HBSE 9th Class Maths Notes Chapter 2 बहुपद

Haryana State Board HBSE 9th Class Maths Notes Chapter 2 बहुपद Notes.

Haryana Board 9th Class Maths Notes Chapter 2 बहुपद

→ बहुपद – बहुपद एक ऐसा व्यंजक होता है, जिसमें एक या एक से अधिक पद होते हैं। सामान्यतः चर x में एक बहुपद को निम्नलिखित प्रकार से लिखा जा सकता है-
p(x) = a0xn + a1xn-1 + ……. + an-1x + an
जिसमें a0, a1, a2, …………., an आदि सभी गुणांक वास्तविक संख्याएँ हैं तथा an ≠ 0 और n एक ऋणोतर पूर्णांक है।

→ बहुपद की घात- बहुपद की अधिकतम घात वाले पद के घातांक को उस बहुपद की घात कहते हैं; जैसे x4 + x3 – x में बहुपद की घात 4 है।

→ एक घात वाले बहुपद को रैखिक बहुपद कहा जाता है।

→ दो घात वाले बहुपद को द्विघाती या द्विघात बहुपद कहा जाता है।

→ तीन घात वाले बहुपद को त्रिघाती बहुपद कहा जाता है।

→ एक शून्येतर अचर बहुपद की घात शून्य होती है अर्थात अचर बहुपद 0 को शून्य बहुपद कहा जाता है।

→ केवल एक पद वाले बहुपद को एकपदी (monomial), दो पदों वाले बहुपद को द्विपद (binomial) तथा तीन पदों वाले बहुपद को त्रिपद (trinomial) कहा जाता है।

→ भाग के किसी प्रश्न के लिए-
भाज्य = (भाजक × भागफल) + शेषफल

HBSE 9th Class Maths Notes Chapter 2 बहुपद

→ p(x) = 3x2 + x – 1 को (x + 1) से भाग देने पर जो शेषफल प्राप्त होता है, यह वही होता है जोकि बहुपद (x + 1) के शून्यक अर्थात -1 पर बहुपद p(x) का मान होता है।

→ शेषफल प्रमेय- मान लीजिए p(x) एक से अधिक या एक के बराबर घात वाला एक बहुपद है और मान लीजिए a कोई वास्तविक संख्या है। यदि p(x) को रैखिक बहुपद (x – a) से भाग दिया जाए तो शेषफल p(a) होता है।

→ गुणनखंड प्रमेय- यदि p(x) घात n ≥ 1 वाला एक बहुपद हो और कोई वास्तविक संख्या हो तो-
(i) x – a, p(x) का एक गुणनखंड होता है, यदि p(a) = 0 हो और (ii) p(a) = 0 होता है, यदि (x – a), p(x) का एक गुणनखंड हो ।

→ बीजीय सर्वसमिकाएँ-
(i) (x + y)2 = x2 + 2xy + y2
(ii) (x – y)2 = x2 – 2xy + y2
(iii) x2 – y2 = (x + y)(x – y)
(iv) (x + a)(x + b) = x2 + (a + b)x + ab
(v) (x + y + z)2 = x2 + y2 + z2 + 2xy + 2yz + 2zx
(vi) (x + y)3 = x3 + y3 + 3xy(x + y)
(vii) (x – y)3 = x3 – y3 – 3xy(x – y)
(viii) x + y + z3 – 3xyz = (x + y + z)(x2 + y2 + z2 – xy – yz – zx)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *