HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

Haryana State Board HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

Haryana Board 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 1.
निम्नलिखित परिमेय संख्याओं के बीच में पाँच परिमेय संख्याएँ लिखिए :
(i) – 1 और 0
(ii) – 2 और -1
(iii) \(\frac{-4}{5}\) और \(\frac{-2}{3}\)
(iv) –\(\frac{1}{2}\) और \(\frac{2}{3}\)
हल :
(i) हम जानते हैं कि
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 1

(ii) हम जानते हैं कि
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 2
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 3

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 2.
निम्नलिखित प्रतिरूपों में से प्रत्येक में चार और परिमेय संख्याएँ लिखिए :
(i) \(\frac{-3}{5}, \frac{-6}{10}, \frac{-9}{15}, \frac{-12}{20}, \ldots \ldots\)
(ii) \(\frac{-1}{4}, \frac{-2}{8}, \frac{-3}{12}, \ldots .\)
(iii) \(\frac{-1}{6}, \frac{2}{-12}, \frac{3}{-18}, \frac{4}{-24}, \ldots . .\)
(iv) \(\frac{-2}{3}, \frac{2}{-3}, \frac{4}{-6}, \frac{6}{-9}, \ldots \ldots\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 4
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 5

प्रश्न 3.
निम्नलिखित के समतुल्य चार परिमेय संख्याएँ लिखिए :
(i) \(\frac{-2}{7}\)
(ii) \(\frac{5}{-3}\)
(iii) \(\frac{4}{9}\)
हल :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 6

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 4.
एक संख्या रेखा खींचिए और उस पर निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को निरूपित कीजिए :
(i) \(\frac{3}{4}\)
(ii) \(\frac{-5}{8}\)
(iii) \(\frac{-7}{4}\)
(iv) \(\frac{7}{8}\)
हल :
(i) \(\frac{3}{4}\) को संख्या रेखा पर व्यक्त करने के लिए हम एक संख्या रेखा खींचते है। रेखा पर एक बिन्दु O लेते हैं जो शून्य को व्यक्त करता है। अब संख्या 3 को व्यक्त करने के लिए बिन्दु P अंकित करते हैं।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 7
रेखाखण्ड OP को 4 समान भागों (OA = AB = BC = CP) में विभाजित करते हैं। बिन्दु A, \(\frac{3}{4}\) भाग को निरूपित करता है।

(ii) \(\frac{-5}{8}\) को संख्या रेखा पर व्यक्त करने के लिए हम संख्या रेखा खींचते हैं जिस पर एक बिन्दु O लेते हैं जो शून्य को प्रदर्शित करता है। अब बिन्दु P लेंगे जो -5 को प्रदर्शित करता है, अब रेखाखण्ड OP को 8 भागों में बाँटते हैं, माना OA = AB = BC = CD = DE = EF = FG = GP । रचना से OA = \(\frac{1}{8}\) भाग है। इसलिए A, OP के \(\frac{-5}{8}\) भाग को प्रदर्शित करता है।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 8

(iii) \(\frac{-7}{4}\) को संख्या रेखा पर व्यक्त करने के लिए हम एक संख्या रेखा खींचते हैं जिस पर एक बिन्दु O लेते हैं जो शून्य को प्रदर्शित करता है। अब संख्या -7 को व्यक्त करने के लिए शून्य के बाईं ओर बिन्दु P अंकित करते हैं।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 9
अब रेखाखण्ड OP को चार बराबर भागों (OA = AB = BC = CP) में विभाजित करते हैं।
रचना से OA, OP का \(\frac{1}{4}\) भाग है।
∴ बिन्दु A परिमेय संख्या \(\frac{-7}{4}\) को व्यक्त करता है।

(iv) \(\frac{7}{8}\) को संख्या रेखा पर व्यक्त करने के लिए हम एक संख्या रेखा खींचते हैं जिस पर एक बिन्दु O लेते हैं जो शून्य को व्यक्त करता है। अब संख्या 7 को व्यक्त करने के लिए O के दाईं ओर बिन्दु P अंकित करते हैं।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 10
अब OP रेखाखण्ड को 8 समान भागों (OA = AB = BC = CD = DE = EF = FG = GP) में विभाजित करते हैं। रचना से OA, OP का \(\frac{1}{8}\) भाग है।
∴ बिन्दु A, OP के \(\frac{7}{8}\) भाग को व्यक्त करता है।

प्रश्न 5.
एक संख्या रेखा पर बिन्दु P, Q, R, S, T, U, A और B इस प्रकार हैं कि TR = RS = SU तथा AP = PQ = OB है। P, Q, R और S से निरूपित परिमेय संख्याओं को लिखिए।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 11
हल :
संख्या रेखा से स्पष्ट है
बिन्दु P, 2\(\frac{1}{3}\) को प्रदर्शित करता है = \(\frac{2 \times 3+1}{3}\)
= \(\frac{6+1}{3}=\frac{7}{3}\)

बिन्दु Q, 2\(\frac{2}{3}\) को व्यक्त करता है = \(\frac{2 \times 3+2}{3}\)
= \(=\frac{6+2}{3}=\frac{8}{3}\)

बिन्दु R, -1\(\frac{1}{3}\) को व्यक्त करता है = \(-\frac{1 \times 3+1}{3}\)
= \(-\frac{3+1}{3}=\frac{-4}{3}\)
और बिन्दु S, -1\(\frac{2}{3}\) को व्यक्त करता है।
\(-\frac{1 \times 3+2}{3}\)
= \(-\frac{3+2}{3}=\frac{-5}{3}\)

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में से कौन-से युग्म एक ही परिमेय संख्या को निरूपित करते हैं ?
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 12
हल :
(i) दी गई परिमेय संख्याओं को मानक रूप में व्यक्त करने पर,
\(\frac{-7}{21}=\frac{-7 \div 7}{21 \div 7}=\frac{-1}{3}\)
और \(\frac{3}{9}=\frac{3 \div 3}{9 \div 3}=\frac{1}{3}\)
दी गई परिमेय संख्याओं का मानक रूप समान नहीं है।
∴ \(\frac{-7}{21} \neq \frac{3}{9}\)

(ii) दी गई परिमेय संख्या को मानक रूप में व्यक्त करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 29

(iii) दी गई परिमेय संख्या को मानक रूप में व्यक्त करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 13

(v) दी गई परिमेय संख्याओं को मानक रूप में व्यक्त करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 14

(vi) दी गई परिमेय संख्याओं को मानक रूप में व्यक्त करने पर,
\(\frac{1}{3}\) = \(\frac{1}{3}\)
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 15

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 7.
निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को उनके सरलतम रूप में लिखिए :
(i) \(\frac{-8}{6}\)
(ii) \(\frac{25}{45}\)
(iii) \(\frac{-44}{72}\)
(iv) \(\frac{-8}{10}\)
हल :
(i) 8 और 6 का म. स. = 2
∴ \(\frac{-8}{6}\) के अंश व हर को 2 से भाग देने पर,
\(\frac{-8}{6}=\frac{(-8) \div 2}{6 \div 2}=\frac{-4}{3}\)
इसलिए \(\frac{-8}{6}\) का सरलतम रूप में है।

(ii) 25 और 45 का म. स. = 5
\(\frac{25}{45}\) के अंश व हर को 5 से भाग देने पर,
\(\frac{25}{45}=\frac{25 \div 5}{45 \div 5}=\frac{5}{9}\)
\(\frac{25}{45}\) का सरलतम रूप \(\frac{5}{9}\) है।

(iii) 44 और 72 का म.स. = 4
\(\frac{-44}{72}\) के अंश व हर को 4 से भाग देने पर,
\(\frac{-44}{72}=\frac{(-44) \div 4}{72 \div 4}=\frac{-11}{18}\)
\(\frac{-44}{72}\) का सरलतम रूप \(\frac{-11}{18}\) है।

(iv) 8 और 10 का म.स. = 2
\(\frac{-8}{10}\) को 2 से भाग देने पर
\(\frac{-8}{10}=\frac{(-8) \div 2}{10 \div 2}=\frac{-4}{5}\)
\(\frac{-8}{10}\) का सरलतम रूप \(\frac{-4}{5}\) है।

प्रश्न 8.
संकेतों >, < और = में से सही संकेत चुन कर रिक्त स्थानों को भरिए :
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 16
हल :
(i) हम जानते हैं कि ऋणात्मक परिमेय संख्या, धनात्मक परिमेय संख्या से छोटी होती है।
∴ \(\frac{-5}{7}\) < \(\frac{2}{3}\)

(ii) दी गई परिमेय संख्याओं का हर 5 व 7 है और उनका म.स. 35 है।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 17

(iii) प्रत्येक परिमेय संख्याओं को धनात्मक हर के रूप में लिखने पर स्पष्ट है \(\frac{-7}{8}\) हर का धनात्मक, \(\frac{14}{-16}\) का हर ऋणात्मक है। इसको भी धनात्मक रूप में व्यक्त करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 18

(iv) परिमेय संख्याओं का धनात्मक हर 5 व 4 है।
उनका ल.स. = 20 होगा। प्रत्येक परिमेय को सर्वनिष्ठ 20 के हर में व्यक्त करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 19
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 20

(v) प्रत्येक परिमेय संख्या के हर को धनात्मक रूप में व्यक्त करने पर,
\(\frac{1}{-3}=\frac{1 \times(-1)}{(-3) \times(-1)}=\frac{-1}{3}\)
और \(\frac{-1}{4}\) का हर धनात्मक है।
अब 3 व 4 का ल.स. 12 है।
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 21

(vi) दी गई ऋणात्मक परिमेय संख्या के हर को धनात्मक हर में व्यक्त करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 22

(vii) हम जानते हैं कि प्रत्येक परिमेय संख्या शून्य से छोटी होती है।
0 > \(\frac{-7}{6}\)

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 9.
निम्नलिखित में प्रत्येक में से कौन-सी संख्या बड़ी है ?
(i) \(\frac{2}{3}\), \(\frac{5}{2}\)
(ii) \(\frac{-5}{6}\), \(\frac{-4}{3}\)
(iii) \(\frac{-3}{4}\), \(\frac{2}{-3}\)
(iv) \(\frac{-1}{4}\), \(\frac{1}{4}\)
(v) -3\(\frac{2}{7}\), -3\(\frac{4}{5}\)
हल :
(i) 3 और 2 का ल.स. = 6
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 23

(iii) पहले परिमेय संख्याओं को धनात्मक हर में बदलने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 24

(iv) प्रत्येक ऋणात्मक परिमेय संख्या, प्रत्येक धनात्मक परिमेय संख्या से छोटी होती है।
∴ \(\frac{-1}{4}\) < \(\frac{1}{4}\)

(v) 7 और 5 का ल.स. = 35
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 25

HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1

प्रश्न 10.
निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को आरोही क्रम में लिखिए :
(i) \(\frac{-3}{5}, \frac{-2}{5}, \frac{-1}{5}\)
(ii) \(\frac{1}{3}, \frac{-2}{9}, \frac{-4}{3}\)
(iii) \(\frac{-3}{7}, \frac{-3}{2}, \frac{-3}{4}\)
हल :
(i) दी गई परिमेय संख्याओं का प्रत्येक हर धनात्मक और सर्वनिष्ठ है।
आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 26

(ii) दी गई परिमेय संख्याओं के हर धनात्मक हैं।
3, 9 और 3 का ल.स. = 9
दी गई परिमेय संख्याओं के हर को 9 लिखने पर,
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 27

(iii) दी गई परिमेय संख्याओं के अंश धनात्मक हैं। हर 7, 2,4 हैं। उनका ल.स. = 28 है।
संख्याओं को सर्वनिष्ठ हर 28 के साथ लिखने पर,
\(\frac{-3}{7}=\frac{-3 \times 4}{7 \times 4}=\frac{-12}{28}\)
HBSE 7th Class Maths Solutions Chapter 9 परिमेय संख्याएँ Ex 9.1 28

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *