने का एक माध्यम है। वह सोचता है कि चार्ली दिन में सपने देखने वाला है। वह सोचता है कि यहाँ तक कि चार्ली का टिकट संग्रहण भी वास्तविकता से बचने का एक रास्ता है। लेकिन चार्ली उससे सहमत नहीं होता है।

वह 1894 में गेल्जबर्ग में वापिस जाने का दृढ़ निश्चय धारण किये है। अगले दिन वह पुरानी मुद्रा के व्यापारी के पास जाता है और 300 डॉलर का भुगतान करके 200 पुराने डॉलर खरीदता है। लेकिन उसे तीसरा स्तर कभी भी नहीं मिलता है यद्यपि वह इसके लिए बहुत अधिक कोशिश करता है। तब वह अपने ध्यान को पुनः टिकटों के संग्रहण की ओर मोड़ देता है। इसी दौरान, उसका एक मित्र सैम वैनर लापता हो जाता है। कोई भी नहीं कह सकता है कि वह कहाँ हैं। एक दिन, चार्ली टिकट संग्रहण का कार्य कर रहा था।

उसे एक पुरानी पहले दिन की जिल्द मिलती है। टिकटों का संग्रहण करने वालों का एक अभ्यास होता है कि जब भी एक नई टिकट जारी की जाती है, वे कुछ टिकटें खरीद लेते हैं। तब वे उन टिकटों को उनकी बिक्री के पहले दिन स्वयं को डाक का लिफाफा भेजकर प्रयोग करते हैं। लिफाफे के ऊपर डाक मोहर तारीख की गवाह होती है। इस लिफाफे को पहले दिन की जिल्द कहा जाता है। इन्हें कभी भी नहीं खोला जाता है। लोग इनमें केवल खाली कागज रखते हैं।

उस रात जब वह पुराने पहले दिन के लिफाफों को देख रहा है तो उसे एक लिफाफा मिलता है जो उसने पहले कभी नहीं देखा था। यह उसके दादा जी के पते पर 18 जुलाई, 1894 को भेजा गया था। डाक मोहर इस तथ्य को सिद्ध करती थी। लिफाफे पर 6 सेंट मद्धम भूरे रंग की मोहर थी। चार्ली लिफाफे को खोलता है। उसके अंदर कागज का कोरा टुकड़ा नहीं है। उसमें उसके मित्र सैम के द्वारा चार्ली को संबोधित पत्र है।

पत्र से, चार्ली को पता चलता है कि सैम भूतकाल में चला गया है और वह 1894 के गेल्जबर्ग शहर में पहुँच गया है। वह चार्ली को प्रेरित करता है कि वह तीसरे तल के बारे में अपनी खोज जारी रखे और एक दिन अपनी पत्नी के साथ गेल्जबर्ग आए। बाद में. चार्ली को पता चलता है कि सैम ने आठ सौ डॉलर के मूल्य की पुरानी मुद्रा खरीदी थी। वह जानता है कि सैम अपने वर्तमान के व्यवसाय से हमेशा बचना चाहता था। चार्ली को आशा है कि सैम गेल्जबर्ग में अपने दिमागी व्यापार में खुशी के साथ समायोजित हो गया होगा। आखिर में, चार्ली इस बात से पर्दा उठाता है कि सैम कौन है। वह चार्ली का मनोरोग विशेषज्ञ मित्र है।)

The Third Level Word Meanings

[Page 1]:
Swear (takeoath)= कसम खाना;
stack (pile) =ढेर;
obvious (apparent)= प्रत्यक्ष/स्पष्ट;
psychiatrist (mental diseaseexpert) मनोरोग विशेषज्ञ;
waking-dream (day-dreams)= दिवास्वप्न;
insecurity (lackofprotection) = असुरक्षा;
wander (roamabout)-घूमना;
points (indicates) = इशारा करना;
claimed (asserted) = दावा किया;
refuge (shelter) = आश्रय।

[Page 2] :
Block (one solid piece) = एक ठोस टुकड़ा;
issue (giving out) = देना;
uptown (residential area) = रिहायशी क्षेत्र;
apartment (flat) =फ्लैट;
subway (underground way) = भूमिगत रास्ता;
guy(fellow/man)= साथी/व्यक्ति;
tan (yellowish brown) पीला-भूरा;
gabardine (akindofcloth) =एक प्रकार का कपड़ा;
fancy (fashionable) = फैशनेबल;
band (strip) = पट्टी;
flight (stairs between two landings) = सीढ़ियों का क्रम;
ducked (dived)= डुबकी लगाई/झुका;
arched (curved)= मुड़ा हुआ;
bumpinginto (coming across unexpectedly)= अचानक मुलाकात होना;
lobby (waiting hall) = प्रतीक्षालय;
pushing out (spreading) = फैलाना।

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

[Page 3] :
Exit (outlet) = बाहर का रास्ता ;
corridor (passage to a building) = गलियारा;
angling (turning) = मुड़ना;
slanting (sloping) = ढाल वाला;
ahead (in front) = सामने/आगे;
booth (stall) स्टॉल;
flickering (waving) = हिलता हुआ।

[Page 4] :
Spittoon (vessel to spit into) = थूकदान;
glint (flash) = चमक;
vest (waist coat) = कोट;
lapels (front coat collars) = कोट के कॉलर;
sideburns = whiskers on (either side of the face) = गलमुच्छे;
track (railwayline)= रेलवे लाइन;
locomotives (railwayengines) रेलवे इंजन;
stack (chimney)= चिमनी;
glanced (looked at) = देखा;
lead story (main news)= मुख्य समाचार;
huge (big) = बड़ा;
tremendous (big) = बड़ा;
fire-flies (glow worms) = जुगनू।

[Page 5]:
Figured (calculated) = हिसाब लगाया;
fare (cost of conveyance)= किराया;
staring (looking intently)= घूरना;
nodded (swung head lightly) = सिर हिलाना;
bills (currency notes) = नोट;
skin (here to cheat) = धोखा देना;
get very far (escape) = बचना;
premium (sum paid in addition) = अधिमूल्य;
cent (one hundredth part of a dollar) = डॉलर का सौवां भाग;
pretty (here)very much= बहुत अधिक;
disappeared (vanished)= गायब हो गया;
suspected (doubted) = संदेह किया;
fussing with (going through) = देखना/जाँच करना।

[Page 6] :
Postmark (mark of post office) = डाकखाने की मोहर;
blank (unwritten) = अलिखित;
mailed (sent by post) = डाक से भेजना;
naturally (off course) = निःसंदेह;
lemonade (lemon drink) = नींबू पानी;
worth (value)= कीमत।

The Third Level Translation in Hindi

Have you ever had any curious experience which others find hard to believe? (क्या आपने कभी किसी जिज्ञासापूर्ण घटना को अनुभव किया है जिस पर अन्य विश्वास नहीं करते हैं ?) The presidents of the New York Central and the New York, New Haven, and Hartford railroads will swear on a stack of timetables that there are only two. But I say there are three because I’ve been on the third level of the Grand Central Station. Yes, I’ve taken the obvious step: I talked to a psychiatrist friend of mine, among others. I told him about the third level at Grand Central Station, and he said it was waking-dream wish fulfillment. He said I am unhappy.

That made my wife kind of mad, but he explained that he meant the modern world is full of insecurity, fear, war, worry, and all the rest of it, and that I just want to escape. Well, who doesn’t? Everybody I know wants to escape, but they don’t wander down into any third level at Grand Central Station.

(न्यूयार्क सैन्ट्रल और न्यूयार्क, न्यू हैवन और हार्टफोर्ड रेलरोड्स के अध्यक्ष समय सारणी के ढेर की कसम खाएँगे कि केवल दो स्तर हैं। परन्तु मैं कहता हूँ कि तीन हैं, क्योंकि मैं ग्राण्ड सैन्ट्रल स्टेशन के तीसरे स्तर पर रह चुका हूँ। हाँ, मैं वह प्रत्यक्ष कदम उठा चुका हूँ : मैंने अपने एक मनोरोग विशेषज्ञ मित्र से बात की, औरों के साथ-साथ । मैंने उसको ग्राण्ड सैन्ट्रल स्टेशन के तीसरे स्तर के बारे में बताया, और उसने कहा कि यह दिवास्वप्न में इच्छा का पूर्ण होना है।

उसने कहा कि मैं अप्रसन्न हूँ। इससे मेरी पत्नी पागल सी हो गई, परन्तु उसने समझाया कि आधुनिक संसार असुरक्षा, भय, युद्ध, चिन्ता और बाकी सभी चीजों से भरा है और मैं केवल इनसे बचना चाहता हूँ। खैर, कौन नहीं चाहता ? हर कोई जिसे मैं जानता हूँ, बचना चाहता है, परन्तु वे ग्राण्ड सैन्ट्रल स्टेशन के तीसरे स्तर पर नहीं घूमते।)

But that’s the reason, he said, and my friends all agreed. Everything points to it, they claimed. My stamp collecting, for example; that’s a temporary refuge from reality.’ Well, maybe, but my grandfather didn’t need any refuge from reality; things were pretty nice and peaceful in his day, from all I hear, and he started my collection. It’s a nice collection too, blocks of four of practically every U.S. issue, first-day covers, and so on. President Roosevelt collected stamps too, you know.

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

(परन्तु यही कारण है, उसने कहा, और मेरे सारे मित्र भी सहमत हुए। हर चीज इसकी तरफ इशारा करती है, उन्होंने दावा किया। उदाहरण के लिए; मेरा टिकटें इकट्ठा करना, वह ‘वास्तविकता से अस्थायी पलायन है।’ ठीक है, हो सकता है, परन्तु मेरे दादा जी को किसी अस्थायी पलायन की आवश्यकता नहीं थी; उनके दिनों में सब कुछ अच्छा और शान्त था, जैसा कि मैं सुनता हूँ और उन्होंने मेरा टिकट संग्रह शुरु किया था। यह एक अच्छा संग्रह है भी, व्यावहारिक रूप से हर एक US इश्यू के चार ब्लॉक पहले दिन के कवर, आदि। तुम जानते हो, राष्ट्रपति रूजवेल्ट भी टिकटें इकट्ठी करते थे।)

Anyway, here’s what happened at Grand Central. One night last summer I worked late at the office. I was in a hurry to get uptown to my apartment so I decided to take the subway from Grand Central because it’s faster than the bus.

(खैर, ग्राण्ड सैन्ट्रल पर यह हुआ। पिछली गर्मियों में एक रात मैंने ऑफिस में देर तक काम किया। मैं अपने अपार्टमेण्ट में जाने की जल्दी में था इसलिए मैंने ग्राण्ड सैन्ट्रल से सबवे पकड़ने का फैसला किया क्योंकि यह बस से तेज है।)

Now, I don’t know why this should have happened to me. I’m just an ordinary guy named Charley, thirty-one years old, and I was wearing a tan gabardine suit and a straw hat with a fancy band; I passed a dozen men who looked just like me. And I wasn’t trying to escape from anything; I just wanted to get home to Louisa, my wife.

(अब, मुझे नहीं पता कि ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ। मैं चार्ली नाम का साधारण आदमी हूँ, इकतीस वर्ष की आयु है, और मैंने हल्के बादामी रंग की गबरडीन का सूट व स्ट्रा हैट पहन रखा था जिस पर फैशनदार पट्टी लगी थी; मैं दर्जन भर लोगों के पास से गुजरा जो मेरे जैसे लगते थे। और मैं किसी चीज़ से बचकर भागने का प्रयास नहीं कर रहा था; मैं तो केवल घर अपनी पत्नी, लूइसा के पास पहुंचना चाहता था।)

I turned into Grand Central from Vanderbilt Avenue and went down the steps to the first level, where you take trains like the Twentieth Century. Then I walked down another flight to the second level, where the suburban trains leave from, ducked into an arched doorway heading for the subway – and got lost. That’s easy to do. I’ve been in and out of Grand Central hundreds of times, but I’m always bumping into new doorways and stairs and corridors. Once I got into a tunnel about a mile long and came out in the lobby of the Roosevelt Hotel. Another time I came up in an office building on Forty-sixth Street, three blocks away.

(वांडरबिल्ट एवेन्यू से मैं ग्राण्ड सैन्ट्रल में मुड़ गया, और सीढ़ियाँ उतरकर प्रथम स्तर पर आ गया, जहाँ से आपको ट्वैन्टिअथ सैन्चुरी जैसी रेलगाड़ियाँ मिलती हैं। तब मैं दूसरे स्तर की अन्य सीढ़ियों के क्रम पर गया, जहाँ से उपनगरीय गाड़ियाँ चलती थीं, और सबवे लेने के लिए एक महराबदार दरवाजे से घुसा और रास्ता भूल गया। ऐसा करना सरल है।

मैं ग्राण्ड सैन्ट्रल में सैकड़ों बार आया गया हूँ, परन्तु हर बार मैं नए दरवाजों व सीढ़ियों पर अचानक पहुँच जाता हूँ। एक बार मैं एक मील लम्बी सुरंग में घुस गया और रूजवेल्ट होटल की लॉबी में निकला। एक अन्य बार मैं छियालिसवीं सड़क पर, तीन ब्लॉक परे एक दफ्तर की बिल्डिंग में पहुँच गया।)

Sometimes I think Grand Central is growing like a tree, pushing out new corridors and staircases like roots. There’s probably a long tunnel that nobody knows about feeling its way under the city right now, on its way to Times Square, and maybe another to Central Park. And maybe because for so many people through the years Grand Central has been an exit, a way of escape-maybe that’s how the tunnel I got into…… But I never told my psychiatrist friend about that idea.

(कई बार तो मैं सोचता हूँ कि ग्राण्ड सैन्ट्रल एक पेड़ की तरह विकसित हो रहा है, जड़ों की तरह नए गलियारे और जीने निकालता हुआ। शायद अभी शहर के नीचे से एक लम्बी सुरंग गुजरती है जिसके बारे में कोई नहीं जानता, जो टाइम स्कवेयर से होती हुई जाती है, और एक दूसरी सैन्ट्रल पार्क तक जाती है। और शायद – क्योंकि ग्राण्ड सैन्ट्रल सालों से इतने अधिक लोगों का निष्कासन रहा है, पलायन का एक रास्ता – हो सकता है इसी तरह से वह सुरंग भी है जिसमें मैं घुसा ……… परन्तु इस विचार के बारे में मैंने कभी अपने मनोविशेषज्ञ मित्र को नहीं बताया।)

The corridor I was in began angling left and slanting downward and I thought that was wrong, but I kept on walking. All I could hear was the empty sound of my own footsteps and I didn’t pass a soul. Then I heard that sort of hollow roar ahead that means open space and people talking. The tunnel turned sharp left; I went down a short flight of stairs and came out on the third level at Grand Central Station.

For just a moment I thought I was back on the second level, but I saw the room was smaller, there were fewer ticket windows and train gates, and the information booth in the center was of wood and old-looking. And the man in the booth wore a green eyeshade and long black sleeve protectors. The lights were dim and sort of flickering. Then I saw why: they were open-flame gaslights.

(मैं जिस गलियारे में था वह बाईं तरफ मुड़ना शुरु हो गया और नीचे की तरफ ढलान में जाने लगा और मैंने सोचा कि वह गलत है, परन्तु मैंने चलना जारी रखा। जो कुछ मैं सुन सकता था वह थी मेरे खुद के पैरों की आवाज और मुझे रास्ते में कोई नहीं मिला। फिर मुझे इस प्रकार की गूंज सुनाई दी कि जिसका अर्थ था कि आगे खुली जगह है और लोग बातें कर रहे हैं। वह सुरंग एकदम बाएँ मुड़ी; और मैं एक छोटे जीने से नीचे गया और ग्राण्ड सैन्ट्रल के तीसरे स्तर पर पहुँचा।

एक पल के लिए तो मैंने सोचा कि मैं दूसरे स्तर पर वापस आ गया, परन्तु मैंने देखा कि वह कमरा थोड़ा छोटा था, टिकट खिड़कियाँ और ट्रेन गेटस कम थे और जानकारी का बूथ लकड़ी का और पुराना था : और बूथ में बैठा हुआ आदमी हरे चश्मे और लम्बे काले स्लीव रक्षक पहने हुए था। रोशनी मध्यम और एक प्रकार से काँपने वाली थी। फिर मैंने कारण देखा; वे खुली लपट वाली गैस की लाइटें थीं।)

There were brass spittoons on the floor, and across the station, a glint of light caught my eye; a man was pulling a gold watch from his vest pocket. He snapped open the cover, glanced at his watch, and frowned. He wore a derby hat, a black four-button suit with tiny lapels, and he had a big, black, handlebar mustache. Then I looked around and saw that everyone in the station was dressed like eighteen-ninety-something; I never saw so many beards, sideburns, and fancy mustaches in my life.

A woman walked in through the train gate; she wore a dress with leg-of-mutton sleeves and skirts to the top of her high-buttoned shoes. Back of her, out on the tracks, I caught a glimpse of a locomotive, a very small Currier Ives locomotive with a funnelshaped stack. And then I knew.

(फर्श पर पीतल के थूकदान थे, और स्टेशन के पार से एक झिलमिल प्रकाश मेरी आँखों पर पड़ा; एक आदमी अपनी जैकेट की जेब से सोने की घड़ी निकाल रहा था। उसने फौरन से उसका ढक्कन खोला घड़ी को देखा और भौंहें चढ़ाई। उसने डर्बी हैट, एक छोटे कालर का चार बटन वाला काला सूट पहन रखा था और उसकी बड़ी-बड़ी काली साइकिल के हैण्डल जैसी मूंछे थीं।

फिर मैंने इधर-उधर दृष्टि दौड़ाई और देखा कि स्टेशन में हर व्यक्ति ने 1890 वाले कपड़े पहन रखे थे; मैंने अपने जीवन में इतनी दाढ़ियाँ, गलमुच्छे और फैशनदार मूंछे नहीं देखी थीं। गाड़ी के द्वार से एक महिला अन्दर आई; उसने भेड़ की टाँग जैसी, आस्तीन वाली ड्रेस पहन रखी थी और ऊँचे बटनदार जूतों के ऊपर स्कर्ट पहन रखा था। उसके पीछे, पटरी पर मेरी दृष्टि इंजन पर पड़ी, जो कुरिअर और ईवस कम्पनी का छोटा-सा इंजन था, जिसकी कीप जैसी चिमनी थी। और फिर मैं समझ गया।)

To make sure, I walked over to a newsboy and glanced at the stack of papers at his feet. It was ‘The World’ and ‘The World’ hasn’t been published for years. The lead story said something about President Cleveland. I’ve found that front page since, in the Public Library files, and it was printed June 11, 1894.

(निश्चित करने के लिए, मैं अखबार बेचने वाले के पास चला गया और उसके पाँव के समीप पड़े समाचार-पत्रों के ढेर पर क्षणिक दृष्टि डाली। समाचार-पत्र ‘द वर्ल्ड’ था; और ‘द वर्ल्ड’ कई वर्षों से नहीं छपा है। मुख्य समाचार कुछ राष्ट्रपति क्लीवलैण्ड के बारे में था। अब वह प्रथम पन्ना, मैंने सार्वजनिक पुस्तकालय की फाइलों में खोज लिया है, और वह 11 जून, 1894 को छपा था।)

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

I turned toward the ticket windows knowing that here – on the third level at Grand Central – I could buy tickets that would take Louisa and me anywhere in the United States we wanted to go. In the year 1894. And I wanted two tickets to Galesburg, Illinois.

(मैं टिकट खिड़कियों की ओर मुड़ा, और वहाँ ग्राण्ड सैन्ट्रल के तीसरे स्तर पर मैं टिकट खरीद सकता था जो मुझे और लूइसा को वर्ष 1894 में संयुक्त राज्यों में जहाँ हम चाहते वहाँ ले जा सकते थे और मैं गेल्जबर्ग, इलिनोइस के दो टिकट लेना चाहता था।)

Have you ever been there? It’s a wonderful town still, with big old frame houses, huge lawns, and tremendous trees whose branches meet overhead and roof the streets. And in 1894, summer evenings were twice as long, and people sat out on their lawns, the men smoking cigars and talking quietly, the women waving palm-leaf fans, with the fire-flies all around, in a peaceful world. To be back there with the First World War still twenty years off, and World War II over forty years in the future … I wanted two tickets for that.

(क्या आप कभी वहाँ गए हैं ? वह अब भी अद्भुत शहर है, जिसमें लकड़ी के बड़े ढाँचे वाले पुराने घर हैं, बड़े-बड़े लॉन हैं, और विशाल पेड़ हैं जिसकी शाखाएँ ऊपर मिल जाती हैं और गलियों पर छत बनाती हैं। और 1894 में, गर्मियों की सायं दुगुनी लम्बी होती थी, और लोग बाहर लॉन में बैठे रहते थे, पुरुष सिगार पीते हुए धीरे-धीरे बातें कर रहे थे और स्त्रियाँ ताड़ के पत्तों के पंखों को झुलाती थी, और उनके चारों ओर जुगनू होते थे, एक शांत संसार में उस समय जब प्रथम विश्वयुद्ध अभी बीस वर्ष दूर था, और द्वितीय विश्वयुद्ध चालीस वर्ष से अधिक भविष्य में होना था …. मैं वहाँ लौटना चाहता था और उसके लिए मुझे दो टिकट चाहिए थे।)

The clerk figured the fare – he glanced at my fancy hatband, but he figured the fare – and I had enough for two coach tickets, one way. But when I counted out the money and looked up, the clerk was staring at me. He nodded at the bills. “That ain’t money, mister,” he said, “and if you’re trying to skin me, you won’t get very far,” and he glanced at the cash drawer beside him. Of course, the money was old-style bills, half again as big as the money we use nowadays, and different-looking. I turned away and got out fast. There’s nothing nice about jail, even in 1894.

(क्लर्क ने भाड़े का हिसाब लगाया उसने मेरी फैशनदार टोपी की पट्टी को देखा, परन्तु उसने भाड़े का हिसाब लगाया और मेरे पास सवारी गाड़ी के दो टिकटों के लिए पर्याप्त पैसा था। परन्तु जब मैंने पैसे गिनकर ऊपर देखा, तो क्लर्क मुझे घूर रहा था।

उसने नोटों की ओर सिर हिलाया। “यह पैसा नहीं है, मिस्टर”, उसने कहा, “और यदि तुम मुझे धोखा देना चाहते हो तो, तुम बचकर न भाग सकोगे,” और उसने अपने साथ लगे पैसों के दराज में देखा। निःसन्देह पैसा पुराने तरीके के नोटों में था जो आजकल प्रयोग करने वाले नोटों से ड्योढ़े बड़े थे, और देखने में अलग लगते थे। मैं मुड़ा और तेजी से वहाँ से निकल पड़ा। 1894 में भी जेल अच्छी नहीं होती थी।)

And that was that. I left the same way I came, I suppose. Next day, during lunch hour, I drew three hundred dollars out of the bank, nearly all we had, and bought old-style currency (that really worried my psychiatrist friend). You can buy old money at almost any coin dealer, but you have to pay a premium. My three hundred dollars bought less than two hundred in old-style bills, but I didn’t care; eggs were thirteen cents a dozen in 1894.

(और बस यही बात थी। अपने विचार में, मैं उसी रास्ते लौटा जिससे मैं आया था। अगले दिन, भोजन के समय, मैंने बैंक से तीन सौ डॉलर निकाले, लगभग हमारे पास केवल इतना ही पैसा था, और पुराने समय में प्रचलित नोट खरीदे (इससे मेरे मनोरोग चिकित्सक मित्र को चिन्ता हो गई)। आप अपना पुराना पैसा लगभग सभी सिक्कों के व्यापारियों से खरीद सकते हो, परन्तु आपको इसका अधिमूल्य देना पड़ेगा। मेरे तीन सौ डॉलर से दो सौ से भी कम पुराने ढंग के नोट आए, परन्तु मैंने परवाह न की; 1894 में अण्डे तेरह सेन्ट के दर्जन मिलते थे।)

But I’ve never again found the corridor that leads to the third level at Grand Central Station, although I’ve tried often enough. Louisa was pretty worried when I told her all this, and didn’t want me to look for the third level anymore, and after a while, I stopped; I went back to my stamps. But now we’re both looking, every weekend because now we have proof that the third level is still there. My friend Sam Weiner disappeared! Nobody knew where, but I sort of suspected because Sam’s a city boy, and I used to tell him about Galesburg-I went to school there and he always said he liked the sound of the place. And that’s where he is, all right. In 1894.

(परन्तु मुझे ग्राण्ड सैन्ट्रल स्टेशन स्तर पर ले जाने वाला गलियारा फिर कभी नहीं मिला, यद्यपि मैंने उसे खोजने का बहुत बार प्रयत्न किया। जब मैंने यह बात लूइसा को बताई, तो वह बहुत चिन्तित हो गई, और वह चाहती थी कि मैं तीसरे स्तर की खोज न करूँ और कुछ समय के बाद मैंने खोज बन्द कर दी; मैंने अपने डाक टिकटों की ओर ध्यान दिया। परन्तु अब हम दोनों, हर सप्ताह में, उसकी खोज करते हैं, क्योंकि हमारे पास प्रमाण है कि अभी तीसरा स्तर मौजूद है। मेरा मित्र सैम वीनर गायब हो गया है! कोई नहीं जानता कि कहाँ, परन्तु मुझे एक प्रकार से शंका थी क्योंकि सैम नगर का निवासी है, और मैं उसे गेल्जबर्ग के बारे में बताया करता था-मैं वहाँ स्कूल जाता था, और वह सदा कहता था कि सुनने में वह स्थान पसन्द है। और वह वहीं पर है, 1894 में बिल्कुल स्वस्थ ।)

Because one night, fussing with my stamp collection, I found Well, do you know what a first-day cover is? When a new stamp is issued, stamp collectors buy some and use them to mail envelopes to themselves on the very first day of sale; and the postmark proves the date. The envelope is called a first-day cover. They’re never opened; you just put blank paper in the envelope.

(क्योंकि एक रात, मेरे टिकट संग्रह को टटोलते हुए, मैंने पाया-खैर, क्या आप जानते हैं पहले दिन का आवरण कैसा होता है ? जब एक नई टिकट जारी की जाती है, तो टिकट संग्रह करने वाले कुछ खरीद लेते हैं; और उनका प्रयोग अपने खुद को ही लिफाफे भेजने के लिए प्रयोग करते हैं बिक्री के पहले दिन ही; और डाकघर की मोहर तारीख का सबूत होती है। उस लिफाफे को पहले दिन का आवरण कहा जाता है। उनको कभी नहीं खोला जाता है; आप लिफाफे में केवल एक खाली कागज डाल देते हो।)

That night, among my oldest first-day covers, I found one that shouldn’t have been there. But there it was. It was there because someone had mailed it to my grandfather at his home in Galesburg; that’s what the address on the envelope said. And it had been there since July 18, 1894-the postmark showed that-yet I didn’t remember it at all. The stamp was a six-cent, dull brown, with a picture of President Garfield. Naturally, when the envelope came to Granddad in the mail, it went right into his collection and stayed there till I took it out and opened it.

HBSE 12th Class English Solutions Vistas Chapter 1 The Third Level

(उस रात, मेरे पुराने दिन के आवरणों में, मुझे एक आवरण मिला जो वहाँ नहीं होना चाहिए था। परन्तु यह वहाँ था। ये वहाँ था क्योंकि किसी ने मेरे दादाजी के पास इसे उनके गेल्जबर्ग के घर पर डाक से भेजा था; यही लिफाफे पर लिखा पता भी बताता था। और यह वहाँ जुलाई 18, 1894 से था – डाकघर की मोहर ऐसा कहती थी – तो भी मुझे यह बिल्कुल याद नहीं था। टिकट 6 सेंट का था, फीका भूरा, राष्ट्रपति गारफील्ड की तस्वीर के साथ । स्वभावतः जब लिफाफा मेरे दादाजी के पास डाक से आया, यह सीधा उनके संग्रह में चला गया और यह वहीं रहा – जब तक कि मैंने इसको देखा और खोला।)

The paper inside wasn’t blank. It read :

941 Willard Street
Galesburg, Illinois
July 18, 1894

Charley, I got to wishing that you were right. Then I got to believing you were right. And, Charley, it’s true; I found the third level! I’ve been here two weeks, and right now, down the street at the Daly’s someone is playing a piano, and they’re all out on the front porch singing ‘Seeing Nelly Home.’ And I’m invited over for lemonade. Come on back, Charley and Louisa. Keep looking till you find the third level! It’s worth it, believe me!

(अन्दर कागज खाली नहीं था। इसमें लिखा था-

941 विलार्ड स्ट्रीट
गेल्जबर्ग, इलियोनिस
जुलाई 18, 1894

चार्ली
मैं चाहता था कि तुम सही होते। फिर मैं विश्वास करने लगा कि तुम सही थे। और, चार्ली, यह सच है; मुझे तीसरा स्तर मिल गया! मैं यहाँ दो सप्ताह रहा हूँ, और अब भी हूँ, गली के उस छोर पर डैली की दुकान पर, कोई व्यक्ति पियानो बजा रहा है, और वे सब वहाँ सामने वाले पोर्च में गा रहे हैं ‘Seeing Nelly Home’ और मुझे नींबू पानी के लिए आमन्त्रित किया गया है। वापस आ जाओ, चार्ली और लुइसा। तलाश करते रहो जब तक कि तीसरा स्तर तुम्हें मिल न जाए! यह तलाश करने लायक है, मेरा विश्वास करो!

The note is signed Sam. (वह नोट सैम के नाम से हस्ताक्षरित था।) At the stamp and coin store, I go to, I found out that Sam bought eight hundred dollars worth of old-style currency. That ought to set him up in a nice little hay, feed, and grain business; he always said that’s what he really wished he could do, and he certainly can’t go back to his old business. Not in Galesburg, Illinois, in 1894. His old business? Why Sam was my psychiatrist.

(मैं टिकटों और सिक्कों के स्टोर पर वहाँ जाता हूँ, मैंने पता लगाया कि सैम ने आठ सौ डॉलर के बराबर पुराने जमाने की करेंसी खरीदी थी। यह रकम उसे एक अच्छे घास, चारा और अनाज के व्यापार में स्थापित कर देती; वह हमेशा कहता था कि यही वह कर सकता था, और वह अपने पुराने धन्धे में वापस बिल्कुल नहीं जा सकता। 1894 में, गेल्जबर्ग, इलियोनिस में नहीं। उसका पुराना धन्धा ? क्यों, सैम तो मेरा मनोविशेषज्ञ था।)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *